हिमाचल में 18 जनवरी तक साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश के मैदानी इलाकों में आगामी चार दिन पांच जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है. 18 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा लेकिन कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान सुबह और शाम के समय विजिबिलिटी कम होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जिससे ठंड में भी इजाफा होगा.
निकाय चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन से वीरभद्र सिंह खुश, बीजेपी पर कही ये बात
शहरी निकाय चुनाव में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने खुशी व्यक्त की है. उन्होंने इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई और जनता का आभार प्रकट किया है. सिंह ने कहा कि लोग अब भाजपा की नीतियों व निर्णयों से परेशान हो गए हैं. उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है. लोगों की समस्याओं को दूर करने में सरकार पूरी तरह विफल रही है.
राज्य के स्वर्ण जयंती समारोह के प्रचार प्रसार के लिए योजना तैयार, विभाग के वृत्तचित्र में 50 वर्षों की यात्रा झलक
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती के कार्यक्रमों को जमीनी स्तर तक प्रचारित किया जाए, ताकि आम आदमी भी इस समारोह से जुड़ा हुआ अनुभव करे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में युवाओं को सम्मिलित करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान 51 मेगा कार्यक्रमों के प्रचार के लिए विभाग को प्रभावी योजना तैयार करनी चाहिए.
ठोडो ग्राउंड में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह, डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा
26 जनवरी, 2021 गणतंत्र दिवस समारोह ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा. उपायुक्त सोलन केसी चमन ने आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी. उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश के एक राज्य के रूप में 50 वर्ष पूरे करने के अवसर पर सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में विभिन्न विभागों की ओर से सोलन के विकास को दर्शाती एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी. प्रदर्शनी का शुभारंभ 26 जनवरी, 2021 को समारोह के मुख्य अतिथि की ओर से किया जाएगा.
बिलासपुर में बर्ड फ्लू का सैंपल निगेटिव, वन विभाग ने कहा- खतरा अभी टला नहीं
बिलासपुर में अभी तक वर्ड फ्लू नहीं फैला है. वन विभाग बिलासपुर को जालंधर लैब से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हाल ही में जिला के जमथल क्षेत्र से कौओं के सैंपल जांलधर लैब में भेजे गए थे. इस दौरान मंगलवार को फोन के माध्यम से इसकी रिपोर्ट वन अरण्यपाल बिलासपुर को दी गई है. लिखित रूप से भी रिपोर्ट विभाग के पास पहुंचने जा रही है.