हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @1 pm - हिमाचल ने पांच महीनों में खोए चार बड़े नेता

कुल्लू-मनाली की वादियों में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रशासन को कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले पर्यटकों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news

By

Published : Jul 10, 2021, 1:03 PM IST

कुल्लू-मनाली की वादियों में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, कोरोना को निमंत्रण दे रही लापरवाही

कुल्लू-मनाली में पर्यटकों की भीड़ की फोटो सोशल मीडिया में वायरल होता देख प्रदेश सरकार ने भी जिला कुल्लू प्रशासन के साथ वर्चुअल बैठक की थी. कोविड नियमों की पालना ना होने पर सरकार ने प्रशासन को सख्ती बरतने के आदेश दिए थे. बीते सप्ताह से सबक लेते हुए अब मनाली माल रोड पर पुलिस के करीब एक दर्जन जवान तैनात किए गए हैं जो सारा दिन पर्यटकों से सामाजिक दूरी व कोविड-19 की पालन करने का आग्रह कर रहे हैं.

कोरोना नियमों की उल्लंघना करने वाले पर्यटकों पर हो कड़ी कार्रवाई: सीएम जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रशासन को कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले पर्यटकों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटकों को प्रदेश में बिना किसी प्रतिबंध के आवाजाही की अनुमति दी है, लेकिन किसी भी पर्यटक को राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार के संबंध में जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

धर्मशाला में पर्यटकों की लापरवाही कहीं पड़ ना जाए भारी !

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भले ही कोविड नियमों का पर्यटकों पर कड़ाई करने के निर्देश जारी कर दिए हों, लेकिन धर्मशाला और उसके आसपास कड़ाई नजर नहीं आती. शुक्रवार की बात की जाए तो पर्यटक बड़ी संख्या में कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. अधिकांश पर्यटकों ने दो गज की दूरी का पालन तो दूर मास्क लगाने से भी परहेज करते हुए नजर आ रहे हैं. पर्यटकों को देखकर लगा सरकारी आदेश सिर्फ कागजों का वजन बढ़ाने के लिए निकल रहे हैं.

विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चारण के बीच विक्रमादित्य सिंह का हुआ राजतिलक

पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के अंतिम संस्कार से पहले विक्रमादित्य सिंह का राजतिलक किया गया. हिमाचल के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का 13 वर्ष की उम्र में बुशहर रियासत के 122वें राजा के रूप में राजतिलक हुआ था. रामपुर रियासत में यह प्रथा रही है कि राजा का अंतिम संस्कार तब तक नहीं होता, जब तक अगले उत्तराधिकारी का राजतिलक न हो, क्योंकि राज गद्दी को खाली नहीं छोड़ा जाता.

आज होगा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल और CM जयराम होंगे शामिल

पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह का आज अंतिम संस्कार होगा. अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग पदम पदम पैलेस रामपुर पहुंच रहे हैं. लोगों द्वारा लगाए जा रहे नारे से पूरा राज महल गूंज उठा है. वीरभद्र सिंह का पार्थिव शरीर महल के मुख्य हॉल में रखा गया है. उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं. वीरभद्र सिंह के अंतिम संस्कार में सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर भी शामिल होंगे. सीएम जयराम ठाकुर दोपहर करीब 2.30 बजे रामपुर पहुंचेंगे.

हिमाचल ने पांच महीनों में खोए चार बड़े नेता, प्रदेश में होंगे अब चार उपचुनाव

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Virbhadra Singh) के निधन के बाद अब हिमाचल में तीन नहीं चार हलकों में उप चुनाव होंगे. जिनमें तीन विधानसभा क्षेत्र और एक लोकसभा क्षेत्र शामिल है. हिमाचल ने पिछले पांच महीनों में चार बड़े नेताओं को खो दिया है. फतेहपुर से सुजान सिंह पठानिया, मंडी से लोकसभा सांसद राम स्वरूप शर्मा, जुब्बल कोटखाई से नरेंद्र बरागटा और अब अर्की से वीरभद्र सिंह की मौत के कारण चार स्थानों पर उपचुनाव होंगे.

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल व युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) ने शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Bharatiya Janata Party National President Jagat Prakash Nadda) से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने उनका मार्गदर्शन भी लिया.

कांगड़ा में कोरोना से अब तक सबसे ज्यादा मौतें, 1 हजार से ज्यादा लोग गंवा चुके हैं जान

हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 25,43,840 लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया जा चुका है, जिनमें से 2,03,245 लोग कोविड पाॅजिटिव पाए गए है. एमडी हेमराज बेरवा ने कहा कि हिमाचल में जिला कांगड़ा इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. जिले में कुल 46,012 कोविड के मामले पाए गए हैं, जिनमें से 44,807 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1,033 लोगों की महामारी से मृत्यु हुई है.

नदियों में उतरने पर कानूनी कार्रवाई करेगी पुलिस, 8 दिन की जेल के साथ लगेगा 5 हजार तक का जुर्माना

कुल्लू में बिना अनुमति के नदी-नालों के तेज बहाव के समीप जाने पर हिमाचल पुलिस अधिनियम की धारा-115 के तहत आठ दिन तक की कैद और 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक का जुर्माना या फिर दोनों कर सकती है. जिला दंडाधिकारी ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्ती से निपटने को कहा है.

Atal Tunnel Rohtang: अटल टनल के संचालन में बदलाव, जानें किस समय बंद रहेगी आवाजाही

अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) अब हर सोमवार और वीरवार को 1 घंटे के लिए बंद रहेगी. सुबह 7 बजे से लेकर 8 बजे तक यह अटल टनल वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद रहेगी. इस 1 घंटे में बीआरओ के द्वारा टनल के भीतर कुछ मरम्मत कार्यों को पूरा किया जाएगा. वहीं, 8 बजे के बाद ही सभी वाहनों को टनल से गुजरने की अनुमति दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details