हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @11 am - बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नवल किशोर के निधन पर सीएम जयराम ठाकुर ने दुख जताया है. नगर परिषद देहरा में लगाई गई हाई मास्क लाइट के उद्घाटन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को कायराना हरकत करार दिया है. सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top  news
top news

By

Published : Dec 11, 2020, 11:03 AM IST

वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नवल किशोर के निधन पर CM ने जताया शोक

वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नवल किशोर के निधन पर सीएम जयराम ठाकुर ने दुख जताया है. चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय जिला कांगड़ा के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नवल किशोर का निधन हो गया. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है.

ममता स्वास्थ्य संस्थान ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पीपीई और आशा किट भेंट की

मातृ एवं शिशु ममता स्वास्थ्य संस्थान नई दिल्ली के कार्यकारी निदेशक डॉ. सुनील मेहरा ने राज्य की आशा वर्कर्स के लिए 350 पीपीई किट और 1100 आशा किट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेंट की. डॉ. सुनील मेहरा ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य व पोषण, टीबी जैसी संक्रामक बीमारियों और गैर संक्रामक बीमारियों के क्षेत्र में काम करने वाला ममता एक अग्रणी संस्थान है. इस अवसर पर डॉ. गौरव सेठी और लीना उप्पल भी उपस्थित थे.

भ्रष्टाचार मामले में विजिलेंस ने दाखिल की चार्जशीट

करीब 14 साल पहले हुए सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभाग में 1.94 करोड़ रुपये के खरीद घोटाले में विजिलेंस ने चार्जशीट दाखिल की है. विजिलेंस ने शिमला की एक अदालत ने तीन अलग-अलग चार्जशीट दाखिल की हैं. सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभाग को अब जलशक्ति विभाग के नाम से जाना जाता है.
'हिमाचल में 386 स्थानों पर स्टोर हो सकेगी कोरोना वैक्सीन, 3700 वैक्सीनेटर को मिलेगी ट्रेनिंग'

प्रदेश के लोगों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिसको लेकर सचिवालय में विशेष बैठक की गई. तैयारियों पर बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल में कहा कि राज्य में कोरोना वैक्सीन के भंडारण की भी पूरी व्यवस्था की गई है.

नगर परिषद देहरा में हाई मास्क लाइट के उद्घाटन को लेकर विवाद

नगर परिषद देहरा में लगाई गई हाई मास्क लाइट के उद्घाटन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. कार्यक्रम के एक घंटे बाद ही उद्घाटन पट्टिकाओं को हटा दिया गया. नगर परिषद देहरा के उपाध्यक्ष मलकियत सिंह परमार ने कहा की पट्टिकाएं हटाने की शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी.

कांग्रेस विधायक ने कोविड सेंटर में व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल

कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने प्रदेश में कोविड सेंटरों की व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. विधायक का कहना है कि कोविड सेंटरों में इलाज के लिए भेजे जा रहे कोरोना मरीजों की सही तरीके से देखभाल नहीं हो पा रही है.

पश्चिमी बंगाल में नड्डा के काफिले पर हमला, सीएम जयराम ने बताया कायराना हरकत

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को कायराना हरकत करार दिया है. हमले की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिमी बंगाल में गुंडाराज चल रहा है.

पश्चिम बंगाल में नड्डा के काफिले पर हुए हमले से हिमाचल BJP उग्र

पश्चिम बंगाल में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले की वजह से हिमाचल BJP उग्र हो गई है. जिससे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर और विधायक राकेश जम्वाल ने घटना को लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली करार दिया है.

कांग्रेस मुक्त बूथ का सपना छोड़ें BJP प्रभारी: राठौर

हिमाचल बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना द्वारा 'मेरा बूथ कांग्रेस मुक्त बूथ' के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पलटवार किया है. कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत का सपना छोड़ने की नसीहत दी है और कहा कि कांग्रेस देश की ऐसी पार्टी है, जिसने देश को गुलामी से आजाद करवाया. देश की आजादी में ना तो भाजपा का और ना ही संघ का कोई योगदान है और आज देश को विकास के शिखर पर ले जाने में कांग्रेस सरकार का ही हाथ रहा है.

हिमाचल सरकार का हाईकोर्ट में शपथपत्र, प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सरकार ने सभी व्यवस्थाएं की हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीजन की कोई नहीं है. गुरुवार को राज्य सरकार ने शपथपत्र के माध्यम से अदालत को अवगत करवाया कि महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने को लेकर जरूरी उपाय किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details