हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @11 am - बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

14वें बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा का आज 86वां जन्मदिन है. सीएम जयराम ठाकुर आज मंडी के दौरे पर रहेंगे. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की तबीयत में हल्का सुधार

top news
top news

By

Published : Jul 6, 2021, 11:03 AM IST

बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा का आज 86वां जन्मदिन

14वें बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा का आज 86वां जन्मदिन है. इस उपलक्ष्य में धर्मशाला में निर्वासित तिब्बत सरकार की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्हें भारत में रहते हुए छह दशक से अधिक समय हो गया है.

आज मंडी दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

सीएम जयराम ठाकुर आज मंडी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर जिला में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की तबीयत में हल्का सुधार

आईजीएमसी अस्पताल में दाखिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सोमवार सुबह तबीयत कुछ ज्यादा खराब हो गई थी. उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. जिस कारण डॉक्टरों ने इलाज में कुछ बदलाव किया. जिसके बाद वीरभद्र सिंह की स्थिति में सुधार आया है.

डेल्टा वेरिएंट के खतरे के बीच शिमला-मनाली में पर्यटकों की भारी आमद

मैदानी इलाकों में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक शिमला और मनाली का रुख कर रहे हैं. पर्यटकों की आमद से पर्यटन कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है. 4 और 5 जुलाई को राजधानी शिमला में 10 हजार से ज्यादा गाड़ियों का प्रवेश दर्ज किया गया. वहीं, पर्यटन नगरी मनाली में भी 5 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं. पर्यटकों की बढ़ती संख्या से कोरोना का खतरा भी बढ़ गया है.

कंगना ने बुडापेस्ट से हाथों में फूल लेकर इंस्टा पर शेयर किए आकर्षक फोटो

एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों बुडापेस्ट में अपनी आने वाली फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग कर रही हैं. अभिनेत्री ने बीते दिन यानि सोमवार को इंस्टाग्राम पर हंगरी की राजधानी से कई तस्वीरें साझा कीं. तस्वीरों में कंगना खूबसूरत शहर की सड़कों पर पोज देती नजर आ रही हैं. फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस में वह फूलों के गुलदस्ते के साथ कई तरह के पोज दिए.

Weather Updates: हिमाचल में 7 जुलाई से भारी बारिश की संभावना

प्रदेश में 7 से 9 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग(weather department) ने चेतावनी जारी की है. इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में 11 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा. हालांकि, मंगलवार को मौसम साफ रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई, जबकि 7 जुलाई से प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश (heavy rain) और अंधड़ की संभावना जताई गई है. सोमवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहा, जिसके चलते तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई. ऊना (Una)में तापमान 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

मंडी संसदीय उपचुनाव के लिए भाजपा तैयार: नड्डा

कुल्लू में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा हमेशा चुनाव के लिए तैयार है और मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव के अलावा बाकी बचे दोनों विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव पर भी जनता भाजपा को ही अपना समर्थन देगी.

नीलामी की कगार पर APG यूनिवर्सिटी, VC बोले: विद्यार्थियों को घबराने की जरूरत नहीं

बैंक का लोन न चुकाने पर शिमला की अलख प्रकाश गोयल यूनिवर्सिटी (APG University) के सामने संकट पैदा हो गया है. जानकारी के मुताबिक, निजी बैंक की ओर से यूनिवर्सिटी को नीलाम करने की तैयारी की जा रही है. यूनिवर्सिटी के ट्रस्टी की ओर से बैंक की किस्तें न चुकाने पर को करोड़ों रुपये की रकम चुकानी है. बैंक की ओर से यूनिवर्सिटी के मुख्य कैंपस और ट्रस्ट की जमीन को नीलाम करने की बात कही जा रही है.

इस बार 1 हजार करोड़ रुपये की बिजली बेचेगा हिमाचल, कई राज्यों में किल्लत होगी दूर

हिमाचल प्रदेश में करीब 24,000 मेगावाट बिजली का दोहन करने की क्षमता है, लेकिन फिलहाल वर्तमान में 10 हजार 800 मेगावाट का ही दोहन किया जा रहा है. वहीं, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में कोरोनावायरस के कारण केवल 700 करोड़ रुपये की बिजली ही बेच पाए हैं, लेकिन इस वर्ष प्रदेश सरकार का लक्ष्य हमारा लक्ष्य 900 करोड़ से लेकर 1000 करोड़ रुपए तक की बिजली बेचना है.

हिमाचल के जंगलों में उगने वाली वनस्पति से कई प्रोडक्ट तैयार करेगा कृषि विश्वविद्यालय

हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग प्रकार की जलवायु परिस्थितियों के साथ कई प्रकार की वनस्पतियां और उत्पाद पाए जाते हैं. जंगली उत्पाद की मेडिसिनल वैल्यू बहुत महत्वपूर्ण है. ये उत्पाद स्वास्थ्य भोजन होने के साथ-साथ कई तरह की बीमारियों में इनका उपयोग लाया जाता है. वहीं, अब मंडी जिला में कृषि विश्वविद्यालय जंगली वनस्पति से तैयार प्रोडक्ट बाजार में बेचेगा, ताकि किसानों की आय को दोगुना किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details