हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - शिमला से 2 नाबालिग लड़कियां लापता

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा के बोह क्षेत्र में विगत दिन आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया. हिमाचल घूमने आए पंजाब के सूफी गायक मनमीत सिंह की मौत. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

TOP NEWS
TOP NEWS

By

Published : Jul 14, 2021, 11:01 AM IST

CM जयराम ने कांगड़ा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण, बोले- प्रभावितों को मिलेगी हर संभव मदद

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा के बोह क्षेत्र में विगत दिन आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित स्थल का भी दौरा किया और वे बोह क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित परिवारों से भी मिले. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए.

हिमाचल घूमने आए पंजाब के सूफी गायक मनमीत सिंह की मौत, खड्ड से बरामद हुआ शव

पंजाब के रहने वाले सूफी गायक मनमीत सिंह (सैन ब्रदर्स में से एक) की हिमाचल प्रदेश में मौत हो गई है. मनमीत सिंह पंजाब के छेहर्टा के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक दुनियादारी गीत से मशहूर हुए सूफी गायक (Sufi Singer) मनमीत सिंह अपने भाई कर्णपाल उर्फ केपी और 4 दोस्तों के साथ शनिवार को धर्मशाला घूमने आए थे.

राजधानी शिमला से 2 नाबालिग लड़कियां लापता, छानबीन जारी

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से 2 नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

हिल स्टेशनों पर पर्यटक तोड़ रहे कोरोना नियम, देश के प्रधानमंत्री भी चिंतित

पहाड़ों की रानी शिमला में भी पर्यटकों की बढ़ती आमद चिंताजनक है. पर्यटक मौज मस्ती के मूड में होते हैं. ऐसे में कोरोना पाबंदियों को भी भूल जाते हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री तक चिंतित हो उठे हैं. वहीं, इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पर्यटकों को जागरूक किया जा रहा है. पुलिस और जिला प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. अब पर्यटक भी नियमों का पालन कर रहे हैं.

विदा होने से पहले बंडारू दत्तात्रेय का वादा, हरियाणा से देवभूमि का हक दिलाने की करेंगे पैरवी

बंडारू दत्तात्रेय ने वादा किया है कि हिमाचल को हरियाणा से भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड परियोजनाओं में उसका हक दिलाएंगे. हिमाचल से विदा होते वक्त उन्होंने कहा कि वे प्रदेशके हितों की पैरवी जरूर करेंगे. बता दें कि हिमाचल की विभिन्न सरकारें पंजाब व हरियाणा से अपना हक लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक गई हैं. ठीक एक दशक पहले सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल के पक्ष में फैसला दिया था. पंजाब व हरियाणा से हिमाचल को 4200 करोड़ रुपए मिलने हैं.

आशीष चौधरी ने पिता को खो दिया, लेकिन हिम्मत नहीं हारी, सभी के लिए प्रेरणादायक: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 15 ओलंपिक क्वालीफायर खिलाड़ियों के साथ संवाद कर उन्हें खेल के प्रति प्रेरित किया. वहीं, प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह सचिन तेंदुलकर ने एक महत्वपूर्ण मैच के दौरान पिता को खो दिया था तो उन्हें खेल के माध्यम से अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. उसी तर्ज पर आशीष चौधरी ने भी ओलंपिक क्वालीफाई मैच से 25 दिन पहले अपने पिता को खो दिया और हिम्मत न हारते हुए ओलंपिक क्वालीफाई कर पिता को खेल के माध्यम से श्रद्धांजलि दी.

तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश सरकार की तैयारियां पूरी, पर्यटकों पर रखी जा रही निगरानी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर चिंता की जा रही है. प्रदेश सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पर्यटकों को भी जागरूक किया जा रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर प्रशासन के लोग पर्यटकों को जागरूक कर रहे हैं और इसका असर भी देखा जा रहा है. अब पर्यटक भी कोरोना नियमों का पालन कर रहे हैं.

भविष्य को लेकर चिंतित RUSA के विद्यार्थी, शिक्षा मंत्री से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग

राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत टीजीटी कमीशन पास विद्यार्थियों को सब्जेक्ट कॉम्बिनेश टीजीटी कमीशन के मुताबिक नहीं होने से खुद के आयोग्य घोषित होने का डर सता रहा है. इन विद्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से मुलाकात कर जल्द से जल्द इर ओर कुछ कदम उठाने की मांग की है.

हिमाचल विधानसभा सत्र 2 अगस्त से, अधिसूचना जारी

हिमाचल विधानसभा सत्र (Himachal assembly session) की अधिसूचना (notification) जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार हिमाचल प्रदेश तेहरवीं विधानसभा का बारहवां सत्र सोमवार 2 अगस्त को दोपहर बाद 2 बजे शुरू होगा. राज्यपाल कार्यालय (governor office) की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है.

घरवालों ने मनाली जाने के लिए नहीं दिए पैसे तो युवक ने कर ली खुदकुशी, सदमे में परिवार

बिलासपुर जिले के नोग गांव में एक युवक को 500 रुपए नहीं देना उसके परिवारवालों को काफी महंगा पड़ गया. मनाली घूमने जाने के लिए अपने परिजनों से पैसे नहीं मिलने के चलते एक युवक ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details