हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत देश कई राजनीतिक हस्तियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई दी है. लाहौल-स्पीति में दूसरे चरण में 16 पंचायतों के 80 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

TOP NEWS
TOP NEWS

By

Published : Oct 1, 2021, 11:00 AM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जन्मदिन: सीएम जयराम समेत कई बड़े नेताओं ने दी बधाई

आज देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जन्मदिन है. रामनाथ कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को कानपुर देहात के गांव परौख में हुआ था. राष्ट्रपति बनने से पहले रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल थे. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत देश कई राजनीतिक हस्तियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई दी है.

Panchayat Election: लाहौल-स्पीति में दूसरे चरण का मतदान, 80 पोलिंग बूथ पर डाले जा रहे वोट

लाहौल-स्पीति में दूसरे चरण में 16 पंचायतों के 80 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए मतों की गिनती 1 अक्टूबर को ही की जाएगी, जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के मतों की गिनती 4 अक्टूबर को ब्लॉक मुख्यालय पर सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी. पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की यह पूरी प्रक्रिया 6 अक्टूबर को संपन्न होगी.

स्क्रब टाइफस का कहर! IGMC में दो संक्रमितों की मौत

हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टाइफस से दो संक्रमितों की मौत हो गई है. हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी की अगर बात की जाए तो इस साल अब तक 90 से अधिक मरीज स्क्रब टाइफस से ग्रसित होकर पहुंचे हैं. रोजाना आ रहे स्क्रब के मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के साथ इसे भी सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं ताकि इन जानलेवा बीमारी से बचा जा सके.

महंगाई की मार! नेचुरल गैस की कीमतों में इजाफा...जानिए अब कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार को प्राकृतिक गैस की कीमतों में 62 फीसदी का इजाफा करने का फैसला किया है. देश के हर राज्य में लाखों रसोई गैस कनेक्शन हैं. रसोई गैस की कीमत में अत्यधिक वृद्धि ने हर घर के बजट को प्रभावित किया है. रसोई गैस की कीमत में आई उछाल से आम आदमी घर चलाने के लिए अपने खर्चों में कटौती कर रही है.

धवाला की पार्टी को नसीहत: बागियों से हो सकता है नुकसान, सबसे बात करके ही फाइनल करें टिकट

भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक रमेश धवाला ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आग्रह किया कि उपचुनावों के टिकट फाइनल करने से पहले उन सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया जाए जो चुनाव लड़ना चाहते हैं, ताकि भाजपा कोई भी बागी चुनाव निर्दलीय के रूप में खड़ा न हो. साथ ही उन्होंने संगठन को नसीहत भी दी कि ऐसे व्यक्ति को ही उम्मीदवार के रूप में आगे किया जाए जिसकी जनता में अच्छी छवि हो.

उपचुनाव: होली लॉज में लगने लगा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमावड़ा, कौल सिंह सहित कई नेता पहुंचे

हिमाचल में होने वाले उप चुनावों के लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंडी संसदीय सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. ऐसे में समर्थंकों और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगने लगा है. वहीं, गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर (Senior Congress leader Kaul Singh Thakur) होली लॉज पहुंचे और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह, विधायक विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात की. इस दौरान मंडी संसदीय सीट को लेकर विस्तार चर्चा हुई. इसके साथ ही विधायक राजेंद्र राणा और मोहन लाल ब्राक्टा ने भी प्रतिभा सिंह से मुलाकात की.

नॉन हिमाचली लोगों को लीज पर जमीन देने का मामला, HC का सीएस और प्रिंसिपल सेक्रेटरी रेवेन्यू को नोटिस

हिमाचल से बाहर के लोगों को धड़ाधड़ लीज पर जमीन देने के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मुख्य सचिव और प्रधान सचिव राजस्व को नोटिस जारी किया है. मुख्‍य कार्यवाहक न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति रवि मलिमथ और न्‍यायमूर्ति ज्‍योत्‍सना रिवाल दुआ की बेंच ने जिला कांगड़ा के राकेश कुमार की ओर से मुख्‍य न्‍यायाधीश को लिखी चिट्ठी को जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किए हैं.

छोटा राज्य होने के बावजूद प्रति व्यक्ति आय में हिमाचल देश के टॉप राज्यों में शुमार

छोटा राज्य होने के बावजूद प्रति व्यक्ति आय में हिमाचल देश के टॉप राज्यों में शुमार है. प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित उद्योग भी प्रति व्यक्ति आय की बढ़ोतरी में अहम भूमिका निभाते हैं. प्रदेश की 60 प्रतिशत जनसंख्या कृषि, बागवानी, पशुधन, वानिकी, मत्स्य पालन पर निर्भर करती है. वहीं, आर्थिक विशेषज्ञों की राय मानें तो हिमाचल की प्रति व्यक्ति आय कुछ इन फ्लेटिड भी है.

उपचुनाव को लेकर DC ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक, दिए ये निर्देश

हिमाचल में उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने शिमला में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बीठक की. आदित्य नेगी ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को उपचुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक रहेगा ताकि जिला में निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रणाली लागू हो सके.

कच्ची घाटी हादसा: पीड़ित परिवारों से शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की मुलाकात

शिमला की कच्ची घाटी में 7 मंजिला इमारत धराशायी हो गई. हादसे के बाद शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवारों को फौरी राहत देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, नगर निगम को इसकी जांच करने के भी निर्देश जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details