हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला के होटल में टूरिस्ट ने की फायरिंग, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड में नया खुलासा, पढ़ें बड़ी खबरें - शारदीय नवरात्रि 2022

(Tourist Firing in Shimla) राजधानी शिमला में सोमवार देर रात करीब 2 बजे उस समय होटल में हड़कंप मच गया जब एक टूरिस्ट ने हवा में फायरिंग कर (Tourist opened fire in Shimla) दी. पुलिस को दी शिकायत में होटल के मालिक ने कहा है कि वेटर से रात 2 बजे खाने-पीने का सामान लाने को कहा गया, जब उसने इंकार किया तो टूरिस्ट ने फायरिंग कर कमरे में अपने आप को बंद कर लिया.

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
NEWS OF HIMACHAL PRADESH

By

Published : Sep 20, 2022, 1:09 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 1:15 PM IST

शिमला के होटल में टूरिस्ट ने की फायरिंग, पुलिस कर रही पूछताछ

(Tourist Firing in Shimla) राजधानी शिमला में सोमवार देर रात करीब 2 बजे उस समय होटल में हड़कंप मच गया जब एक टूरिस्ट ने हवा में फायरिंग कर (Tourist opened fire in Shimla) दी. पुलिस को दी शिकायत में होटल के मालिक ने कहा है कि वेटर से रात 2 बजे खाने-पीने का सामान लाने को कहा गया, जब उसने इंकार किया तो टूरिस्ट ने फायरिंग कर कमरे में अपने आप को बंद कर लिया.

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड: लड़कों ने आरोपी छात्रा पर बनाया था वीडियो बनाने का दबाव, जांच में एक और नाम आया सामने- सूत्र

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की वायरल वीडियो मामले में एक और खुलासा हुआ (Chandigarh university viral video case) है. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी सन्नी और उसके दोस्त रंकज ने आरोपी छात्रा पर वीडियो बनाने के लिए दबाव बनाया था. दोनों छात्रा को वीडियो बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे. जांच के दौरान पुलिस को एक मोहित नाम के लड़के की चैट भी लड़की के मोबाइल से मिली है. जिसको लेकर पुलिस की जांच जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

किन्नौर के ठंगी गांव में फुलाइच मेला शुरू, नहीं आने पर लगता जुर्माना

किन्नौर के ठंगी गांव में फुलाइच यानि फूलों का मेला (PHULAICH FAIR BEGINS IN KINNAUR) शुरू हो गया है. स्थानीय लोग ऊंची पहाड़ियों पर नंगे पैर चलकर पहाड़ों से ब्रह्मकमल लाकर अपने स्थानीय देवता रापुक शंकरस को समर्पित करते हैं.5 दिन तक चलने वाले इस मेले में पारंपरिक खान- पान का प्रयोग किया (Himachal Phulaich Fair) जाता है.

KULLU: बंजार में 610 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, जल्द कोर्ट में होगी पेशी

कुल्लू जिले की बंजार पुलिस में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 610 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया (Charas Recovered in Kullu) है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है. आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर....

हिमाचल के डॉक्टर्स, वकील और पत्रकार, इनको चढ़ा चुनावी बुखार, टिकट के लिए पहुंच रहे हाईकमान के दरबार

हिमाचल में इस समय विधानसभा चुनाव का शोर (Himachal assembly election 2022) है. मंझे हुए राजनेता तो टिकट के तलबगार होते ही हैं, लेकिन इस चुनाव में डॉक्टर्स, वकील और पत्रकार भी टिकट की कतार में हैं. इस समय विधानसभा चुनाव में टिकट के इच्छुक डॉक्टर्स में विख्यात न्यूरो सर्जन डॉ. जनकराज, कई विषयों में पीजी डिग्री धारक डॉ. ललित चंद्रकांत, मशहूर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पन्ना लाल वर्मा सहित कई अन्य नाम शामिल है. पढ़ें पूरी खबर....

हिमाचल की पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की रिकॉर्ड भागीदारी, राजनीति में भी नारी शक्ति का दबदबा

(Himachal Assembly Election 2022) विधानसभा चुनाव को लेकर हचलच तेज है. हिमाचल की राजनीति में महिलाओं का कितना (Women power in Himachal politics) दबदबा रहा है. वर्तमान में महिला शक्ति प्रदेश की राजनीति की प्रथम पंक्ति में कहां (women in Himachal politics) खड़ी है. इस पर पढ़ें पूरी खबर...

शारदीय नवरात्रि 2022: जानिए मां को क्यों चढ़ाई जाती है केवल लाल रंग की चुनरी, इस नवरात्रि ऐसे करें माता को प्रसन्न

हिंदू धर्म में नवरात्रि शारदीय नवरात्रि का बहुत महत्व है. नवरात्रि मां शक्ति के 9 स्वरूपों की पूजा का मौका होता है. इसलिए नवरात्रि में पूजा अनुष्ठान के तरीके की जानकारी होना बेहद जरूरी है. इस साल नवरात्रि 2022 की शुरुआत 26 सितंबर से हो रही (Shardiya Navratri 2022) है, जो 5 अक्टूबर तक चलेगी. नवरात्रि में लाल रंग का महत्व होता है. आइये आपको बताते हैं कि आखिर मां को लाल रंग क्यों पसंद है. उन्हें नवरात्रि में लाल रंग की चुनरी ही क्यों चढ़ाई जाती है.

अनिल शर्मा और सीएम जयराम के समर्थक आमने सामने, बीच भाषण में लगे नारे

मंडी: जिला मंडी के कोटली में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष (75 Years of Progressive Himachal) के आयोजित कार्यक्रम में जब सदर विधायक अनिल शर्मा भाषण दे रहे थे तो बीच भाषण में ही बीजेपी के कार्यकर्ता सीएम जयराम के पक्ष में नारे लगाने लग पड़े. जब नारे नहीं रुके तो अनिल शर्मा ने भाषण रोका और कहा कि 'नारे बाद में लगा लेना पहले भाषण सुन लें' न मैं कहीं जा रहा हूं न आप कहीं जा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने अपना भाषण शुरू किया, लेकिन एक बार फिर नारे लगना शुरू हुए. इस बार अनिल शर्मा के पक्ष में नारे लग रहे थे. जिस पर अनिल शर्मा ने कहा कि हम आज जोर आजमाइश के लिए नहीं आए हैं.

मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए राहुल गांधी को ही बनाया जाए कांग्रेस अध्यक्ष: कुलदीप राठौर

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर (Congress spokesperson Kuldeep Rathore) ने राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष की कमान सौंपने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि आज हुई बैठक में कांग्रेस द्वारा तैनात असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष राहुल गांधी को ही अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा गया. पढ़ें पूरी खबर....

अमेरिका और कनाडा के फोरेंसिक एक्सपर्ट देंगे अपराध पर जानकारी, चंबा में हो रही है अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला

International level workshop in Chamba: चंबा मेडिकल कॉलेज (Chamba Medical College) में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला आयोजित हो रही है. यह कार्यशाला हिमाचल में पहली बार आयोजित हो रही है. इसमें देश और प्रदेश के 100 प्रतिभागी भाग लेंगे. इस कार्यशाला में अमेरिका, नेपाल और कनाडा के फोरेंसिक एक्सपर्ट देश के फोरेंसिक विशेषज्ञों को अपराध से जुड़े मामलों में पोस्टमार्टम करने की जानकारी देंगे.

Last Updated : Sep 20, 2022, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details