हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 pm - latest news

हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव की घोषणा हो गई है. हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की व जुब्‍बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. लाहौल स्पीति जिला परिषद के वार्ड नंबर 2 से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे जयराम पर अज्ञात लोगों के द्वारा हमला करने के मामला सामने आया है. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news

By

Published : Sep 28, 2021, 1:08 PM IST

उपचुनाव की घोषणा, हिमाचल में 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को होगी वोटिंग

हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव की घोषणा हो गई है. हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की व जुब्‍बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. मंडी संसदीय सीट सहित तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ अक्टूबर तक नामांकन होगा व 30 को मतदान होगा. भाजपा सांसद रामस्‍वरूप शर्मा के निधन के बाद मंडी में उपचुनाव होना है. वहीं, फतेहपुर में कांग्रेस विधायक सुजान सिंह पठानिया, अर्की विधानसभा क्षेत्र में वीरभद्र सिंह और जुब्‍बल कोटखाई में नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद उपचुनाव हो रहे हैं.

लाहौल में जिला परिषद उम्मीदवार पर जानलेवा हमला, अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज

लाहौल स्पीति जिला परिषद के वार्ड नंबर 2 से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे जयराम पर अज्ञात लोगों के द्वारा हमला करने के मामला सामने आया है. इस घटना के बाद लाहौल घाटी में काफी हलचल मच गई है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा(sp lahaul spiti manav verma) ने बताया कि हमले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है और घायल के बयान दर्ज किए गए हैं.

PM मोदी का सपना हिमाचल के पांवटा साहिब में हो रहा है साकार, जीरो बजट प्राकृतिक खेती से किसान कमा रहे लाखों

आज के दौर में जीरो बजट प्राकृतिक खेती उन किसानों के लिए वरदान की तरह है जिनके पास खेती के लिए पूंजी का आभाव होता है. जीरो बजट प्राकृतिक खेती की बात की जाए तो इसमें कम लागत में अधिक पैदावार मिलती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की बात की जाए तो यहां पर किसानों ने जीरो बजट खेती कर अपनी और अपने गांव के लोगों की तकदीर बदली है.

शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती: सीएम जयराम ठाकुर, जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि

शहीद-ए-आजम भगत सिंह की आज 114वीं जयंती है. आज इस मौके पर देश अपने हीरो को याद कर रहा है. इस अवसर सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

बाल आश्रम सुजानपुर से तीन लड़के फरार, तलाश में जुटी पुलिस

बाल आश्रम सुजानपुर से 3 लड़कों के फरार होने का मामला सामने आया है. सुजानपुर थाना प्रभारी सतपाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लड़कों की तलाश शुरू कर दी है. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है, ताकि कोई जानकारी जुटाई जा सके .

गाड़ियों से सामान चोरी करने वाला आरोपी बद्दी से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

सुन्नी पुलिस ने वाहनों से सामान चोरी के मामले में एक आरोपी को बद्दी में गिरफ्तार किया है. पुलिस स्टेशन सुन्नी में आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस पश्चात पुलिस ने जांच शुरू की तथा दो दिन के अंदर आरोपी को औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से गिरफ्तार कर दिया.

हिमाचल में तेजी से लुप्त हो रहीं तितलियों की प्रजातियां, तितलियों को अब ऐसे बचाएगी प्रदेश सरकार

भारतवर्ष में तितलियों की 1400 किस्में पाई जाती हैं. इनमें से 300 किस्मों की तितलियां सदियों से हिमाचल में उड़ती रही हैं. कीट वैज्ञानिकों ने हाल ही में किए शोध व सर्वेक्षण में पाया है कि हिमाचल की लोअर शिवालिक बेल्ट में तितलियों की दस प्रजातियां ही दर्ज हुई हैं. इसी बेल्ट में माध्यम और ऊपरी हिस्सों में भी कई प्रजातियां लुप्त हुई हैं.

Facebook पर किसी अंजान लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है तो हो जाएं अलर्ट, ऐसे फंस सकते हैं आप!

करसोग के एक व्यक्ति को फेसबुक के माध्यम से फ्रेंड रिक्वेस्ट प्राप्त हुई थी. जिसकी प्रोफाइल पिक पर एक खूबसूरत लड़की की फोटो थी. उक्त व्यक्ति ने खूबसूरती के झांसे में आते हुए फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया. इसके एक से दो दिन बाद ही इन दोनों के बीच मैसेंजर पर हेलो हाय शुरू हो गई और बात आगे बढ़ते हुए व्हाट्सएप नंबर के आदान प्रदान तक पहुंच गई. इसके बाद मामले ने नया मोड़ लिया और दोनों के बीच व्हाट्सएप नंबर पर आपत्तिजनक बातों का दौर शुरू हो गया. जो बाद में सेक्सटॉर्शन तक बढ़ गया. ऐसे में जब पानी सिर से ऊपर से गुजरा तो पीड़ित ने डीएसपी से इसकी शिकायत कर दी.

हिमाचल में जगह तलाश रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर ऋषि धवन, जल्द खोलेंगे अकादमी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ऋषि धवन (former player of Indian cricket team Rishi Dhawan) हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट अकादमी खोलने की तैयारियों में जुट गए हैं. बिलासपुर में चल रहे प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (Statelevel cricket tournament in Bilaspur) में पहुंचे ऋषि धवन ने इसका खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि अकादमी में हिमाचल के खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियों के बारे में बताया जाएगा.
Weather Update: हिमाचल में धीमा पड़ा मानूसन, अगले तीन दिनों तक मौसम रहेगा खराब

मौसम विभाग ने हिमाचल में एक अक्टूबर तक मौसम खराब रहने के आसार जताए हैं. अक्टूबर के पहले सप्ताह में प्रदेश से मानसून की विदाई होने के आसार हैं. वहीं, मौसम विभाग के निदेशक (director of meteorological department) सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में अब मॉनसून धीमा पड़ गया है और आगमी दिनों में ज्यादा बारिश नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details