हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @1 PM - Himachal Latest News

जुब्बल-कोटखाई विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है. रोहित ठाकुर को अब तक अपने राजनीतिक जीवन में दो बार जीत और दो बार हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस के टिकट पर उनका मुकाबला हमेशा भाजपा नेता पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा से ही रहा. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की खबरें...

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 2, 2021, 1:01 PM IST

जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट से कांग्रेस की जीत, BJP प्रत्याशी की जमानत जब्त

जुब्बल-कोटखाई विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है. कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र की जुब्बल तहसील की ग्राम पंचायत धार के पौटा गांव के निवासी हैं. उन्होंने स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की है. राजनीति रोहित ठाकुर को अपने दादा पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर रामलाल से विरासत में मिली. वर्ष 2002 में दादा के निधन के बाद रोहित ठाकुर ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. रोहित ने पहली बार वर्ष 2003 में चुनाव लड़ा और जीत प्राप्त की.

हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर माह में 375.73 करोड़ रुपये रहा जीएसटी संग्रह

प्रदेश में पिछले वर्ष अक्टूबर माह की तुलना में मासिक जीएसटी (GST) संग्रहण इस वर्ष अक्टूबर माह में ज्यादा हुआ है. विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि वर्तमान वर्ष में अब तक कुल जीएसटी राजस्व वृद्धि 44 फीसदी है. विभिन्न क्षमता निर्माण उपायों के माध्यम से अपने तकनीकी कौशल को उन्नत करके क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की संख्या में वृद्धि की गई है.

आपकी दिवाली पर है एसपी और डीसी की 'पैनी' नजर!

दिवाली पर्व की तैयारियां जोरों-शोर से चल रही है. लोग घरों को सजाने और बाजारों में खरीदारी करने में जुटे हुए हैं. वहीं, अदालत ने इस दिन पटाखे फोड़ने का समय निर्धारित किया है. इस आदेश के पालन की जिम्मेदारी जिले के डीसी और एसपी को सौंपी है. शिमला सहित प्रदेश भर में व्यापारियों ने इस बार करीब 40 करोड़ के पटाखों की बिक्री का अनुमान लगाया है. पटाखों की बिक्री के लिए शहर में 20 स्थान चिन्हित किए गए हैं.

लाहौल पुलिस ने बारालाचा दर्रे से रेस्क्यू किए 8 लोग, कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को निकाला बाहर

लाहौल पुलिस के जवानों ने बारालाचा दर्रे फंसे 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने बर्फबारी के कारण फंसे वाहनों को भी कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा (SP Lahaul Spiti Manav Verma) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अब दारचा और सरचू के बीच कोई वाहन या यात्री फंसा नहीं है. फिलहाल बारालाचा दर्रा अब आधिकारिक तौर पर अगले सीजन के लिए किसी भी वाहन यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.

रामपुर एचपीएस का कमाल! अक्टूबर में बिजली उत्पादन का सर्वश्रेष्ठ कीर्तिमान किया स्थापित

रामपुर एचपीएस ने अक्टूबर में 160.9572 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का सर्वश्रेष्ठ कीर्तिमान स्थापित किया है. परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने इस उपलब्धि को एक ऐतिहासिक पल बताया है. एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने एचपीएस टीम एवं अन्य कामगारों को शुभकामनाएं दीं.

Weather Forecast: आज इन राज्यों में बारिश के आसार...जानें हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में 2 और 3 नवंबर को बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है. जबकि, अन्य मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी शुरू हो गई है.

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम बिगाड़ेंगे आपका 'काम', नई कीमतें जारी

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने आम जनता का जीना मुहाल कर रखा है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 109.69 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 115.50 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. वहीं, मुंबई में डीजल अब 106.62 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है. वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो राजधानी शिमला में पेट्रोल के दाम 107.63 रुपये पहुंच चुके हैं और डीजल के दाम 98.20 हो चुके हैं. आइए एक नजर प्रदेश के सभी जिलों में पर डालते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम वहां क्या चल रहे हैं...

राजधानी में बढ़ी चोरी की वारदात, शिमला में घर का ताला तोड़ कर लाखों के गहने और नकदी चोरी

राजधानी शिमला में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है. बीते सप्ताह शहर के एक घर का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों के गहने और नकदी पर हाथ किया है. डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर पुलिस टीम शहर में सक्रिय चोर गिरोह की तलाश में जुटी हुई है.

SHIMLA: नाले में मिला 2 दिन से लापता वृद्ध व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

सोमवार सुबह छोटा शिमला पुलिस को सूचना मिली कि ब्यूलिया के समीप नाले में एक वृद्ध व्यक्ति का शव पड़ा है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर आईजीएमसी शिमला भेजा गया है. जहां मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा. बता दें कि मृतक वृद्ध व्यक्ति पिछले दो दिनों से लापता था.

बिलासपुर में फंदे में खुद ही फंस गया 'शिकारी', भेजा गया रिहैबिलिटेशन सेंटर शिमला

बिलासपुर के ओयल क्षेत्र में एक तेंदुआ खुद ही बाड़ में फंसा गया, घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को बेहोश कर काबू में किया. बिलासपुर सहायक वन अरण्यपाल (Bilaspur Assistant Forest Conservator) प्रदीप कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तेंदुए को वन विभाग के रिहैबिलिटेशन सेंटर शिमला में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें : बिलासपुर में नमकीन-हेल्थ सप्लीमेंट के सैंपल फेल, विभाग ने जारी किया नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details