हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 3 PM - हिमाचल का मौसम

हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विपक्षी दल कांग्रेस पर (Suresh Bhardwaj targets Congress) निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास सीएम योग्य चेहरा नहीं है. इस लिए वीरभद्र सिंह छह बार प्रदेश के सीएम बने. शहरी विकास मंत्री ने दावा किया है कि इस बार भी जयराम सरकार रिपीट करेगी. पढ़ें, दोपहर 3 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की खबरें

By

Published : Feb 1, 2022, 2:59 PM IST

Union Budget 2022: निर्मला सीतारमण के बजट से हिमाचल को क्या-क्या मिला?

बजट में कृषि क्षेत्र, स्वास्थ्य, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र के लिए वित्त मंत्रालय (Union Budget 2022) ने बड़ी घोषणाएं की हैं. इन घोषणाओं से हिमाचल को भी फायदा मिलेगा. छोटे उद्योग (MSMEs) को credit guarantee scheme से मदद दी जाएगी.

उत्तराखंड दौरे पर जाने से पहले सीएम जयराम ने पांवटा साहिब गुरुद्वारा में नवाया शीश

सीएम जयराम ठाकुर ने पांवटा के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में शीश नवाजा. इस दौरान (CM Jairam at Paonta Sahib Gurudwara) ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर भी मौजूद रहे. वहीं, इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उत्तराखंड के लिए रवाना हुए.

उत्तराखंड दौरे पर सीएम जयराम, BJP के मेगा कैंपेन का करेंगे आगाज

सीएम जयराम ठाकुर आज उत्तराखंड (jairam thakur on uttarakhand tour) के दौरे पर रहेंगे. जयराम ठाकुर सहसपुर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के डोर टू डोर कार्यक्रम में शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ कैबिनेट मंत्री एवं पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी भी साथ होंगे.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज का विपक्ष पर हमला, बोले- कांग्रेस के पास नहीं है सीएम बनने योग्य नेता

हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विपक्षी दल कांग्रेस पर (Suresh Bhardwaj targets Congress) निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास सीएम योग्य चेहरा नहीं है. इस लिए वीरभद्र सिंह छह बार प्रदेश के सीएम बने. शहरी विकास मंत्री ने दावा किया है कि इस बार भी जयराम सरकार रिपीट करेगी.

कुल्लू में मजदूर यूनियन का प्रदर्शन, कंपनी प्रबंधक पर लगाए ये आरोप

कुल्लू में श्रमिकों को तबादले पर फोरलेन निर्माण कंपनी प्रबंधक के खिलाफ मजदूर यूनियन ने मोर्चा खोल दिया है. यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण का कहना है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा श्रमिकों का तबादला बाहरी राज्यों (transfer of workers in kullu) में किया जा रहा है. यह निर्णय मजदूरों के हकों के खिलाफ है. कंपनी प्रबंधन से मांग की जाती है कि श्रमिकों की वरिष्ठता सूची बनाई जाए और उसके आधार पर उन्हें सभी छंटनी लाभ भी दिया जाए.

शिकारी माता के दर्शन को गया युवक बर्फ में फंसा, पुलिस ने इस तरह किया रेस्क्यू

शिकारी माता के दर्शन को गया युवक रास्ता भटकने की वजह से बर्फ में फंस गया. बर्फ में खुद को फंसा (youth trapped in heavy snowfall) देख युवक ने आपात काल सेवा के 112 नंबर पर सहायता मांगी. जंजहैली पुलिस की टीम (mandi police team rescue) ने रात दो बजे युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लाई. युवक को प्राथमिक उपचार के लिए जंजहैली अस्पताल लाया गया है.

शिमला में किशोरों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगना शुरू, कहां और कब लगाएं टीका...जानें यहां

हिमाचल प्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज (Vaccination of teenagers in shimla) लगना शुरू हो गया है. 1 से 10 फरवरी तक किशोरों के वैक्सीनेशन को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. राजधानी शिमला के हैप्पी मॉडल स्कूल संजौली, सेंट मैरी स्कूल चक्कर, शैलेडे स्कूल, बीएसएन स्कूल चक्कर, जीएसएसएस टूटीकंडी, जीएसएसएस खलीणी, स्वर्ण पब्लिक स्कूल टूटीकंडी और एचपीयू मॉडस स्कूल टूटीकंडी में 1 फरवरी को वैक्सीनेशन लगाई जा रही है. इसी तरह अगले नौ दिनों के लिए अलग-अलग स्कूलों का चयन किया गया है.

हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश-बर्फबारी के आसार

हिमाचल प्रदेश में दो फरवरी से बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall in hp) का दौर फिर से शुरू हो जाएगा. मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश में (weather update of himachal) दो फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस वजह से हिमाचल के मैदानी व निचले पर्वतीय क्षेत्र में बारिश जबकि मध्य पर्वतीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी की संभावनाएं हैं.

Strike In Una: ऊना आईएसबीटी में दुकानदारों की हड़ताल, किराया माफी की मांग

आईएसबीटी में दुकानदारों ने (shopkeepers strike in una) हड़ताल का ऐलान कर दिया है. दुकानदारों का कहना है कि एक-एक (shop closed in una isbt) दुकान का भारी-भरकम किराया देना उनके लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. उन्होंने मांग की है कि आईएसबीटी प्रबंधन वर्ग को दुकानदारों की हालत का ख्याल करते हुए किराए में कमी करनी चाहिए.

मंडी पीओ सेल टीम को सफलता, नोएडा से पकड़ा उद्घोषित अपराधी

पीओ सेल टीम मंडी ने नोएडा से उद्घोषित अपराधी को पकड़ा है. मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी (sp mandi on po cell action) अग्निहोत्री ने की है. पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी सिद्धार्थ शर्मा को पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें:Job Opportunity : बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी का मौका, आज आवेदन की अंतिम तिथि

ABOUT THE AUTHOR

...view details