हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @1PM - हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

उपमंडल चौपाल में तेंदुए ने मासूम बच्चे को बनाया शिकार. एचपीयू की ओर से एग्जाम के संशोधित शेड्यूल को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. एमसी के स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में एक कर्मचारी की मौत का मामला सामने आया है. आदर्श मछुआ आवास योजना के तहत मछुआरों को अपना आशियाना मिलेगा. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @1PM
हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @1PM

By

Published : Oct 4, 2020, 1:04 PM IST

नेरवा में आदमखोर तेंदुए ने मासूम को बनाया शिकार, लोगों में दहशत

उपमंडल चौपाल में एक दर्दनाक घटना पेश आई है. यहां तेंदुए के हमले एक मासूम की मौत हो गई है. तेंदुए के हमले से बच्चे की मौत होने की खबर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने आदमखोर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है.

HPU ने बदला बीएड परीक्षाओं का शेड्यूल

एचपीयू की ओर से एग्जाम के संशोधित शेड्यूल को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. सात अक्टूबर से विश्वविद्यालय बीएड कोर्स की परीक्षाएं करवाएगा जो परीक्षा केंद्र इन परीक्षाओं के लिए स्थापित किए गए हैं. बीएड प्रशिक्षु रेगुलर कोर्स में दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं देंगे.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को दी बधाई

अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. नड्डा ने कहा कि यह अटल जी का ड्रीम प्रोजेक्ट था. अटल टनल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दिल के भी बहुत करीब है, जिन्होंने हमारी रक्षा नीति के लिए इसके रणनीतिक महत्व की कल्पना की थी. उन्होंने हिमाचल में जनता की सेवा करने के दौरान राज्य के लिए इसके महत्व को महसूस किया था.'

प्रधानमंत्री के दौरे पर कांग्रेस का तंज

हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि नाम रखने के अलावा अटल टनल के निर्माण में बीजेपी ने कोई बड़ा योगदान नहीं दिया. राठौर ने कहा पीएम मोदी के दौरे से हिमाचल के लोगों को बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन लोगों की उम्मीदों पर पीएम मोदी ने पानी फेर दिया है.

शिमला में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की मौत, मामला दर्ज

एमसी के स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में एक कर्मचारी की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के कारणों का पता चलेगा.

शिमला में वीकेंड पर उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, राजधानी के 90 फीसदी तक होटल बुक

वीकेंड पर हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी शिमला में भी इस वीकेंड पर पर्यटकों का हुजूम देखने के मिला. बीते 24 घंटे के अंदर शिमला में छह हजार गाड़ियां पहुंची हैं. लगभग सभी होटल अब शिमला में खुल चुके हैं और पर्यटकों को होटल ढूढ़ने में परेशानी नहीं हो रही है.

शिमला मुंगणा बस सेवा छह महीने बाद बहाल

हिमाचल पथ परिवहन निगम ने शिमला से शाकरा मुंगणा के लिए करीब छह महीने पहले बंद की गई बस सेवा को फिर से शुरू कर दिया है. परिवहन निगम के इस निर्णय से करसोग की चार पंचायतों शाकरा, बिंदला, थली तत्तापानी की करीब 10 हजार की आबादी को बड़ी सुविधा मिलेगी. हालांकि शिमला से इस बस के चलने के समय में परिवर्तन किया गया है.

हमीरपुर मर्डर केस: आरोपी ने युवती को जूस में मिलाकर पिलाया था जहर

हमीरपुर हत्या मामले में युवक ने पुलिस के सामने बड़ा खुलासा किया है. सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव गौतम का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी युवक ने कबूला कि उसने जूस में युवती को पहले जहर पिलाया और उसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसे नाले में दफन कर दिया.

चंबा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

चंबा के लंगेरा-भांदल-सलूणी मुख्य मार्ग पर वन विभाग की टीम ने एक पिकअप वाहन से देवदार लकड़ी के विभिन्न साइज के 55 फट्टे बरामद किए हैं. वाहन से बरामद देवदार लकड़ी की बाजारी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है.

चंबा में मछुआरों को मिलेगा अपना आशियाना

आदर्श मछुआ आवास योजना के तहत मछुआरों को अपना आशियाना मिलेगा. विभाग को वर्ष 2019-2020 के लिए 31 मछुआरों को पक्के आवास मुहैया करवाने के लिए बजट मिला है. करीब दो दर्जन मछुआरों के पक्के घरों का निर्माण करवाया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details