हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 3 PM

भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना (himachal bjp incharge birthday) का आज जन्मदिन है. हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर अविनाश राय खन्ना को जन्मदिन (jairam on bjp incharge birthday) की बधाई दी है. अविनाश राय खन्ना मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर से हैं. आखिरकार पांवटा साहिब की जनता की मांग पूरी हो गई है. सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर ने (radiologist appointed in paonta hospital) अपना कार्यभार संभाल लिया है. पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की खबरें...

HINDI NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Dec 30, 2021, 3:01 PM IST

हिमाचल बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना का जन्मदिन, सीएम जयराम ने दी बधाई

भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना (himachal bjp incharge birthday) का आज जन्मदिन है. हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर अविनाश राय खन्ना को जन्मदिन (jairam on bjp incharge birthday) की बधाई दी है. अविनाश राय खन्ना मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर से हैं.


न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ का जयराम सरकार को अल्टीमेटम, विधानसभा घेराव की चेतावनी

न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ (Himachal New Pension Employees Federation) ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर 31 दिसंबर तक प्रदेश सरकार को कमेटी गठन करने का अल्टीमेटम दिया है. वहीं, पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग पूरी न करने पर बजट सत्र के दौरान विधानसभा घेराव की भी चेतावनी (New Pension Employees PC In Shimla) दी है.

सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में रेडियोलॉजिस्ट ने संभाला कार्यभार, लोगों को मिलेगी ये सुविधा

आखिरकार पांवटा साहिब की जनता की मांग पूरी हो गई है. सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर ने (radiologist appointed in paonta hospital) अपना कार्यभार संभाल लिया है. वीरवार से ही अल्ट्रासाउंड करना शुरू हो गए हैं. अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलने से स्थानीय लोगों को (Ultrasound facility in Paonta Hospital) काफी फायदा मिलेगा.

Suicide In Sirmour: कालाअंब में युवक ने की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी (Youth commits suicide in sirmour) कर ली है. मामले की पुष्टि कालाअंब थाना के एसएचओ योगिंद्र सिंह ने (sirmour police on suicide case) की है. उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में नव वर्ष मेला शुरू, श्रद्धालुओं के लिए रहेंगी ये पाबंदिया

शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेला शुरू हो गया है. 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक नव वर्ष मेले का (New Year Fair in Naina Devi) आयोजन किया जाएगा. वहीं, कोविड के चलते श्रद्धालुओं के लिए कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं, जिसमें मुख्य रूप से मंदिर परिसर में नारियल और कड़ाह प्रसाद चढ़ाने पर (Restrictions for devotees in Naina Devi temple) पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.

पांवटा में रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में महिला गंभीर घायल

सिरमौर जिले में सड़क हादसे की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है. हालांकि प्रशासन की ओर से लोगों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है, बावजूद इसके जिले में सड़क हादसे कम नहीं हो रहे हैं. ताजा मामला पांवटा साहिब के शमशेरपुर क्षेत्र में पेश आया (Bike Hit Woman In Paonta) है. जहां एक बाइक सवार ने सड़क क्रॉस कर रही महिला को जोरदार टक्कर मार (DSP Paonta on road accident) दी.

Virology Lab Facility In Himachal: प्रदेशवासियों को जल्द मिलेगी हाई लेवल वायरोलॉजी लैब की सुविधा

हिमाचल प्रदेश को कोविड-19 के नए स्ट्रेन के व्यवहार एवं संरचना को जानने के लिए बाहरी वायरोलॉजी लैब पर निर्भर रहना पड़ता है. ऐसे में अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी स्तर पर राज्य स्तरीय हाई लेवल वायरोलॉजी लैब को स्थापित करने के लिए प्लान तैयार कर रही (virology lab facility in mandi) हैं. ऐसे में वायरस के व्यवहार को जानने के लिए प्रदेश में ही यह सुविधा उपलब्ध हो (virology lab facility in himachal) सकेगी.

Cyber Crime Case in Himachal: प्रदेश में तेजी से फैल रहा साइबर अपराध! वर्ष 2021 में 5428 शिकायतें दर्ज

हिमाचल प्रदेश में साइबर अपराध तेजी से फैल रहा है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2021 में साइबर अपराध के 5428 शिकायतें दर्ज हुई है. एडिशनल एसपी साइबर क्राइम नरवीर सिंह राठौर का कहना है कि इस साल 54,85,426 रुपये ठगों से रिकवर किए गए हैं. साइबर पुलिस का साफ कहना है (cyber department shimla issues advisory) कि अगर किसी के साथ इस तरह की कोई घटना होती है तो तुरंत बैंक और पुलिस में शिकायत करें.

Gold Silver Price Today: आज सोने और चांदी के दाम में कितना हुआ बदलाव, जानिए यहां

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी के गुरुवार के दाम (gold and silver price of himachal) जारी कर दिए गए हैं. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में गिरवाट देखी गई है, जबकी चांदी के भाव स्थिर हैं. आज प्रदेश में 22 कैरेट सोने का दाम 46740 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का दाम (Gold Silver Price Today) 49080 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

30 December 2021: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

राजधानी शिमला में प्याज का भाव 40 रुपये किलो और टमाटर का भाव (RATE OF TOMATO IN SHIMLA) 55 रुपये प्रति किलो है. वहीं, शिमला में फलों के दाम (fruits price in shimla) की बात करें तो सेब के दाम आसमान छू रहे हैं. अनाज, फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2021: अटल टनल रोहतांग ने बढ़ाई हिमाचल की शान, इस साल पर्यटकों की पसंद बने पत्थर-लकड़ी के घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details