हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @1 PM - pm modi himachal tour

सुंदरनगर की नेहा ने प्रदेश सहित जिला का नाम रोशन किया है. नेहा ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक (All India Inter University Boxing Championship) हासिल किया है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के आरोप पर भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि 2017 में मंडी में हुई (Trilok Jamwal on kuldeep rathore) राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस ने एचआरटीसी को लाखों रुपये का चूना लगाया था. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Dec 26, 2021, 1:02 PM IST

सुंदरनगर की नेहा ने बढ़ाया प्रदेश का मान, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

सुंदरनगर की नेहा ने प्रदेश सहित जिला का नाम रोशन किया है. नेहा ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक (All India Inter University Boxing Championship) हासिल किया है. वहीं, इस जीत के बाद सुंदरनगर (M.L.S.M. College Sundernagar) पहुंचने पर विधायक राकेश जम्वाल सहित स्थानीय लोगों ने नेहा का स्वागत किया.

त्रिलोक जम्वाल का राठौर पर पलटवार, कहा: जयराम सरकार ने चुकाए थे राहुल गांधी की रैली के 72 लाख

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के आरोप पर भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि 2017 में मंडी में हुई (Trilok Jamwal on kuldeep rathore) राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस ने एचआरटीसी को लाखों रुपये का चूना लगाया था. उस रैली के लिए एचआरटीसी की बसें बुक की गई थी, जिस पर 72 लाख का खर्चा आया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एचआरटीसी को एक रुपया भी नहीं दिया था. बाद में पूरी राशि सरकार ने एचआरटीसी के खाते में जमा की थी.

Himachal BJP mission repeat: भाजपा हाईकमान गंभीर, हिमाचल में हर हाल में संभव बनाएं मिशन रिपीट

हिमाचल में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे भी मिशन रिपीट की कोशिश (Himachal BJP tries mission repeat) में है. छोटा राज्य होने के बावजूद प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक नरेंद्र मोदी कई बार हिमाचल (pm modi himachal tour) आ चुके हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संगठन के कार्यक्रमों पर सीधे नजर बनाए हुए हैं. जयराम सरकार पंजाब सरकार की तर्ज पर हिमाचल में आने वाले समय में मुफ्त बिजली की घोषणा कर सकती है. इसके लिए खाका भी तैयार किया जा रहा है.

Vipin Singh Parmar in palampur: ग्राम पंचायत बसकेहड़ में विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को दी लाखों की सौगात

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शनिवार को ग्राम पंचायत बसकेहड़ में 60 लाख की लागत से बसकेहड़-खबली सड़क (vidhansabha speaker inaugurates Baskehar-Khabli road) और साढ़े 3 लाख से बने राणा क्लब भवन का लोकार्पण (vidhansabha speaker inaugurates Rana Club Bhawan) किया. इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें याद किया और उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित (Vipin Singh Parmar on atal vajpayee) की. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की थी और वर्तमान सरकार उन्हीं योजनाओं को आगे बढ़ा रही है.

बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर के दावे हुए फेल, नहीं शुरू हुई सीटी स्कैन की सुविधा

बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर के दावों फेल होते हुए नजर आ रहे हैं. विधायक साहब सितंबर माह में जिला अस्पताल बिलासपुर में सीटी स्कैन मशीन की (CT scan machine in Bilaspur Hospital) सुविधा देने का दावा तो कर गए, लेकिन उसके बाद भी यह सुविधा जिला अस्पताल में नहीं शुरू हो पाई है. वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मशीन के कक्ष का कार्य पूरा हो गया है, जल्द ही मशीन भी स्थापित (Bilaspur Sadar MLA Subhash Thakur) कर दी जाएगी.

अमृतसर से मनाली जा रही एचआरटीसी बस में व्यक्ति की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

अमृतसर से मनाली जा रही एचआरटीसी की बस में सफर कर रहे एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई है. भोटा के आस पास के क्षेत्रों में जब बस पहुंची, तो व्यक्ति अपनी सीट पर ही बेसुध हो गया. जब सफर कर रहे अन्य यात्रियों को इस बात का पता (Person died in Hamirpur) चला , तो व्यक्ति को उपचार के लिए भोटा अस्पताल ले (Person died in Amritsar Manali Bus) जाया गया. लेकिन, व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ा दिया था. वहीं, पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

11 year old girl molested in Una: चाचा ने भतीजी से की अश्लील हरकतें, पीड़िता की मां की शिकायत पर केस दर्ज

शनिवार को उपमंडल अंब के एक गांव की महिला ने महिला थाना ऊना में अपने ही पड़ोसी पर उसकी 11 वर्षीय बेटी (11 year old girl molested in Una) के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस को दी जानकारी में पीड़ित बच्चे की मां ने बताया है कि वह अपने किसी काम के सिलसिले में ऊना गई हुई थी. जबकि उसकी 11 वर्षीय बेटी घर पर ही थी. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला लड़का, जो कि रिश्ते में पीड़िता का चाचा लगता है, उसकी बेटी को अपने घर ले गया और वहां उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की.

CITU On PM Modi Program: 40 हजार कर्मचारी सरकारी खर्चे पर जाएंगे मंडी

हमीरपुर में टू राज्य कमेटी ने प्रदेश सरकार द्वारा 22 दिसंबर को जारी आदेश की कड़े शब्दों में निंदा (CITU accuses Jairam Government in Hamirpur)की है. इसमें सरकारी खर्चे पर सरकारी बसों में प्रधानमंत्री मोदी की रैली में 40 हजार कर्मचारियों को लाने की आदेश जारी किए गए. सीटू का कहना है कि प्रदेश भले करोड़ों के कर्ज में डूबा, लेकिन प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री की रैली (PM Modi Program in Mandi)में भीड़ जुटाने के मकसद से हजारों कर्मचारियों को जबरन रैली में लेकर जाएगी.

Omicron sample report: आईजीएमसी के 15 सैंपल नेगेटिव, 6 जांच के लिए और भेजे

आईजीएमसी प्रशासन ने दाे सप्ताह पहले 15 मरीजाें के सैंपल ओमीक्रॉन जांच के लिए भेजे थे, जिसकी रिपाेर्ट नेगेटिव( Omicron came negative in igmc shimla ) आई. यह सभी मरीज हाई रिस्क एरिया से आए .यहां आने के बाद पाॅजिटिव पाए गए थे. पाॅजिटिव आने के बाद यह डर बन गया था कि कहीं मरीजाें में ओमीक्रॉन वाॅयरस पाया जाता ताे दिक्कत हाे (Omicron not confirmed in Himachal)सकती थी. क्याेंकि इसमें कुछ मरीज लाेगाें के संपर्क में भी आ चुके थे.अब फिर से छह नए सैंपल इसी सप्ताह जांच के लिए भेजे (IGMC sent samples for Omicron test )गए.

ऊना के लोग धुएं से परेशान, उद्योग प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा

जिला ऊना की सीमांत ग्राम पंचायत गौंदपुर जयचंद के एक निजी उद्योग से निकलने वाले धुएं (Una People upset due to smoke) के कारण ग्रामीणवासी बीमार पड़ रहें हैं. जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने शनिवार को उद्योग प्रबंधन के खिलाफ हल्ला बोलते हुए फैक्ट्री गेट पर धरना प्रदर्शन किया. और चेताया की जब तक उद्योग प्रबंधन इस प्लांट को बंद नहीं करता तब तक ग्रामीणों का प्रदर्शन ऐसे ही जारी (Una People upset due to smoke) रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details