हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 am - पांवटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अस्थियां गंगा में विसर्जित कर दी गईं. आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर. पांवटा में 3118 नशीले कैप्सूल के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार. चाचा ने अपनी नाबालिग भतीजी को बनाया हवस का शिकार. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

top news
top news

By

Published : Jul 17, 2021, 11:00 AM IST

वीरभद्र सिंह की अस्थियां गंगा में विसर्जित, विक्रमादित्य के चचेरे भाई रिपु धवन ने पूरी की रस्में

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अस्थियां शनिवार को गंगा में विसर्जित कर दी गईं. विक्रमादित्य सिंह के चचेरे भाई रिपु धवन ने हरिद्वार में पिंडदान के बाद सुबह 8:40 बजे अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया.

उपचुनावों के लिए नाम फाइनल करने की तैयारी में BJP, आज PM मोदी से मिलेंगे सीएम जयराम

हिमाचल में उपचुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर है. प्रदेश के चार में से तीन संसदीय क्षेत्रों की विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर होने वाले ये चुनाव 2022 के विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल ही समझा जा रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की साख दांव पर है. उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे.

शिमला में बंदूक की नोक पर मारपीट और लूट, वारदात में पर्यटकों के शामिल होने का शक

प्रदेश में इन दिनों आपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शिमला में भी अब शरारती तत्व देशी कट्टे के साथ आने लगे हैं. राजधानी के एक नशा मुक्ति केंद्र में दबंगों ने देशी कट्टा दिखा कर मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम दिया. अंदाजा लगाया जा रहा है कि लूट में शामिल लोग पर्यटक हो सकते हैं.

चाचा ने अपनी नाबालिग भतीजी को बनाया हवस का शिकार, घुमाने के बहाने लाया था शिमला

राजधानी शिमला के सदर थाना अंतर्गत नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता के शिकायत पर 376 के तहत मामला दर्ज किया है.

पांवटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3118 नशीले कैप्सूल के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

पांवटा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 3118 नशीले कैप्सूल के साथ दो तस्करों को पकड़ा है. डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है. डीएसपी ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. किसी भी सूरत में नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हुड़दंगी पर्यटक खराब कर रहे हिमाचल का माहौल! पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

अनलॉक होते ही लोग पहाड़ों का दीदार करने के लिए देवभूमि हिमाचल पहुंच रहे हैं. हिमाचल प्रदेश भी हमेशा पर्यटकों का स्वागत करता रहा है, लेकिन कुछ पर्यटकों के दुर्व्यवहार की वजह से प्रदेश का माहौल खराब हो रहा है. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी में बढ़े हुड़दंग के मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने हुड़दंगियों पर नकेल कसने के निर्देश जारी किए हैं. हिमाचल प्रदेश के की सीमा पर भी पर्यटकों के वाहन की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.

Covid Third Wave से निपटने के लिए हिमाचल सरकार की कैसी है तैयारी, राज्यपाल ने ली जानकारी

मुख्य सचिव अनिल खाची (Chief Secretary Anil Khachi) ने राजभवन (Raj Bhavan) में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) से भेंट कर उन्हें राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से अवगत कराया. राज्यपाल ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी के बारे में समीक्षा की.

बाढ़ पीड़ितों का दर्द! जमींदोज हो गए आशियाने, बदन पर कपड़े के सिवाय कुछ भी नहीं बचा

हिमाचल प्रदेश में बरसात की पहली बारिश आफत बनकर आई थी. कांगड़ा जिले में मूसलाधार बारिश से खड्डों में बाढ़ आ गई और कई मकान इसकी जद में आकर जमींदोज हो गए. लोगों के पूरे जीवन की सारी जमा पूंजी बाढ़ में तबाह हो गई. अब लोगों के पास बदन पर पड़े कपड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा है.

बैंबू मैन ऑफ इण्डिया ने ऊना में की शिरकत, कहा- बांस के उत्पादों को आर्ट एंड क्राफ्ट से किया जाए प्रमोट

बैंबू मैन ऑफ इण्डिया (Bamboo Man of India ) योगेश शिंदे ने ऊना में एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बैंबू की खेती के फायदे स्थानीय लोगों को बताए और उसके साथ साथ आर्ट एंड क्राफ्ट से लेकर कारपोरेट जगत तक बांस के उत्पादों की महत्ता पर भी प्रकाश डाला.

श्री नैनादेवी में श्रावण अष्टमी नवरात्र के दौरान नहीं होगी रात्रि ठहराव की अनुमति, लंगर को लेकर इस दिन होगा फैसला

श्री नैनादेवी (nainadevi) श्रावण अष्टमी नवरात्र (Navratri) प्रबंधन के लिए आज उपायुक्त पंकज राय (Deputy Commissioner Pankaj Rai) की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. 9 से 17 अगस्त तक चलने वाले श्रावण अष्टमी नवरात्र में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करने पर फैसला लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details