हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @11 AM - आज की सुर्खियां

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक होंगे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश. प्रदेश में अभी उपचुनावों की तारीखों का एलान नहीं हुआ, लेकिन मंडी सीट को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर अब कुलदीप राठौर पर सवाल पूर्व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पंडित सुखराम ने उठाया. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

TOP NEWS
TOP NEWS

By

Published : Sep 18, 2021, 10:59 AM IST

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक होंगे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक (Chief Justice of Madhya Pradesh High Court Mohammad Rafiq) हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे. इसके साथ ही हिमाचल हाईकोर्ट के दो न्यायाधीशों के तबादले की अनुशंसा भी सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने की है. इनमें न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर को इलाहाबाद हाईकोर्ट और न्यायाधीश अनूप चिटकारा को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने की सिफारिश की गई है.

मंडी सीट पर कांग्रेस में खींचतान: सुखराम बोले- मेरा पोता आश्रय दावेदार, हाईकमान से करूंगा बात

प्रदेश में अभी उपचुनावों की तारीखों का एलान नहीं हुआ, लेकिन मंडी सीट को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर अब कुलदीप राठौर पर सवाल पूर्व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पंडित सुखराम ने उठाया. सुखराम ने दिल्ली से एक बयान जारी कर कहा कि राठौर प्रतिभा सिंह के नाम को तय बता रहे हैं, मेरा पोता आश्रय प्रबल दावेदार है. इसको लेकर हाईकमान से मिलकर अपनी बात रखूंगा. टिकट प्रदेश कांग्रेस नहीं हाईकमान तय करता है.

रामपुर-किन्नौर मार्ग बहाल होने से राहत, NH-5 पर वाहनों की आवाजाही शुरू

रामपुर-किन्नौर राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है. शुक्रवार देर रात लोक निर्माण विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-5 को बहाल कर दिया. यातायात अवरुद्ध होने से यहां लोगों को खासकर बागवानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. मार्ग बंद होने की वजह से बागवान अपना सेब मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे थे.

राजभवन में राष्ट्रपति के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, इन्होंने किया स्वागत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान में राजभवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज का आयोजन किया गया.राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी और देश की प्रथम महिला सविता कोविंद, उनकी सुपुत्री कुमारी स्वाति भी उपस्थित थीं. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि मलिमथ ने राष्ट्रपति का राजभवन पहुंचने पर स्वागत किया.


हर साल 8 लाख मीट्रिक टन सेब पैदा करते हैं हिमाचल के बागवान, अडानी की खरीद केवल 20 हजार मीट्रिक टन

हिमाचल प्रदेश के बागवान हर साल 8 लाख मीट्रिक टन सेब का उत्पादन करते हैं. बागवानों का कहना है कि बड़े कॉर्पोरेट समूह में केवल अडानी ही काम कर रहा है. प्रदेश में अन्य समूह भी आएंगे तो इससे बागवानों को लाभ मिलेगा. क्रेट में सेब बेचने से बागवानों को ग्रेडिंग और पैकिंग का 250 रुपये प्रति पेटी का खर्च बच रहा है. अडानी समूह हर साल करीब 20 हजार मीट्रिक टन सेब खरीदता है. वहीं, अडानी एग्रो फ्रेश के टर्मिनल मैनेजर मनजीत शीलू कहते हैं कि इस साल 74 रुपये प्रति किलो के दाम से बागवानों के सेब खरीदे जा रहे हैं.

कोविड के कारण विकासात्मक यात्रा को प्रदर्शित नहीं किया जा सका: CM जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 50 वर्षों की विकासात्मक यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख विभागों ने 51 ने कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह संभव नहीं हो पाया. अब विकासात्मक यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा आयोजित करने की योजना बनाई गई है.

फूड सेफ्टी विभाग की शहर में दबिश, सफाई न रखने पर 5 दुकानदारों के काटे चालान

हाेटलाें और ढाबाें में सफाई व्यवस्था काे लेकर फूड सेफ्टी विभाग अलर्ट हाे गया है. शुक्रवार काे फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने शहर के संजाैली और ढली एरिया में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सफाई व्यवस्था और कोविड नियमों की पालन नहीं करने वाले पांच दुकानदारों के फूड सेफ्टी विभाग के इंस्पेक्टर ने चालान काटे. वहीं, इस दौरान इंस्पेक्टर ने कई दुकानदारों को वार्निंग भी दी.

हिमाचल के इतिहास से युवा पीढ़ी को अवगत कराना जरूरी: अनुराग ठाकुर

हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती अवसर पर विधानसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के 50 वर्षों के इतिहास से छात्रों और भविष्य की पीढ़ी को अवगत करवाना जरूरी है. इसके लिए उन्होंने दूरदर्शन को एक डॉक्यूमेंट्री तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट्री इस प्रकार से तैयार होनी चाहिए कि बच्चों को हिमाचल की पूरी जानकारी मिल सके. वहीं, अनुराग ठाकुर ने विधानसभा की लाइब्रेरी जनता के के लिए खोलने की मांग की.

शोध हिमाचल प्रदेश अभियान: स्वतंत्रता सेनानियों के घरों में जाकर शोधार्थी करेंगे रिसर्च

शोधार्थियों के लिए 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रिसर्च स्कॉलर इंटर्नशिप प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है. यह जानकारी प्रान्त संयोजक एबीवीपी सुयश पवार ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि शोधार्थी पूरे प्रदेश में स्वतंत्रता सेनानियों के घरों में जाकर उनकी जानकारी प्राप्त करेंगे. इस शोध में लगभग 75 शोधार्थी भाग लेंगे.

राष्ट्रपति की बेटी ने की रिज व मॉल रोड की सैर, परिवार के सदस्यों ने जमकर की शॉपिंग

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 दिन के शिमला प्रवास पर हैं. राष्ट्रपति का परिवार भी उनके साथ शिमला पहुंचा है. राष्ट्रपति की बेटी और परिवार के सदस्यों ने मॉल रोड, रिज और लक्कड़ बाजार की सैर की. इस दौरान राष्ट्रपति की बेटी रिज मैदान पर परिवार संग खूब फोटो खिंचवाती नजर आईं. मॉल रोड पर राष्ट्रपति की बेटी ने हिमाचल एम्पोरियम से कुल्लू शॉल, सदरी और अन्य सामान की खूब खरीददारी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details