कांग्रेस को झटका, पंचायत प्रधान और कई वार्ड सदस्यों ने थामा बीजेपी का दामन
विधानसभा चुनाव से पहले पांवटा साहिब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के समक्ष बेहराल पंचायत प्रधान अंजना, वार्ड सदस्य शारदा देवी, सीमा देवी रिंकू राम, श्री राम बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
कोरोना मामले कम होने पर खुलेंगे स्कूल, सरकार जल्द करेगी समीक्षा
हिमाचल में कोरोना मामलों का ग्राफ कम होने पर स्कूलों को खोला जाएगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जल्द सीएम जयराम ठाकुर के साथ इसको लेकर समीक्षा की जाएगी. उसके बाद यह फैसला लिया जाएगा कि स्कूलों को अभी खोला जाना उचित है या नहीं.
शिमला में बल्क वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट को मिली फॉरेस्ट क्लीयरेंस, इतने वार्डों को मिलेगा 24 घंटे पानी
शिमला के लिए बल्क जलापूर्ति योजना को भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई. इसके मिलने के बाद शहर के पांच वार्डों को इस साल के अंत तक 24 घंटे पानी मिलने लगेगा.
बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालु अब मोबाइल से एक क्लिक पर चढ़ा सकेंगे चढ़ावा
बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए डिजिटल चढ़ावे की सुविधा शुरू की गई है, जिसमें श्रद्धालु न केवल डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से चढ़ावा चढ़ा सकेंगे बल्कि मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी यूपीआई के माध्यम से दान कर सकेंगे.
बिलासपुर में फूड सेफ्टी विभाग ने तेल, बिस्किट और बड़ियों के लिए सैंपल, मिठाई दुकानों पर रोज होगी चेकिंग
शुक्रवार को फूड सेफ्टी विभाग ने चेतना चौक पर कुछ दुकानों से तेल, बिस्किट सहित अन्य चीजों के सैंपल जांच के लिए. वहीं, जिला अस्पताल के मेडिकल स्टोर से भी शहद और सिरप के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए. वहीं, विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मिठाई की दुकानों पर रोज चेकिंग की जाएगी. खराब पाई जाने पर मौके पर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें :मनाली की पहाड़ियों पर बिगड़ा मौसम, ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी