Weather Updates: हिमाचल में 7 जुलाई से भारी बारिश की संभावना
प्रदेश में 7 से 9 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग(weather department) ने चेतावनी जारी की है. इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में 11 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा. हालांकि, मंगलवार को मौसम साफ रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई, जबकि 7 जुलाई से प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश (heavy rain) और अंधड़ की संभावना जताई गई है. सोमवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहा, जिसके चलते तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई. ऊना (Una)में तापमान 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
मंडी संसदीय उपचुनाव के लिए भाजपा तैयार: नड्डा
कुल्लू में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा हमेशा चुनाव के लिए तैयार है और मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव के अलावा बाकी बचे दोनों विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव पर भी जनता भाजपा को ही अपना समर्थन देगी.
नीलामी की कगार पर APG यूनिवर्सिटी, VC बोले: विद्यार्थियों को घबराने की जरूरत नहीं
बैंक का लोन न चुकाने पर शिमला की अलख प्रकाश गोयल यूनिवर्सिटी (APG University) के सामने संकट पैदा हो गया है. जानकारी के मुताबिक, निजी बैंक की ओर से यूनिवर्सिटी को नीलाम करने की तैयारी की जा रही है. यूनिवर्सिटी के ट्रस्टी की ओर से बैंक की किस्तें न चुकाने पर को करोड़ों रुपये की रकम चुकानी है. बैंक की ओर से यूनिवर्सिटी के मुख्य कैंपस और ट्रस्ट की जमीन को नीलाम करने की बात कही जा रही है.
इस बार 1 हजार करोड़ रुपये की बिजली बेचेगा हिमाचल, कई राज्यों में किल्लत होगी दूर
हिमाचल प्रदेश में करीब 24,000 मेगावाट बिजली का दोहन करने की क्षमता है, लेकिन फिलहाल वर्तमान में 10 हजार 800 मेगावाट का ही दोहन किया जा रहा है. वहीं, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में कोरोनावायरस के कारण केवल 700 करोड़ रुपये की बिजली ही बेच पाए हैं, लेकिन इस वर्ष प्रदेश सरकार का लक्ष्य हमारा लक्ष्य 900 करोड़ से लेकर 1000 करोड़ रुपए तक की बिजली बेचना है.
हिमाचल के जंगलों में उगने वाली वनस्पति से कई प्रोडक्ट तैयार करेगा कृषि विश्वविद्यालय
हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग प्रकार की जलवायु परिस्थितियों के साथ कई प्रकार की वनस्पतियां और उत्पाद पाए जाते हैं. जंगली उत्पाद की मेडिसिनल वैल्यू बहुत महत्वपूर्ण है. ये उत्पाद स्वास्थ्य भोजन होने के साथ-साथ कई तरह की बीमारियों में इनका उपयोग लाया जाता है. वहीं, अब मंडी जिला में कृषि विश्वविद्यालय जंगली वनस्पति से तैयार प्रोडक्ट बाजार में बेचेगा, ताकि किसानों की आय को दोगुना किया जा सके.