हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @11 AM - PM Modi address on natural farming

हिमाचल के शीतकालीन स्कूलों (Himachal winter school) में पहली-दूसरी, चौथी और छठी व सातवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी. हौल स्पीति में शाम के समय अचानक बर्फीला तूफान चल पड़ा. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही भी काफी प्रभावित हुई. कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में पुलिस की टीम ने नेपाल से चरस लेकर आ रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 17, 2021, 11:02 AM IST

हिमाचल के शीतकालीन स्कूलों में आज से शुरू होंगी नॉन बोर्ड कक्षाओं की असेसमेंट परीक्षाएं, तैयारियां पूरी

हिमाचल के शीतकालीन स्कूलों (Himachal winter school) में पहली-दूसरी, चौथी और छठी व सातवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी. इन कक्षाओं में विद्यार्थी फेल नहीं होंगे. असेसमेंट परीक्षा (non board exam essessment examination) में प्राप्त अंकों के आधार पर वार्षिक ग्रेडिंग तैयार की जाएगी. सभी केंद्रों में सुबह सवा दस बजे से परीक्षा शुरू होगी. विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे.

VIDEO: लाहौल-स्पीति के सिस्सू गांव में बर्फीला तूफान

लाहौल स्पीति में शाम के समय अचानक बर्फीला तूफान चल पड़ा. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही भी काफी प्रभावित हुई. वहीं, लाहौल स्पीति पुलिस के जवानों ने मुस्तैदी के साथ सभी पर्यटक वाहनों को अटल टनल के माध्यम से सुरक्षित मनाली की ओर भेज दिया. एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि दोपहर बाद अटल टनल होकर गुजरने वाले वाहनों को नार्थ पोर्टल के समीप (Snow storm in Sisu) बर्फीले तूफान से सामना करना पड़ा.

एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी में प्राकृतिक खेती विषय की हो सकती है शुरुआत: CM जयराम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राकृतिक खेती पर केंद्रित कार्यक्रम (PM Modi address on natural farming) को वर्चुअल माध्यम से देश के किसानों को संबोधित (PM Modi address farmers) किया. पीएम मोदी के संबोधन को सुनने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल देश में पहला राज्य है जहां प्राकृतिक खेती को सरकार की ओर से बढ़ावा और समर्थन दिया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी में प्राकृतिक खेती विषय शुरू हो सकता है.

दस पहाड़ी राज्यों को पछाड़ कर हिमाचल प्रदेश ने CCTNS लागू करने में प्रथम स्थान हासिल किया, सीएम जयराम ने दी बधाई

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सीसीटीएनएस (himachal top in cctns ranking) के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश पुलिस के शानदार प्रदर्शन (cm jairam congratulates hp police) से इस तकनीक का दैनिक कार्यों में और अधिक कुशलता से प्रयोग करने के लिए पुलिस का मनोबल बढ़ेगा. बता दें कि अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम के कार्यान्वयन में दस पहाड़ी राज्यों में हिमाचल पहले स्थान पर है.

पाकिस्तान के PM की पोस्ट: MLA विक्रमादित्य सिंह का कमेंट, स्कर्दू POK का हिस्सा और जल्द मातृभूमि में वापस आएगा

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने वीरवार को स्कर्दू इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Skardu International Airport) और जगलोत-स्कर्दू रणनीतिक सड़क (Jaglot-Skardu strategic road) का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन को लेकर इमरान खान ने अपने ऑफिशियल पेज पर पोस्ट डाली. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) की पोस्ट पर कमेंट किया.

दिव्यांग को परीक्षा में बैठने से रोका, उमंग फाउंडेशन जाएगा हाईकोर्ट

हिमाचल प्रदेश राज्य दिव्यांगता सलाहकार बोर्ड के विशेषज्ञ सदस्य और उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रोफेसर अजय श्रीवास्तव ने कहा है कि गुरुवार को पंथाघाटी स्थित केंद्र में सी-टेट परीक्षा में बैठने से एक दृष्टिबाधित युवा रविकांत को गैर कानूनी ढंग से रोक दिया गया. पंथाघाटी स्थित परीक्षा केंद्र में उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. परीक्षा केंद्र ने सीबीएसई के स्पष्ट दिशा- निर्देशों को मानने से भी इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वह इसके खिलाफ हाईकोर्ट में (Umang Foundation will go to HC)याचिका दायर करेंगे.

Charas smuggler arrested in Kullu: नेपाल से कुल्लू लाई जा रही थी चरस, पुलिस ने बजौरा में पकड़ा तस्कर

कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में पुलिस की टीम ने नेपाल से चरस लेकर आ रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम बजौरा में नाकाबंदी कर रही थी. उसी जो दौरान एक प्राइवेट बस जो मंडी से कुल्लू को आ रही थी. उसे जांच के लिए रोका गया. बस में पुलिस को देख नेपाली मूल का एक व्यक्ति घबरा गया. पुलिस ने जब उसकी तलाश ली तो उसके कब्जे से 2 किलो 14 ग्राम चरस (2 kg 14 grams of charas recovered in Kullu) बरामद हुई है.

First Hydro Engineering College of India: देश के पहले हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ

देश के पहले हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का शुभारंभ (Bilaspur Hydro Engineering College) बिलासपुर के बन्दलाधार में हो गया. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित शुभारंभ समारोह (Hydro Engineering College Bilaspur inauguration) में कॉलेज के अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के अलावा बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद बंदला की कठिन पहाड़ी पर हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का कार्य युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है.

सपरून चौक पर बनेगा स्लिप रोड, प्रशासन और एनएचएआई ने तैयार की डीपीआर

कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 की सपरून चौक (Sliproad built at saproon Chowk) पर जल्द ही एक और स्लिप रोड बनाया जाएगा. इसके लिए प्रशासन और एनएचएआई ने डीपीआर तैयार की है. बता दें इस स्लिप रोड के बनने से शहर के लोगों को काफी (saproon Chowk of solan) सुविधा मिलने वाली है.

Bank Workers Protest In Una: ऊना में निजीकरण के खिलाफ बैंककर्मियों का प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरोध में (bank workers strike against privatisation) यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (united forum of bank Himachal) द्वारा हड़ताल का आह्वान किया गया है. इसी कड़ी में जिला ऊना में सरकारी बैंकों के कर्मचारियों (bank workers protest in una) ने निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में (strike against privatisation in una) जमकर रोष प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details