हिमाचल में कोरोना का आघात, हमीरपुर में पुलिस भर्ती प्रक्रिया स्थगित
हिमाचल में एक बार फिर कोरोना आघात कर (corona cases in Himachal) चुका है. ऐसे में सरकार ने अब बंदिशें भी बढ़ा (corona restrictions in himachal) दीं हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण हमीरपुर जिले में चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया को भी रोक (Police recruitment process postponed in Hamirpur) दिया गया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए भर्ती को स्थगित किया गया है.
Snowfall in Himachal Pradesh: हिमाचल में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 558 सड़कें अवरुद्ध
हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिन से जमकर बर्फबारी हो रही है, जिससे कई क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, भारी बर्फबारी के चलते सड़कें बंद होने के साथ-साथ (Snowfall in Himachal Pradesh) कई क्षेत्रों में अभी भी बिजली गुल है. प्रदेश में रविवार को 558 सड़कों पर यातायात पूरी तरह से ठप रहा. सबसे ज्यादा सड़कें शिमला और लाहौल स्पीति में बंद हैं. इसके अलावा बर्फबारी के चलते कई क्षेत्रों में ब्लैक आउट हो गया है. प्रदेश में 1757 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं, जिससे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है.
हिमाचल में फिर बढ़ रहा कोरोना, 15 जनवरी तक सीएम के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित
हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामले सरकार के लिए चिंता का (corona cases in Himachal) विषय बन गए है. कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाना सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में सरकार ने सावधानी बरतते हुए पहले ही प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया है. वहीं, अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी 15 जनवरी तक अपने सभी सावर्जनिक कार्यक्रमों को (CM Jairam All programs postponed) स्थगित कर दिया है.
Weather Update of Himachal: उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, जानें हिमाचल का हाल
हिमाचल प्रदेश (weather update of himachal) में आज बारिश और बर्फबारी (snowfall in shimla) के आसार हैं. ऐसे में लोगों की मुश्किलें फिलहाल कम नहीं होंगी. हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी से शिमला सहित कई जिलों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी से 350 सड़कों पर वाहनों (road closed in hp) के पहिए थम गए हैं, जबकि 680 विद्युत ट्रांसफार्मर ठप होने से लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है.
Police Recruitment in UNA: पुलिस भर्ती रैली पर गिरी कोविड-19 की गाज, स्थगित किया ग्राउंड टेस्ट
जिला मुख्यालय के नजदीक पुलिस लाइन के ग्राउंड में चल रही पुलिस भर्ती रैली को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. प्रदेश में बढ़ रहे (Police Recruitment in UNA) कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा भीड़ इकट्ठा न होने देने के आदेशों के चलते भर्ती रैली कमेटी द्वारा यह फैसला लिया गया है. वहीं, भविष्य में जब भी शारीरिक दक्षता परीक्षा का पुनः आयोजन किया जाएगा, तो अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजकर सूचित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Snowfall In Mandi: यहां बर्फबारी होने पर आज भी उत्सव मनाते हैं लोग