हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - वरिष्ठ IAS अधिकारी राम सुभग सिंह

कोरोना काल में नौकरी की चाहत रखने वाले के लिए अच्छी खबर है. सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार. वरिष्ठ IAS अधिकारी राम सुभग सिंह से वापस लिया गया बिजली विभाग. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 3, 2021, 11:01 AM IST

देवभूमि में डिजिटल बाबा ने रमाई धूनी, डिजिटल कथाओं से युवाओं को लुभा रहे हैं हाईटेक बाबा

स्वामी राम शंकर(digital baba) को आज लोग डिजिटल बाबा के नाम से जानते हैं. 2009 में ये पहली बार धर्मशाला स्थित तपोवन में शिक्षा ग्रहण करने आए थे. कुछ साल यहां पर रहने के बाद बाबा देशभर के भ्रमण पर निकल गए. इस दौरान डिजिटल बाबा ने 16 अलग अलग राज्यों में जाकर भी शिक्षा ग्रहण की. 2017 में बाबा ने फिर हिमाचल का रुख किया और बाबा ने इस बार यहीं अपना डेरा जमा लिया. आज बाबा कांगड़ा के बैजनाथ में ही अपनी कुटिया बना कर रहे हैं.

शिमला में रिश्ता शर्मसार: सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार

राजधानी शिमला के उपनगर भरड़ी में सौतेला पिता के नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. अध्यापक ने शक होने पर स्कूल के चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी से जांच कराई. जांच में बलात्कार की बात सामने आने पर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया.

IGMC के ओपीडी में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

आईजीएमसी में भी अब ओपीडीमें मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. आईजीएमसी के प्रशानिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया की कोरोना की रोकथाम के लिए कर्फ्यू लगाया गया था. इस दौरान मामले जरूर कम हुए. पहले 5000 के लगभग मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब 1000 से नीचे पहुंच कर 800 तक मामले आने लगे हैं.

कम्युनिटी हेल्थ अफसर के पदों को भरने की तैयारी शुरू, इस दिन तक करना होगा आवेदन

कोरोना काल में नौकरी की चाहत रखने वाले के लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कम्युनिटी हेल्थ अफसर के 940 पदों को भरेगा. एनएचएम के पास स्टाफ कम होने के कारण पद भरने के बाद सभी की तैनाती फील्ड में की जाएगी.

वरिष्ठ IAS अधिकारी राम सुभग सिंह से वापस लिया गया बिजली विभाग, आरडी धीमान का बढ़ा कद

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. जयराम सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान का कद बढ़ते हुए बिजली महकमा दे दिया है, हालांकि उनसे राजस्व महकमा ले लिया गया है. धीमान भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त जिम्मा भी संभालेंगे.

सहकारी बैंकों ने 30 हजार से अधिक लोगों को 450 करोड़ रुपये का दिया ऋणः सुरेश भारद्वाज

सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सहकारिता विभाग व सहकारिता बैंकों की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि हिमाचल में सहकारी बैंकों ने 30 हजार से अधिक लोगों को 450 करोड़ रुपये का ऋण दिया है. साथ में सुरेश भारद्वाज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सहकारी बैंकों को एनपीए घटाने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का सहयोग और उत्थान करने के मूल उद्देश्य की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए.

सात महीने बाद बहाल हुआ रोहतांग दर्रा, तेल के टैंकरों की आवाजाही शुरू

देश-दुनिया में विख्यात पर्यटन नगरी मनाली का रोहतांग दर्रा अब वाहनों की आवाजाही के लिए भी बहाल हो गया. बीआरओ ने रोहतांग दर्रा से बर्फ हटाकर बुधवार को सड़क मार्ग को खोला था. वहीं, अब तेल के टैंकर की आवाजाही शुरू कर दी गई है. तेल के टैंकर मनाली से लेह के लिए रोहतांग दर्रा होते हुए रवाना किए गए. कुछ दिनों बाद यहां से छोटे वाहनों की आवाजाही की अनुमति भी बीआरओ की तरफ से मिल जाएगी.

एक महीने में हमीरपुर पुलिस के 40 कर्मचारियों को हुआ कोरोना, अब तक 120 जवान हो चुके हैं संक्रमित

जिला हमीरपुर में भी अभी तक लगभग 120 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके है. पिछले एक महीने में ही पुलिस हमीरपुर के 40 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. वहीं, 4 पुलिस कर्मी गंभीर रूप से संक्रमित हुए थे, जिन्हे अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा था.

शहरी आजीविका गारंटी योजना बनी वरदान, अब तक 320 लोगों को मिला रोजगार

नगर निगम पालमपुर के सभी 15 वार्डों में शहरी आजीविका गारंटी योजना का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के तहत शहर में सफाई का काम जोरों पर जारी है. इस योजना के तहत 408 लोगों ने काम के लिए आवेदन किया था, जिसमें 320 लोगों को रोजगार उपलब्ध करवा दिया गया है और शेष 88 लोगों को भी जल्द काम उपलब्ध हो जाएगा.

हिमाचल में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी! जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए सरकार की क्या है तैयारी

कोरोना कर्फ्यू के कारण प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से नए मामले कम आ रहे हैं जबकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा अधिक है. राहत की बात ये है कि कोरोना कर्फ्यू के कारण प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से नए मामले कम आ रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. ये जानना बेहद जरूरी है आखिर प्रदेश में कोरोना को मात देने के लिए कैसी तैयारी है. इसके साथ ही आखिर सूबे में कितने बेड और वेंटिलेटर उपलब्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details