Omicron Virus Alert Himachal: 12 देशों से आने वाले नागरिकों को 7 दिन का क्वारंटाइन अनिवार्य
ओमिक्रॉन वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार के निर्देशों पर 12 देशों से आने वाले नागरिकों को सात दिन के लिए क्वारंटाइन (Omicron Virus Alert in Himachal) होना अनिवार्य कर (Omicron Quarantine period in Himachal) दिया गया है. केंद्र सरकार निर्देश जारी करने के बाद (SOP regarding Omicron Virus in Himachal) हिमाचल सरकार ने भी यूरोप, यूनाइटेड किंगडम, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, बंगलादेश, बोटसवाना, चीन, मारीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बावे, सिंगापुर, हांगकांग, इजरायल से प्रदेश में आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया है.
हिमाचल में सेकंड डोज वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य मंत्री सैजल बोले- जल्द पूरा होगा टारगेट
हिमाचल प्रदेश में 96 फीसदी लोगों को कोविड की दूरी डोज दी जा चुकी है. बिलासपुर में 5 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया शामिल होंगे. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (himachal health minister rajiv saizal) ने कहा कि पहली रोज लगाने में भी हिमाचल प्रदेश देश भर में अव्वल (first dose of corona in himachal) रहा था. जल्द हिमाचल कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज (second dose vaccination in himachal) का टारगेट भी पूरा कर लेगा.
पुलिस घेराव पर सीएम जयराम ठाकुर की चेतावनी, दोबारा न हो ऐसी हरकत
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुलिस द्वारा किए गए उनके घेराव पर आगे से इस तरह का व्यवहार न दौहराने की बात (Gherao done by Himachal police) कही है. दरअसल बुधवार को रिज मैदान पर एक कार्यक्रम के दौरान जब मुख्यमंत्री से इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि दोबारा इस तरह की हरकत नहीं होना चाहिए.
Himachal Weather Update: पहाड़ों पर बदला मौसम का मिजाज, पर्यटकों का पहुंचना शुरू
देश में मौसम करवट बदलने (weather changed in himachal)लगा है. प्रदेश में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और तापमान में तीन से चार डिग्री तक (Temperature decreased in Himachal) गिरवाट आई.मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया चार दिसंबर से फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय (Western Disturbance active in Himachal)होने से प्रदेश में भारी बर्फबारी व बारिश की संभावना है. इसके लिए येलो अलर्ट भी (Yellow alert issued in Himachal)जारी किया गया है.
हिमाचल भाजपा महा जनसंपर्क अभियान: कार्यकर्ता घर-घर जाकर बताएंगे उपलब्धियां
हिमाचल उप चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा ने अब संगठन को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है. भाजपा ने मिशन रिपीट के लिए महा जनसंपर्क अभियान(Himachal BJP Public Relations Campaign) का खाका तैयार करने के लिए पदाधिकारियों की बैठक बुलाई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Modi can come to Himachal)हिमाचल आ सकते हैं.