हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फेमस टीवी शो नागिन 4 की एक्ट्रेस ने रचाई शादी - Mukesh Agnihotri targets BJP

टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी के साथ कोलकाता में शादी कर ली है. एक्ट्रेस नागिन 4 और तेरा यार हूं मैं जैसे टीवी शोज में मुख्य भूमिका अदा की है. हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हो रही बर्फबारी से (snowfall in himachal) समूचा राज्य शीतलहर की चपेट में है. किन्नौर जिले के ऊपरी और निचले क्षेत्रों में भी बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट (Himachal temperature drops) दर्ज की गई. वहीं,राजधानी शिमला से सटे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी (snowfall in Kufri Shimla) और नारकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है. पढे़ं दोपहर 1 बजे तक की खबरें...

top ten news of himachal
फोटो.

By

Published : Dec 6, 2021, 1:08 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 1:23 PM IST

फेमस टीवी शो नागिन 4 की एक्ट्रेस ने रचाई शादी

टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी के साथ कोलकाता में शादी कर ली है. एक्ट्रेस नागिन 4 और तेरा यार हूं मैं जैसे टीवी शोज में मुख्य भूमिका अदा की है. उन्होंने पांच दिसंबर को मंगेतर के साथ सात फेरे लिए. शादी में उनके परिवार और कुछ करीबी ही शामिल हुए. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

बाबा साहब की पुण्यतिथि पर सीएम जयराम ने दी श्रद्धांजलि, संविधान निर्माता के योगदान को किया याद

पूरे देश में सोमवार को भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि (Ambedkar death anniversary) मनाई जा रही हैं. इसी के तहत राजधानी शिमला में भी नगर निगम द्वारा अंबेडकर चौक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम (death anniversary Program of Ambedkar) का आयोजन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, नगर निगम की महापौर सत्या कौंड़ल विषेश रूप से मौजूद रहे और अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया.

लोगों को दूसरी डोज लगी ही नहीं तो फिर हिमाचल पूर्ण वैक्सीनेट राज्य कैसे हुआ: मुकेश अग्निहोत्री

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने (Mukesh Agnihotri targets BJP) जयराम सरकार पर हिमाचल को पूर्ण वैक्सीनेट राज्य घोषित (Himachal Full Vaccinate State) करने पर जुबानी हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि कोविड वैक्सीनेशन में बड़े स्तर पर घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि कई लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए ही (Vaccination scam in Himachal) सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं और कई मृत लोगों को भी सर्टिफिकेट जारी किये गए हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि जयराम सरकार सिर्फ अपनी उपलब्धि बढ़ाने के लिए झूठे आंकड़े पेश कर रही है.

नीट पीजी 2021: आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, मरीजों को उठानी पड़ी परेशानी

आईजीएमसी के रेजिडेंट डॉक्टर सोमवार को हड़ताल (IGMC resident doctors strike) पर रहे. यह हड़ताल नीट-2021 पीजी काउंसलिंग (NEET-2021 PG Counselling) में देरी और गैर इमरजेंसी ड्यूटी काे वापस लेने की मांग को लेकर की गई. हालांकि हड़ताल के समय इमरजेंसी सेवाएं जारी रही लेकिन मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

किन्नौर में बर्फबारी का दौर जारी, बर्फ से ढका भारत का आखिरी गांव छितकुल

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हो रही बर्फबारी से (snowfall in himachal) समूचा राज्य शीतलहर की चपेट में है. किन्नौर जिले के ऊपरी और निचले क्षेत्रों में भी बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट (Himachal temperature drops) दर्ज की गई. बर्फबारी के चलते लोग भी घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. फिलहाल प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों को भी मौसम अनुकूल होने तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों की तरफ नहीं जाने की हिदायत दी है.

पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी, जलोड़ी पास पर वाहनों की आवाजाही बंद

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला (weather update of himachal) जारी है. रविवार की रात मनाली शहर में हुई बर्फबारी (Snowfall in manali) का सैलानियों ने खूब मजा लिया है. वहीं, बर्फबारी की वजह से जलोड़ी दर्रे को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद (road closed in jalori paas) कर दिया गया है. लाहौल स्पीति प्रशासन ने स्थानीय लोगों और सैलानियों से सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील की है.

कुफरी में सीजन की पहली बर्फबारी, पुलिस ने जारी किया ये अलर्ट

राजधानी शिमला से सटे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी (snowfall in Kufri Shimla) और नारकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है. रविवार को शिमला सहित जिले भर में मौसम खराब रहा बना रहा और रूक-रूक बारिश भी होती रही, लेकिन रात करिब 8:30 बजे कुफरी में बर्फबारी दर्ज की गई. वहीं, शिमला पुलिस ने भी (Shimla police snowfall alert) बर्फबारी के चलते लोगों को सावधानी बरतने को कहा है.

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर चुने गए यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar in Delhi) ने रविवार को नई दिल्ली में यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया वाईएचएआई (Youth Hostels Association of India) की राष्ट्रीय परिषद् की बैठक की अध्यक्षता की. इस अवसर पर उन्हे सर्वसम्मति से एसोसिएशन का अध्यक्ष भी चुना गया. जिसके लिए उन्होंने देश के विभिन्न भागों से आए वाईएचएआई के सदस्यों द्वारा उन पर विश्वास व्यक्त करने के लिए आभार भी व्यक्त किया.

कार्रवाई! जेपी नड्डा का काफिला रोकने वाले पुलिस जवानों के परिजनों के खिलाफ FIR दर्ज

FIR registered against family members of police personnel: रविवार को जेपी नड्डा का काफिला लुहुणू मैदान से एम्स आते वक्त पुलिस की मांगों को लेकर उनके परिजनों ने रोक लिया था. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा (Security breach of jp nadda) में इसे बड़ी सेंध माना जा रहा है. दूसरी तरफ पुलिस ने 4 सदस्यीय कमेटी का गठन कर पुलिस के वेतनमान की विसंगति को लेकर एक कमेटी का भी गठन किया है.

IGMC: सोमवार को आईजीएमसी के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी जारी

सोमवार से आईजीएमसी के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर (IGMC resident doctors on strike) रहेंगे. यह हड़ताल नीट-2021 पीजी काउंसलिंग (neet-2021 pg counseling himachal) में देरी और गैर इमरजेंसी ड्यूटी (non emergency duty in igmc) काे वापस लेने के लिए की जाएगी. हालांकि हड़ताल के समय इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेगी.

Last Updated : Dec 6, 2021, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details