हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दिल्ली से भुंतर उड़ान भरेगा ATR 42, घंडल वैली ब्रिज के नीचे भूस्खलन, पढ़ें बड़ी खबरें - HIMACHAL PRADESH CONGRESS

भुंतर हवाई अड्डे पर जल्द एटीआर 42 विमान (Air trial of ATR 42 aircraft) उड़ान भरेगा. मंडी जिले में भी बारिश के (rain in mandi) चलते चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे 7 मील व 9 मील के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के बाद बंद हो (Chandigarh Manali National Highway closed) गया है. राजधानी शिमला को लोअर हिमाचल से जोड़ने वाले घंडल वैली ब्रिज (Ghandal Valley bridge shimla) के नीचे हुए भूस्खलन पर हाईकोर्ट ने संज्ञान (Cognizance of Himachal High Court on landslide) लिया है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 6, 2022, 10:59 AM IST

दिल्ली से भुंतर उड़ान भरेगा ATR 42, जल्द किया जाएगा ट्रायल

भुंतर हवाई अड्डे पर जल्द एटीआर 42 विमान (Air trial of ATR 42 aircraft) उड़ान भरेगा. इसका जल्द दिल्ली से भुंतर हवाई अड्डे (Bhuntar Airport in himachal ) के लिए ट्रायल किया जाएगा.

चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर भूस्खलन, वाहनों की लगी लंबी कतारें

मंडी जिले में भी बारिश के (rain in mandi) चलते चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे 7 मील व 9 मील के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के बाद बंद हो (Chandigarh Manali National Highway closed) गया है.वहीं, वाया कटौला वैकल्पिक मार्ग भी टिहरी के पास पहाड़ी से पेड़ (Trees fell in Mandi)और मलबा गिरने के चलते बाधित हो गया.

घंडल वैली ब्रिज के नीचे भूस्खलन, हाईकोर्ट ने सरकार से तलब की रिपोर्ट

राजधानी शिमला को लोअर हिमाचल से जोड़ने वाले घंडल वैली ब्रिज (Ghandal Valley bridge shimla) के नीचे हुए भूस्खलन पर हाईकोर्ट ने संज्ञान (Cognizance of Himachal High Court on landslide) लिया है. उल्लेखनीय है कि नेशनल हाईवे-205 (National Highway 205) पर घणाहट्टी के पास घंडल में बने वैली ब्रिज के नीचे हुए भूस्खलन से सड़क मार्ग को खतरा पैदा हो गया है.

Weather Update of Himachal: हिमाचल में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर

देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून (Monsoon in india) अपनी दस्कत दे चुका है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई, जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की (Himachal Weather Update) बात की जाए तो प्रदेश में 7 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. जिसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल ने 75 सालों में हासिल की कई उपलब्धियां, मेहनतकश लोगों को जाता है श्रेय: सीएम जयराम ठाकुर

झंडूता विधानसभा क्षेत्र में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष समारोह के अवसर पर (PRAGATISHEEL HIMACHAL STHAPNA KE 75 VARSH) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 1948 में अपने गठन के बाद राज्य ने अनेक मील के पत्थर स्थापित किए हैं, जिसका श्रेय यहां के मेहनतकश लोगों को जाता है.

हिमाचल रोजगार संघर्ष यात्रा में युवाओं से होगा सीधा संवाद, कांग्रेस नहीं करेगी झूठा वादा: विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल कांग्रेस (HIMACHAL PRADESH CONGRESS) द्वारा चलाई जा रही हिमाचल रोजगार संघर्ष यात्रा शुक्रवार देर शाम पांवटा साहिब पहुंची. इस दौरान विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश की जयराम सरकार पर खूब जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये यात्रा प्रदेश के युवाओं से सीधा संवाद करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा सरकार की तरह कोई भी झूठा वादा युवाओं के साथ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है क्योंकि प्रदेश का युवा ही सरकार से परेशान हो गया है.

भाजपा ने बागवानों के आंदोलन को बताया फ्लॉप, कहा: CM के साथ बैठक में लेना चाहिए था भाग

भाजपा ने आज हुए बागवानों के प्रदर्शन को फ्लॉप करारा (BJP on Apple Growers Protest) दिया. आज शिमला में एक प्रेस वार्ता के दौरान हिमाचल सहकारी बैंक के अध्यक्ष खुशीराम बालनाटा ने कहा कि आज का धरना प्रदर्शन केवल राजनीति से (Apple Growers Protest in Shimla) प्रेरित था और इस प्रदर्शन से केवल जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया है. जबकि भाजपा सरकार ने बागवानों के लिए कई काम किए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

शे की लत में चोरी से भी नहीं गुरेज, किसी ने मां के गहने चुराए तो किसी ने पड़ोसी के घर में लगाई सेंध

प्रदेश के युवाओं में (Drug addiction in Himachal) नशे का चलन इतना बढ़ गया है की नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए अब युवा चोरी करने पर उतर आए हैं. आलम ये है की अब युवा अपने या पड़ोसी से घरों में चोरी करने से भी नहीं कतरा रहे हैं. पुलिस के बार-बार जागरूक करने के बाद भी युवा नशे के इस जाल में फंसते जा रहे हैं. पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चे यदि नशे की गिरफ्त में तो उन्हें नशा मुक्ति केंद्रों में जरूर ले जाएं. वहीं, आसपास अगर कोई नशे का कारोबार करत है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.

HRTC Pensioners Protest: 8 अगस्त को मंडी में गरजेंगे HRTC पेंशनर, FIR निरस्त करने की मांग

बीते दिनों शिमला में प्रदर्शन के दौरान एचआरटीसी पेंशनरों पर हुई एफआईआर को लेकर एचआरटीसी पेंशनर कल्याण संगठन भड़क (FIR Lodged Against HRTC Pensioners) गया है. मंडी में पेंशनरों की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 8 अगस्त को मंडी में संगठन द्वारा सरकार के खिलाफ रैली निकाली जाएगी.

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर पट्टा मोड़ के पास फिर भूस्खलन, सोलन में गिरा पेड़, 3 ट्रेनें लेट

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर (kalka shimla railway track) पिछले कुछ दिनों से लगातार भूस्खलन की घटना सामने आ रही हैं. शुक्रवार को भी ट्रैक पर सोलन में पट्टा मोड़ पर भूस्खलन और एक पेड़ गिरने से ट्रैक बंद हो (Landslide On Kalka Shimla Railway Track) गया और तीन ट्रेनें लेट हो गईं. पढ़ें पूरी खबर...

ABOUT THE AUTHOR

...view details