हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - Mukhyamantri Swavalamban Yojana

शीतकालीन सत्र (hp vidhan sabha winter session) के पहले दिन माहौल काफी तनावपूर्ण रहा. प्रदेश के बिलासपुर काॅलेज में पक्षियों पर शोध (Research on birds in Bilaspur College) होगा. कुल्लू पुलिस ने आनी उपमंडल में गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 2 किलो से ज्यादा चरस बरामद (Himachal Police Recovered Charas) की है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten hindi news of himachal pradesh
बड़ी खबरें

By

Published : Dec 11, 2021, 11:03 AM IST

मध्यप्रदेश की तर्ज पर हिमाचल में सामान्य वर्ग आयोग बनाने का ऐलान, CM बोले- बजट सत्र में लाया जाएगा विधेयक

शीतकालीन सत्र (hp vidhan sabha winter session) के पहले दिन माहौल काफी तनावपूर्ण रहा. सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर सवर्ण समाज के लोगों ने विधानसभा के बाहर काफी देर तक प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को सामान्य वर्ग आयोग (Samanya varg aayog in himachal) करने की घोषणा पर मजबूर कर दिया. इस दौरान सीएम ने कहा कि आगामी बजट सत्र में सरकार विधानसभा में संवैधानिक रूप से सवर्ण आयोग के गठन को लेकर विधेयक लाया जाएगा.

महाविद्यालय उत्कृष्ट योजना: पीजी कॉलेज बिलासपुर में जल्द पक्षियों पर शोध होगा शुरू

प्रदेश के बिलासपुर काॅलेज में पक्षियों पर शोध (Research on birds in Bilaspur College) होगा. काॅलेज प्राचार्य नीना वासुदेवा ने बताया कि काॅलेज को महाविद्यालय उत्कृष्ट योजना के तहत एक करोड़ की ग्रांट जारी की गई, जिसमे 75 प्रतिशत राशि मिल चुकी है. काॅलेज में (Govt PG College BILASPUR) इस पैसे से रिसर्च सेंटर सहित अन्य कई विशेष कार्य करवाए जा रहे हैं.

घुमारवीं कांग्रेस पूर्व विधायक राजेश धर्माणी का दावा, कांग्रेस के हाथ लगे भ्रष्टाचार के मामले !

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और घुमारवीं के पूर्व विधायक एवं सीपीसी राजेश धर्माणी ने (Dharmani on BJP in Bilaspur)कहा कि हिमाचल प्रदेश में असफल और विफल सरकार काम कर रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फेल करने में भाजपा के मातृ संगठन ही सक्रिय. उन्हें काम करने नहीं दिया जा रहा .वहीं , मुख्यमंत्री कार्यालय में भी उनके कुछ सलाहकार ऐसे जो आग में घी लगाने का काम कर रहे हैं.

एनआईटी हमीरपुर में रिकॉर्ड प्लेसमेंट: बीटेक कंप्यूटर के दो छात्रों को 1.12 करोड़ का पैकेज, लंदन में रोशन करेंगे देश का नाम

एनआईटी हमीरपुर के बी.टेक (Record Placement in NIT Hamirpur ) (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के दो छात्रों विशाल श्रीवास्तव (NIT Hamirpur student Vishal Srivastava) और निशित अत्रे (NIT Hamirpur student Nishit Atre) को अमेजन लंदन से 1.12 करोड़ रुपए सीटीसी प्रति वर्ष का ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट (NIT Hamirpur Student placement in London) प्रस्ताव मिला है. दोनों वर्ष 2022 के मध्य में बी.टेक कोर्स पूरा करने के बाद नियुक्त (Hamirpur Student placed in Amazon) होंगे. इन छात्रों को क्रमशः अवलारा और पेटीएम से भी ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं.

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र 2021: कांग्रेस विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव किया पेश, खारिज होते ही हंगामा शुरू

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत कांग्रेस के कुछ विधायकों ने हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र 2021 के पहले दिन (Hp vidhan sabha winter session 2021) सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश (No confidence motion against jairam government) किया. विपक्ष का कहना था कि जयराम सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव (Himachal congress No confidence motion) को सदन में खारिज कर दिया गया जिसके बाद विपक्ष ने जयराम सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

कुल्लू पुलिस की कार्रवाई, आनी के शमशर में 2 किलो 527 ग्राम चरस बरामद

कुल्लू पुलिस ने आनी उपमंडल में गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 2 किलो से ज्यादा चरस बरामद (Himachal Police Recovered Charas) की है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. आरोपी के साथ और कौन लोग इस कारोबार से जुड़े हैं, उसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

डीएसपी गीतांजलि ठाकुर की अनूठी पहल, मंडी में कॉन्स्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों को देंगी निशुल्क कोचिंग

करसोग में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही महिला पुलिस ऑफिसर ने एक अनूठी पहल की है. यहां डीएसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे रही महिला पुलिस अधिकारी गीतांजलि ठाकुर कॉन्स्टेबल की भर्ती में ग्राउंड टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों (candidates of constable recruitment in Mandi) को लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए निशुल्क ट्रेनिंग देंगी.

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना: इंजीनियरिंग छोड़ कैश्यू हाउस चला रहे मंडी के आशीष कुमार, युवाओं के लिए बने प्रेरणास्त्रोत

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना (Mukhyamantri Swavalamban Yojana) से हिमाचल प्रदेश के बहुत से युवा लाभान्वित हो रहें हैं. वहीं, जिला मंडी से संबंध रखने वाले पेशे से सिविल इंजीनियर आशीष कुमार (civil engineer ashish kumar of mandi) भी योजना का भरपूर लाभ उठा रहे हैं और युवा उद्यम का बेहतरीन उदाहरण बन गए हैं. प्रदेश के हजारों युवा इस योजना का लाभ लेकर खुद तो आत्मनिर्भर बना रहे हैं, साथ ही औरों को रोजगार भी दे रहे हैं.

सीडीएस जनरल बिपिन रावत को उनके दोस्तों ने दी श्रद्धांजलि, स्कूल के दिन याद कर बोले- वे अंतर्मुखी विद्यार्थी थे

देश के सपूत और भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (India first CDS General Bipin Rawat) को याद करते हुए उनके बचपन के सहपाठी धर्मपाल कपूर और चेतन शर्मा ने उन्हें याद करते हुए कहा कि बिपिन रावत फुटबॉल के उम्दा खिलाड़ी थे. क्लास में टीचर के फेवरेट थे. जब भी टीचर कक्षा में कोई भी सवाल पूछते थे तो सबसे पहले बिपिन रावत हाथ खड़ा कर जवाब देते थे. वे अक्सर कहा करते थे कि वे सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं.

शिमला में जाम से मिलेगी निजात, जानें जिला प्रशासन क्या तैयार कर रहा प्लान

राजधानी शिमला में अब जाम आम हो (Traffic Jam in Shimla) गया है, जिससे लोग बेहद परेशान है. वहीं, जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन एक प्लान तैयार कर रहा है. जिसमे शहर में बसों की एंट्री बंद करने और अप्पर शिमला के लिए बाईपास से बसों को चलाने पर जिला प्रशासन (Shimla traffic Plan) विचार कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details