अग्निपथ योजना के विरोध में हमीरपुर में प्रदर्शन, युवाओं ने जलाए BJP के झंड़े
अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीरों की भर्ती के फैसले का हिमाचल प्रदेश में विरोध शुरू हो (Protest against Agneepath scheme in Hamirpur) गया है. वीरवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मशाला में रोड शो से ठीक पहले युवाओं ने हमीरपुर के गांधी चौक पर जमकर प्रदर्शन किया. अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए बड़ी संख्या में युवाओं ने हमीरपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान युवाओं में भाजपा के झंड़े भी जलाए. वहीं, पुलिस बल और युवाओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने कुछ युवाओं को हिरासत में लिया. बता दें कि हजारों युवा सेना भर्ती का ग्राउंड टेस्ट पास करने के बाद लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच सरकार के अग्निपथ योजना को लॉन्च कर दिया और पुरानी भर्तियों को रद्द कर दिया. ऐसे में युवाओं का गुस्सा अब सातवें आसमान पर है और देश भर में इसके विरोध में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं.
Water Crisis In Shimla: बूंद-बूंद को तरसता शहर, 4 साल में न प्रोजेक्ट पर काम न कोई निकाला समाधान
2018 के बाद पहाड़ों की रानी शिमला में फिर से पानी का संकट गहराता जा (water crisis in shimla) रहा है.लोग पानी की बूंद -बूंद के लिए तरस रहे हैं. कई क्षेत्रों में 5 से 6 दिन बाद पानी मिल रहा है. वहीं, जिम्मेदारों का कहना है कि बारिश नहीं होने के चलते पेयजल स्त्रोतों में जल स्तर कम होने के कारण पानी की स्पलाई प्रभावित हो रही है.
सीएम जयराम ने की अग्निपथ योजना की सराहना, बताया दूरदर्शी योजना
सीएम जयराम ठाकुर ने सैन्य बलों में युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना (Agneepath scheme) को स्वीकृति प्रदान करने के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अग्निपथ योजन एक दूरदर्शी योजना है.
नई राहें-नई मंजिलें योजना के अंतर्गत विकसित होगा पराशर: CM जयराम
मंडी जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पराशर को नई राहें नई मंजिले योजना (Nai raahein nai Manzilein scheme) के अंतर्गत शामिल किया जाएगा, ताकि पराशर में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को पराशर ऋषि मंदिर परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. मुख्यमंत्री यहां पर दो दिवसीय सरानाहुली मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करने पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पराशर में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इन्हें बढ़ाने के लिए इस क्षेत्र को और विकसित करने की आवश्यकता है, जिसके लिए मास्टर प्लान भी तैयार किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
देश की दुर्गम धार्मिक यात्राओं में शामिल श्रीखंड महादेव यात्रा (ShriKhand Mahadev Yatra) 15 जुलाई से फिर शुरू होगी. इसके लिए जिला प्रशासन 20 जून को बैठक करेगा. वहीं, प्रशासन इस बार छिपकर जाने वालों पर नजर रखेगा. इसके साथ ही जुर्माना राशि को भी बढ़ाने पर फैसला हो सकता है.पढ़ें यात्रा को लेकर हर जानकारी...