हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @1 PM

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी रिज मैदान पर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और पीएम मोदी की तरफ से भी श्रद्धासुमन अर्पित किए. अंतिम सफर पर वीरभद्र सिंह, पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए रिज पर उमड़ी भीड़. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

TOP NEWS
TOP NEWS

By

Published : Jul 9, 2021, 1:00 PM IST

जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की तरफ से वीरभद्र को अर्पित किए श्रद्धा सुमन, कहा: उनका जाना बहुत बड़ी क्षति

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी रिज मैदान पर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और पीएम मोदी की तरफ से भी श्रद्धासुमन अर्पित किए. नड्डा ने कहा कि हमारे विचार अलग अलग थे, लेकिन वो हमारे लिए सम्मानीय थे. जब वह सीएम थे तो मैं विधानसभा में नेता विपक्ष था और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला. ये प्रदेश और व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए बड़ी क्षति है. आज हिमाचल ने बहुत कुछ खोया है.

अंतिम सफर पर वीरभद्र सिंह, पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए रिज पर उमड़ी भीड़

रिज मैदान पर वीरभद्र सिंह के पार्थिव शरीर को रखा गया है. पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए रिज मैदान पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. दूर-दराज के गांव के वीरभद्र सिंह के समर्थक और चाहने वाले पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए शिमला पहुंच रहे हैं.

रामपुर बुशहर के शाही श्मशान घाट में होगा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार

हिमाचल के वयोवृद्ध एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार रामपुर बुशहर के जोगनी बाग स्थित राज परिवार के श्मशान घाट में राजसी परंपरा के साथ 10 जुलाई को होगा. वीरभद्र सिंह की मौत की खबर सुनते ही पूरे रामपुर में गम की लहर दौड़ पड़ी. अपने प्रिय नेता की मौत की खबर के बाद व्यापारियों ने तीन दिन के लिए अपने व्यवसाय को बंद कर दिया.

वीकेंड पर शिमला-मनाली में उमड़ रही पर्यटकों की भारी भीड़, कोविड प्रोटोकॉल का जमकर हो रहा उल्लंघन

डेल्टा वेरिएंट के खतरे के बीच वीकेंड पर शिमला-मनाली में पर्यटकों की भारी आमद देखने को मिल रही है. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं हो रहा है. कई जगहों पर पर्यटक बिना मास्क के घूमते हुए दिख रहे है. भीड़ बढ़ने से जहां स्वाभाविक तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ रही हैं. तो वहीं, दूसरी ओर पर्यटक सही तरह से मास्क भी नहीं लगा रहे. ऐसे में कोरोना का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.

PM मोदी का अनुराग पर भरोसा, सीएम जयराम ठाकुर की राह हुई आसान

कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ते ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपनी कैबिनेट को मजबूत करने के लिए विस्तार किया है. कैबिनेट विस्तार में हिमाचल नूं छोकरो का कद एक बार फिर से बढ़ गया है. अनुराग ठाकुर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) के अलावा खेल एवं युवा मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs and Sports) की जिम्मेदारी भी मिली. पहले की बात की जाए तो केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और कॉर्पोरेट मामलों के विभाग में अनुराग ठाकुर काफी सक्रिय रहे हैं.

एचपीयू के वीसी सिकंदर कुमार की नियुक्ति को चुनौती, हाईकोर्ट में 30 जुलाई को होगी अंतिम सुनवाई

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ सिकंदर कुमार (Vice Chancellor Dr Sikander Kumar) की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर अंतिम सुनवाई (Final Hearing) 30 जुलाई को हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) में होगी. प्रार्थी ने हाई कोर्ट से गुहार लगाई है कि प्रतिवादी को आदेश दिए जाए कि वह एचपीयू के वाइस चांसलर की नियुक्ति के लिए अपनी योग्यता अदालत को बताए और यदि उसकी योग्यता यूजीसी के रेगुलेशन के विपरीत पाई जाती है तो उस स्थिति में उसकी नियुक्ति रद्द की जाए.

कुल्लू में 15 जुलाई से साहसिक गतिविधियों पर लगेगी रोक, ये है वजह

हिमाचल प्रदेश में सैलानियों की आवाजाही बढ़ती जा रही है. इससे पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारियों में अपने व्यवसाय में मुनाफा कमाने की उम्मीद भी बढ़ गई है. साहसिक पर्यटन से जुड़े कारोबारी भी बहुत खुश हैं. हालांकि, 15 जुलाई से कुल्लू में साहसिक पर्यटन पर रोक लगने जा रही है, लेकिन जुलाई माह की शुरुआत से ही राफ्टिंग व पैराग्लाइडिंग के कारोबार में तेजी देखने को मिली है.

बरसो इंद्रदेव! गाहली क्षेत्र के लड़कों ने मुंह पर काला रंग लगाकर निभाई ये रस्म

जिला हमीरपुर की गाहली पंचायत में क्षेत्र के लड़कों ने भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ किया. क्षेत्र के लड़कों ने एक जगह एकत्रित होकर मुंह पर काला रंग लगाकर और एड़ियां रगड़ते हुए भगवान इंद्रदेव से बारिश करने की फरियाद लगाई. इस दौरान सभी ने एक स्वर में कहा 'कालियां ईंटा काले रोड़, बर परमेश्वरा जोरे जोर' साथ ही एड़ियां रगड़ते हुए लड़कों के पांवों पर पानी फेंका गया. मान्यता है कि ऐसा करने से इंद्रदेव प्रसन्न हो जाते हैं और शीघ्र बारिश करते हैं.

दूध में नशीली दवा मिलाकर दुष्कर्म को अंजाम, युवती ने बहन के देवर पर लगाए आरोप

ऊना में शिमला की एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस को शिमला से शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है. इसमें युवती ने अपनी ही बहन के देवर के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह शिमला जिले से ऊना स्थित अपनी बहन के घर आई थी. यहां उसकी बहन के देवर ने उसे दूध में मिलाकर कोई नशीला पदार्थ पिला दिया. युवती पर नशीले पदार्थ का असर होने के बाद आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए.

अचानक गिर गया दो मंजिला मकान, हादसे की वजह नहीं आई सामने

बिलासपुर के ग्राम पंचायत सिहड़ा के गांव सिहड़ा घाट में दो मंजिला मकान अचानक गिर गया. हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन पूरा मकान तहस-नहस हो गया है. इस घटना में करीब 15 से 20 लाख का नुकसान बताया जा रहा है. हैरानी इस बात की है कि न कोई बारिश हुई और न कोई तूफान आया, फिर भी इतना बड़ा मकान गिर गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details