हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @11 AM

शिमला पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 8 ग्राम चिट्टे के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरसी है. तोजिंग नाला से अब तक 7 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news

By

Published : Jul 29, 2021, 11:00 AM IST

एक्शन मोड में CM, अधिकारियों को एक साल में विकास कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम

पांगणा में सीएम जयराम ठाकुर ने विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इसके बाद सीएम ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान सीएम जयराम ने अधिकारियों को सभी काम एक साल में ही पूरा करने अल्टीमेटम भी दे डाला. सीएम जयराम ठाकुर ने इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा

शिमला में 8 ग्राम चिट्टा बरामद, 3 युवक गिरफ्तार

शिमला पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 8 ग्राम चिट्टे के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है.

लाहौल-स्पीति: अब तक 7 शव बरामद, लापता लोगों की तलाश जारी

हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरसी है. प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है, जिसके चलते लैंडस्लाइड होने से करोड़ों का नुकसान हुआ है. तोजिंग नाला से अब तक 7 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

हिमाचल में बरसात का कहर, 387 सड़कें बंद...इस साल अब तक 202 लोगों की हुई मौत

हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरस रही है. प्रदेश में बुधवार को 387 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. इसके अलावा 345 बिजली के ट्रांसफार्मर और 175 पानी की परियोजनाएं ठप्प हो गई हैं. इस साल मानसून के दौरान 202 लोगों की मौतें हुई हैं.

हिमाचल में फिलहाल बारिश से नहीं मिलेगी राहत, 3 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम

प्रदेश में 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों के लिए भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लैंडस्लाइड और नदियों के उफान पर होने की चेतावनी भी जारी की गई है.

अगले तीन दिनों तक हाई अलर्ट पर रहेंगे सभी जिलों के डीसी: सीएम जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को अगले तीन दिनों तक हाई अलर्ट पर रहने की हिदायत दी है. भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है और यह किसी जिला विशेष की बात नहीं सभी जिलों से नुकसान की खबरें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन भी मौसम खराब बने रहने की चेतावनी जारी की गई है, जिसके बाद सभी जिला प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है.

बुजुर्ग की आंखों के सामने बह गए बहू और पोता, बेटे को तलाश रही ये आंखें

कुल्लू की मणिकर्ण के ब्रह्म गंगा नाले में आई बाढ़ (Flood In The Brahmaganga Drain) के चलते जहां स्थानीय लोग लापता हो गए हैं. इस बाढ़ की चपेट में मां बेटा व निजी प्रोजेक्ट में कार्यरत कर्मचारी और गाजियाबाद की युवती बताई जा रही है. उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना है कि लापता लोगों की तलाश में प्रशासन व रेस्क्यू टीम जुटी हुई है. नदी नालों का पानी उफान पर है. ऐसे में पर्यटक व स्थानीय लोग भी सावधानी बरतें. जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता की जाएगी.

फिर कोरोना की भेंट चढ़ी मणिमहेश यात्रा, महज धार्मिक परंपराओं का होगा निर्वहन

मणिमहेश यात्रा में इस वर्ष भी धार्मिक परंपराओं और रीति रिवाजों का निर्वाहन किया जाएगा. न्माष्टमी से राधा अष्टमी के दौरान पारंपरिक छड़ियों और चेलों के साथ सीमित संख्या में लोगों को डल झील की ओर जाने की अनुमति रहेगी बुधवार को भरमौर में हुई मणिमहेश न्यास की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

पिता को मौत के घाट उतारने पर बेटे को उम्र कैद की सजा, अदालत ने इतना लगाया जुर्माना

पिता की हत्या के आरोपी को अदालत ने उम्र कैद और जुर्माने की सजा सुनाई. सजा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (Additional District and Sessions Judge)-2 पंकज शर्मा की अदालत ने सुनाई. जिला न्यायवादी कुलभूषण गौतम ने बताया कि दिनांक 12 जून 2015 को सरकाघाट (Sarkaghat) उपमंडल के बल्द्वाड़ा मतेहड़ी गांव निवासी विजय सिंह उर्फ जय सिंह ने अपने पिता उदय भानू को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था.

हिमाचल हाईकोर्ट ने विभागीय मुकदमा निगरानी समिति को सुचारू करने के दिए आदेश

प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए हैं कि ऐसे सभी प्रकार के मामले संबंधित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा विभागीय मुकदमा निगरानी समिति के समक्ष रखे जाएं जिनका निपटारा कानून सम्भव हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details