हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

शिमला में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के कारगिल युद्ध पर दिए बयान को भाजपा ने शहीदों का अपमान करार दिया है. राजधानी शिमला में नगर व आसपास के उप-नगरों में विजय दशमी के दिन रावण पुतला दहन कार्यक्रम आयोजन से पूर्व स्थानीय प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news

By

Published : Oct 12, 2021, 10:59 AM IST

महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य, मोमबत्ती बनाने का दिया जा रहा प्रशिक्षण

ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के इरादे से यूको ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान भी अनेक कार्यक्रम चला रहा है. साथ-साथ बैंकिंग व्यवस्था की भी जानकारी दे रहा है, ताकि महिलाएं घर-द्वार पर ही स्वावलंबी बन सके.

सूने घर में चोरों ने लगाई सेंध, नकदी समेत जेवरात पर किया हाथ साफ

शिमला में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. भीष्म देव जस्टा, निवासी देव भवन लोवर जाखू ने सदर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़ित ने बताया कि चोरों ने घर से डायमंड सेट, सोने-चांदी के जेवरात समेत 18 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ किया है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

हिमाचल में जीत का सिलसिला रहेगा जारी, उपचुनाव में चारों सीटों पार्टी को मिलेगी जीत: CM जयराम

उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रदेश में चुनावी गतिविधियां तेज होती जा रही है. प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. सीएम जयराम ने अर्की उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रतन सिंह पाल (BJP candidate Rattan Singh Pal) के समर्थन में दालड़ाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

SHIMLA: प्रतिभा सिंह के बयान को BJP ने बताया शहीदों का अपमान

मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के कारगिल युद्ध पर दिए बयान को भाजपा ने शहीदों का अपमान करार दिया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने कहा कि हिमाचल वीर भूमि है और सैनिकों की भूमि है भाजपा इनका अपमान सहन नहीं करेगी.

शिमला: विजयदशमी पर रावण दहन के लिए लेनी होगी प्रशासन से अनुमति, डीसी ने दिए निर्देश

राजधानी शिमला में नगर व आसपास के उप-नगरों में विजय दशमी के दिन रावण पुतला दहन कार्यक्रम आयोजन से पूर्व स्थानीय प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य है. उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने सोमवार को विजय दशमी कार्यक्रम के आयोजन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश जारी किए.

हिमाचली युवाओं के खून में घुल रहा नशे का जहर, हाईकोर्ट भी स्कूल छात्रों द्वारा नशे के सेवन पर जता चुका है चिंता

हिमाचल के उज्ज्वल भविष्य के 'सितारे' नशे की गर्त में डूबते जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) के चिंता जताने और पुलिस के सक्रिय अभियान के बावजूद प्रदेश के युवा इस जहर के चंगुल में फंस रहे हैं. नशामुक्त हिमाचल के लिए हाईकोर्ट ने दिए हैं कई सुझाव अदालत ने कहा कि स्कूली पाठ्यक्रम में जागरूकता अभियान के तहत नशे के दुष्परिणामों पर पाठ होने चाहिए.

भारतीय संस्कृति में महिलाओें का उच्च स्थान: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर स्कूल के कार्यक्रम में शामिल हुए. राज्यपाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं का उच्च स्थान है.

हिमाचल में असरदार साबित हो रही टेली-परामर्श सेवाएं, 86 हजार से ज्यादा मरीजों को मिला लाभ

पहाड़ी राज्य हिमाचल में टेली-परामर्श सेवाएं प्रभावी साबित हो रही हैं. टेली-परामर्श सेवाओं के कारण बड़े अस्पतालों में मरीजों की भीड़ कम हुई और कोविड संक्रमण का खतरा भी कम हुआ. इसके अतिरिक्त लोग अब अपने घर या घर के नजदीक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों से रोग संबंधी परामर्श ले रहे हैं, जिससे समय और पैसे की बचत हो रही है.

MANDI: बलद्वाड़ा के चौक स्कूल में 7 स्कूली छात्र कोरोना संक्रमित

मंडी जिले की बलद्वाड़ा तहसील के तहत आने वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौक के 7 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह सभी बच्चे 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं. सभी बच्चों की हालत सामान्य है और सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है.

सुरेश कश्यप बोले- बीजेपी का 'फौजी' फर्ज से पीछे नहीं हटता, प्रतिभा सिंह का सेना पर बयान निंदनीय

हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव (by-elections in Himachal Pradesh) की तारीख नजदीक आते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह (Congress candidate from Mandi parliamentary constituency Pratibha Singh) द्वारा कारगिल युद्ध पर दिए गए बयान पर एक बार फिर से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने प्रतिभा सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने सेना का अपमान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details