हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - corona infection in himachal

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बुधवार से एक सप्ताह तक मौसम खराब (Himachal Weather Update) रहने वाला हैं. हिमाचल प्रदेश में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ने लगा है. मंडी (Jawahar Navodaya Vidyalaya Pandoh) जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में मंगलवार को 29 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं.

top news
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 1, 2021, 8:59 AM IST

Himachal Weather Update: एक सप्ताह मौसम रहेगा खराब, भारी बर्फबारी को लेकर हिमाचल में येलो अलर्ट

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बुधवार से एक सप्ताह तक मौसम खराब (Himachal Weather Update) रहने वाला हैं. मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल (Meteorological department director Surendra Paul) ने प्रदेश में बुधवार से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने तीन दिसंबर को भारी बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट (Yellow alert issued in himachal) भी जारी किया गया है.

MANDI: जेएनवी पंडोह के 34 बच्चे कोरोना संक्रमित, स्कूल को बनाया माइक्रो कंटेनमेंट जोन

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ने लगा है. मंडी (Jawahar Navodaya Vidyalaya Pandoh) जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में मंगलवार को 29 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं. यह सभी (Corona infected students in JNV Pandoh) बच्चे 13 से 16 आयु वर्ग के हैं. जानकारी के अनुसार बीते रोज विद्यालय में 5 बच्चों में कोरोना के हल्के लक्ष्ण पाए गए थे, जिसके बाद इन बच्चों के कोरोना टेस्ट लिए गए जिसमें यह बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं.

होशियार डेथ मामले में सीबीआई कोर्ट में आरोप तय: Court ने पाया आरोपी ने वन रक्षक को सुसाइड को मजबूर किया

हिमाचल को दहला देने वाले फॉरेस्ट गार्ड होशियार सिंह की (Forest Guard Hoshiyar death case) मौत के मामले में आरोप तय हो गए हैं. अदालत ने कहा कि सभी दस्तावेजों के अवलोकन से ये स्पष्ट है कि आरोपी ने वन रक्षक होशियार सिंह को आत्महत्या के लिए मजबूर किया. अदालत ने कहा कि तत्कालीन उच्च अधिकारी ने गैर कानूनी काम करने के लिए बाध्य किया और जब उसने अवैध रूप से वन कटान को रिपोर्ट किया तो वन रक्षक की मदद के बजाय उसे धमकाया गया.

प्रवासी हिमाचलियों का मेडिकल शिक्षा में 85 फीसदी कोटा बहाल करे सरकार: राजेंद्र ठाकुर

प्रवासी हिमाचली लोगों के खेत खलियान व जन्मभूमि हिमाचल की है. रोजगार के चलते लोग मजबूरी से हिमाचल से बाहरी राज्य में गए हैं, लेकिन प्रदेश सरकार प्रवासियों को हिमाचली मानने को तैयार नहीं है. अगर हिमाचल सरकार इन लोगों को हिमाचली मानने को तैयार होती तो बच्चों के लिए मेडिकल शिक्षा में 85 प्रतिशत कोटा को बहाल करती. यह बात शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली (Pravasi Himachali United Front) संयुक्त मोर्चा के कोर प्रतिनिधि राजेंद्र ठाकुर ने कही.

हिमाचल में कोविड फंड में लोगों ने दिल खोलकर दिया अंशदान, 142 करोड़ की रकम पर अबतक 2.18 करोड़ मिला ब्याज

कोरोना संक्रमण (corona infection in himachal) काल में हिमाचल में कोविड फंड में लोगों ने दिल खोलकर अंशदान दिया है. हिमाचल में कोरोना रिलीफ फंड (Corona Relief Fund in himachal) में अब तक 142 करोड़ रुपए से अधिक की रकम जमा हो चुकी है. इस रकम पर लगभग 84 लाख रुपए ब्याज मिला. सरकार के पास इस फंड में अंशदान और ब्याज के तौर पर कुल मिलाकर 144 करोड़ रुपए से अधिक की रकम इकट्ठा हुई है.

जयराम सरकार ने कर्मचारियों को मनाया, लेकिन अब चिंता में फंसी सरकार, जानें वजह

नए वेतनमान आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए हिमाचल सरकार (Financial burden on Himachal government) पर सालाना सैकड़ों करोड़ का वित्तीय बोझ पड़ेगा. पहले से ही कर्ज के बोझ में डूबी सरकार लोन लेकर काम चलाने पर मजबूर होगी. मंगलवार को कैबिनेट (Himachal Cabinet Meeting) की बैठक में प्रदेश की आर्थिक दशा और वित्तीय प्रबंधन पर चर्चा हुई. सरकार को चिंता सता रही है कि वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार बढ़ी हुई तनख्वाह और एरियर के भुगतान के लिए पैसा कहां से आएगा.

विशेष कृत्रिम अंग फिटमेंट कैंप, जानिए किस दिन कहां लगेगा CAMP

अधिकारिता अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम के अधिकारिता निदेशालय के प्रवक्ता ने कहा कि विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों को सहायता और उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए विभाग द्वारा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति(Bhagwan Mahaveer Disabled Help Committee), जयपुर के माध्यम से विशेष कृत्रिम अंग फिटमेंट शिविर(Artificial limb fitment camp) आयोजित किए जा रहे .शिमला के आरटीओ कार्यालय के निकट होटल फ्रीहिल(Hotel Freehill in Shimla) में यह शिविर 1 दिंसबर को आयोजित किया जाएगा.

राहत! हिमाचल में घटे एड्स के मरीज, चौथे स्थान पर पहुंचा प्रदेश

जानलेवा रोग एड्स को लेकर हिमाचल के लिहाज से एक राहत की खबर है. आईसीटीसी केंद्रों की सेवा, मरीजों की काउंसलिंग, विशेषज्ञों का मार्गदर्शन और समय पर (AIDS patients decreased in Himachal) दवाई की उपलब्धता के कारण हिमाचल में एड्स का प्रकोप कम करने में काफी मदद मिली है. आंकड़ों के लिहाज से देखें, तो हिमाचल (AIDS Control Society Himachal) में एड्स के 67 फीसदी मरीज कम हुए हैं.

मणिकर्ण के सरसाडी चौंग में जीप हादसे का शिकार, दुर्घटना में पति पत्नी की मौत

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के सरसाडी चोंग में (jeep accident in Sarsadi Chowng) एक जीप सड़क से नीचे लुढ़क गयी. वहीं, इस सड़क दुर्घटना में पति व पत्नी की मौत हो गई है. वहीं, एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है.

कोविड वैक्सीनेशन में बिलासपुर जिला नंबर वन: उपायुक्त पंकज राय

बिलासपुर जिला प्रदेश में कोविड वैक्सीन की डोज पूरी करने वाला पहला (covid vaccine target completed in bilaspur) जिला बन गया है. इस संबंध (Bilaspur became first in vaccine target) में उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने जानकारी (DC Bilaspur Pankaj Rai) देते हुए बताया कि बिलासपुर प्रदेश का पहला जिला है, जिसने दूसरी कोविड रोधी वैक्सीन की खुराक का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल (Bilaspur District Fully Vaccinated) करते हुए 3 लाख 16 हजार 755 पात्र लोगों का टीकाकरण कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details