हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Tibetan spiritual leader Dalai Lama)ने नदियों के संरक्षण पर जोर दिया है.उन्होंने कहा कि अतीत में हमने पानी को हल्के में लिया. पानी हमारे जीवन का आधार है. वहीं, लद्दाख के सोनम वांगचुक (3 इडियट्स फ़िल्म के रेंचो फेम) ने उन्हें लद्दाख के खारदुंगला दर्रे के ग्लेशियर से लाया गया बर्फ का टुकड़ा भेंट किया.

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की खबरें

By

Published : Apr 23, 2022, 1:00 PM IST

धर्मगुरु दलाई लामा का नदियों के संरक्षण पर जोर, सोनम वांगचुक ने किया बर्फ का टुकड़ा भेंट:तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Tibetan spiritual leader Dalai Lama)ने नदियों के संरक्षण पर जोर दिया है.उन्होंने कहा कि अतीत में हमने पानी को हल्के में लिया. पानी हमारे जीवन का आधार है. वहीं, लद्दाख के सोनम वांगचुक (3 इडियट्स फ़िल्म के रेंचो फेम) ने उन्हें लद्दाख के खारदुंगला दर्रे के ग्लेशियर से लाया गया बर्फ का टुकड़ा भेंट किया.

हिमाचल में चरम पर सियासी शोर, आज कांगड़ा में नड्डा और केजरीवाल दिखाएंगे जोर:हिमाचल में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) होने हैं लेकिन हिमाचल में सियासी शोर अभी से सुनाई दे रहा है. आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हिमाचल के एक ही (Nadda and Kejriwal in Kangra) जिले में होंगे. इस सियासी शोर में दोनों अपना-अपना जोर दिखाएंगे. प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा पर दोनों की नज़र है और दोनों की कांगड़ा के रास्ते सूबे की सत्ता तक पहुंचना चाहते हैं लेकिन इस राह में दोनों की अपनी-अपनी चुनौतियां हैं.

Himachal Weather Update: अब 25 अप्रैल से मौसम बदलेगा करवट, कई हिस्सों में बारिश की संभावना:पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 25 और 26 अप्रैल को दोबारा मौसम खराब (Himachal Weather Update) होने की संभावना है. वीरवार रात को मनाली और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई.

राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार 24 अप्रैल से हिमाचल दौरे पर, प्रदेश भर में करेंगे बैठकें:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal assembly elections 2022) को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में है. पार्टी के बड़े और वरिष्ठ नेता प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बैठकें कर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं. अभी जेपी नड्डा दो दिवसीय हिमाचल दौरे पर हैं. वहीं, राज्यसभा सदस्य सिकंदर कुमार रविवार 24 अप्रैल से हिमाचल प्रदेश के दौरे (Sikander Kumar will be on Himachal tour ) पर आ रहे हैं. सिंकदर कुमार मई के पहले पखवाड़े तक प्रदेश भर में अलग-अलग बैठकों में शामिल होंगे.

नए जेल मैनुअल को लेकर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में सुनवाई, HC ने सरकार से किए ये सवाल:हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि नए जेल मैनुअल (new jail manual in Shimla ) को कितने समय में अंतिम रूप दे दिया जाएगा. मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक व न्यायाधीश ज्योत्स्ना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने राज्य सरकार से यह भी पूछा है कि नालागढ़, कुल्लू, मंडी और सोलन में जिला जेलों के नए भवनों का निर्माण कार्य कितना पूरा हो चुका है.

शिमला पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में पीड़ित को वापस करवाये 1 लाख रुपये:शिमला साइबर सेल ने (Shimla Cyber Cell) ऑनलाइन ठगी मामलों में एक व्यक्ति के 1 लाख रुपये वापस करवाए हैं. शिमला पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस तरह का कोई भी लिंक आपको प्राप्त होता है तो उस पर क्लिक न करें और न ही अपनी निजी जानकारी किसी से सांझा करें.

'रोड सेफ्टी, नशा तस्करी और महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर जागरूक करेगा Himachal Police Orchestra Band':ईटीवी भारत से बातचीत में हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने कहा कि हिमाचल पुलिस के आर्केस्ट्रा बैंड 'हर्मनी ऑफ दी पाइन्स' के विस्तार का विस्तार किया जाएगा. इस बैंड को रोड सेफ्टी नशा तस्करी महिलाओं के खिलाफ अपराध और घरेलू हिंसा (Himachal Police Orchestra Band) को लेकर जागरूकता वाली वीडियो बनाने के लिए कहा गया है.

राज्यपाल ने की हिमाचल पुलिस ऑरकेस्ट्रा बैंड की तारीफ, प्रेरणा स्रोत पुरस्कार से किया सम्मानित:राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल ने कहा कि हार्मनी ऑफ द पाइन्स के माध्यम से समाज में उपयोगी संदेश प्रसारित किए जाने चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि खाकी वर्दी से (Governor honours Harmony of the Pines ) सुसज्जित यह जवान इतने बेहतरीन और प्रतिभावान कलाकार हैं जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है.

एकजुट होने लगी कांग्रेस! पार्टी कार्यालय में सुक्खू और राठौर के बीच मंथन, जानें क्या बात हुई:हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों (Himachal Pradesh Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी आगामी रणनीति बनाने में जुट गई है. शुक्रवार को हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर और पूर्व अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बीच में कांग्रेस भवन में करीब एक घंटे तक बंद कमरे में मंत्रणा हुई.

जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा दांव पर इसलिये कर रहे हिमाचल के दौरे- कुलदीप राठौर:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के हिमाचल दौरों को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा है कि जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा दांव पर है इसलिये वो लगातार हिमाचल के दौरे (JP nadda in Kangra) कर रहे हैं. क्योंकि पिछले साल हुए उपचुनावों में बीजेपी को कांग्रेस से करारी शिक्सत मिली थी. वहीं अरविंद केजरीवाल को लगता है कि वो पंजाब की तरह हिमाचल भी जीतेंगे तो उनकी गलतफहमी वक्त दूर कर देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details