हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 pm - टॉप न्यूज हिमाचल प्रदेश

पर्यटन नगरी डलहौजी में वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई. वीकेंड पर राजधानी के होटल में 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news

By

Published : Oct 3, 2021, 1:00 PM IST

वींकेड पर पर्यटन नगरी में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, कारोबारियों के खिले चेहरे

पर्यटन नगरी डलहौजी में वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई. सैलानियों के आने से पर्यटन नगरी में अच्छी खासी ऑक्यूपेंसी देखने को मिल रही है. पर्यटकों के आने से कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं.

पहाड़ों की रानी शिमला में उमड़ा सैलानियों का हुजूम, होटल्स में 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी

वीकेंड पर राजधानी के होटल में 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है. भारी संख्या में सैलानियों के शिमला पहुंचने से ऐतिहासिक रिज मैदान और माल रोड गुलजार हो उठा है. वहीं, करीब 5 हजार गाड़ियों के पहुंचने से दिनभर शहर में जाम की स्थिति बनी रही. बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचे से पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है. शहर में किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं.
चंबा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशे की खेप के साथ दो युवक गिरफ्तार

चंबा पुलिस ने दो युवकों को 10.63 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है. आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

लापरवाही या हादसा! सराहां अस्पताल में छत का प्लास्टर गिरा, 2 लोगों को आई चोटें

सराहां सिविल अस्पताल में एक वार्ड की छत से प्लास्टर का हिस्सा भरभराकर पेशेंट पर गिर गया. हादसे में दो महिलाओं को चोट आई हैं. हालांकि दोंनों की स्थिति बेहतर है, लेकिन इस तरह की घटना से अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ लोगों की चिंता भी जरूर बढ़ गयी है.

'चुनाव प्रचार में केंद्रीय नेतृत्व को उतारने की जरूरत नहीं, हिमाचल के वरिष्ठ नेताओं का लिया जाएगा सहयोग'

उपचुनावों में केंद्रीय नेतृत्व को चुनाव प्रचार में उतारने के मूड में नहीं है. ईटीवी भारत (ETV BHARAT) से खास बातचीत में इस तरह के संकेत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि केंद्रीय नेताओं को उपचुनाव में बुलाने की आवश्यकता नहीं है. हिमाचल में पार्टी का संगठन मजबूत है. हम सब लोग मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे.

राहुल गांधी को स्वदेशी वैक्सीन पर भरोसा नहीं: अनुराग ठाकुर

हमीरपुर के सुजानपुर चौगान में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को स्वदेशी के मुद्दे पर घेरा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जीवन भर स्वदेशी को बढ़ावा देते रहे, लेकिन दूसरी ओर राहुल गांधी को स्वदेशी वैक्सीन पर भरोसा ही नहीं है.

अध्यापकों पर दिए गए बयान पर घिरे विक्रमादित्य सिंह, बीजेपी ने बताया ओछी राजनीति

शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह के अध्यापकों को लेकर दिए गए बयान को बीजेपी ने ओछी राजनीति करार दिया है. बीजेपी प्रदेश सचिव कुसुम सदरेट ने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार की लोकप्रियता और कांग्रेस में गुटबाजी को देख विक्रमादित्य सिंह बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं.

MLA आशा कुमारी के महल पर गिरी आसमानी बिजली, टूटकर बिखर गया देवदार का पेड़

चंबा के डलहौजी की स्थानीय विधायक आशा कुमारी के महल जंदरीघाट में आसमानी बिजली गिरी है. बिजली गिरने से महल में लगा करीब 80 साल पुराना देवदार का पेड़ दो टुकड़ों में बट गया है. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ.

हमीरपुर में 10 छात्रों सहित 30 कोरोना पॉजिटिव

हमीरपुर जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण असर दिखाने लगा है.शनिवार को 10 छात्रों सहित 30 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. कोरोना संक्रमितों में बाल आश्रम सुजानपुर के पांच और हमीरपुर कन्या स्कूल की पांच छात्राएं शामिल है.

उपचुनाव को सेमीफाइनल कहना उचित नहीं, चारों सीटें भाजपा ही जीतेगी: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण खेल और युवा मामले मंत्री अनुराग ठाकुर ने उपचुनावों को लेकर दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) चारों सीटें पहले से ज्यादा मतों के साथ जीतेगी और रविवार को होने वाली चुनाव समिति की बैठक में आगामी रणनीति तैयार करने के बाद राष्ट्रीय आलाकमान प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details