हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - Hamirpur Congress Membership Campaign

राजनीतिक दलों ने प्रदेश में अभी से हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में कृषि मंत्री और स्थानीय विधायक वीरेंद्र कंवर विशेष रूप से बैठक में शामिल हुए. सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जाने वाली रोहतांग अटल टनल अब हिमाचल आने वाले सैलानियों की पहली पसंद बन (Tourists First Choice) गई है. ऐसे में अटल टनल के जरिए लाहौल घाटी पहुंचने वाले वाहनों की संख्या (Vehicles Cross through atal Tunnel) भी हर माह हजारों में हो गई है. पढ़ें, शाम 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

hindi news himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 7, 2021, 5:01 PM IST

Himachal Assembly Election 2022: बीजेपी की बैठक में कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कार्यकर्ताओं में भरा नया जोश

राजनीतिक दलों ने प्रदेश में अभी से हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में कृषि मंत्री और स्थानीय विधायक वीरेंद्र कंवर विशेष रूप से बैठक में शामिल हुए, जबकि जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा और मंडल अध्यक्ष तरसेम शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ के बरनोह गांव में कुटलैहड़ मंडल भाजपा की बैठक (Kutlehar Mandal BJP meeting) में शिरकत की. इस दौरान वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कांग्रेस (Virender kanwar allegations on congress) सदैव झूठ की राजनीति करती आई है और हर विधानसभा चुनाव में वह झूठ की राजनीति का सहारा लेकर वोट हासिल करने की फिराक में रहती है.

kullu Atal Tunnel: अटल टनल में टूटा 1 साल का ट्रैफिक रिकॉर्ड, नवंबर माह में गुजरे 1 लाख 2 हजार 920 वाहन

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जाने वाली रोहतांग अटल टनल अब हिमाचल आने वाले सैलानियों की पहली पसंद बन (Tourists First Choice) गई है. ऐसे में अटल टनल के जरिए लाहौल घाटी पहुंचने वाले वाहनों की संख्या (Vehicles Cross through atal Tunnel) भी हर माह हजारों में हो गई है. ऐसे में नवंबर माह में 1 लाख 2 हजार 920 वाहन सिर्फ एक माह में ही अटल टनल का दीदार (atal tunnel New attraction for tourist) कर चुके हैं.

किन्नौर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर खतरा, जगत सिंह नेगी ने फॉरेस्ट कॉरपोरेशन पर लगाए ये आरोप

किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर दुर्घटनाओं (Jagat Negi accuses Forest Corporation) के बढ़ने की संभावना जताई है. उन्होंने कहा कि इन दिनों जिला के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर दुर्घटनाओं के बढ़ने की संभावना दिख रही है, क्योंकि सड़के सर्दियों के कारण जमने लगी है और जिला के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 के बीचों बीच कई (Cutting trees on NH 5) बड़े-बड़े पेड़ खड़े हैं, लेकिन फॉरेस्ट कॉरपोरेशन द्वारा करीब एक वर्ष से इन पेड़ों को नहीं काटा जा रहा है.

11 दिसंबर को घोषित होगी हिमाचल की नई स्पोर्ट्स पॉलिसी, धर्मशाला में अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में होगी चर्चा

खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि नई खेल नीति तैयार (Himachal new sports policy) हो गई है और यह केंद्रीय खेल मंत्रालय को सौंपी गई है. धर्मशाला में 11 दिसंबर को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (anurag thakur in dharamshala) की मौजूदगी में एक बार फिर नई पॉलिसी पर चर्चा (discussion on sport policy in dharamshala) होगी. स्पोर्ट्स पॉलिसी घोषित होने के बाद रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. खेलों को रोजगार से जोड़ना बहुत जरूरी है. ऐसे में नई स्पोर्ट्स पॉलिसी में इस बात का विशेष रखा गया है.

Police Training College Daroh: परिसर में कैंटीन ठेके पर लेने के लिए ऐसे करें आवेदन

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह परिसर में स्थापित कार्यालय जल-पान कैंटीन 1 वर्ष की अवधि के लिए मासिक किराए के आधार पर ठेके (Daroh Police Training College Canteen) पर दी जाएगी. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति सीलबंद लिफाफे में निर्धारित प्रपत्र पर मासिक किराये की दरों पर निविदाएं आमंत्रित की जा रही हैं. इच्छुक व्यक्ति संपूर्ण निविदा दस्तावेज ₹100 के नगद शुल्क से प्रधानाचार्य पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. निविदादाता डाक के माध्यम से भी निवेदन दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं, उन्हें निविदा प्रपत्र के साथ निविदा प्रपत्र का शुल्क जमा करवाना होगा.

Armed Forces Flag Day 2021: वीर सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए अधिकारियों ने किया अंशदान

सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day 2021) के मौके पर हमीरपुर में एसपी, एडीएम और अन्य अधिकारियों ने अंशदान (Contribution on Armed Forces Flag Day) किया. वहीं, इस दौरान भारत-पाकिस्तान युद्ध विजय दिवस के स्वर्णिम वर्ष के अवसर पर पठानकोट से शुरू हुई साइकिल रैली हमीरपुर पहुंची (Cycle rally reached Hamirpur) जिसे एसपी हमीरपुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

धर्मशाला में गद्दी कल्याण बोर्ड बैठक, गुज्जर कल्याण बोर्ड की बैठक भी 12 दिसंबर को

गद्दी कल्याण बोर्ड की 18 वीं बैठक()Gaddi Welfare Board meeting in Dharamshala और गुज्जर कल्याण बोर्ड की 21वीं बैठक का आयोजन (Gujjar Welfare Board meeting in Dharamshala)आगामी 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला (Meeting in Government College Dharamshala)के सभागार में किया जाएगा.

पंचायत समिति हमीरपुर की बैठक: प्रदूषण नियंत्रण के लिए पंचायतों में कार्य करेंगे BDC सदस्य और प्रधान

पंचायत समिति हमीरपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक हमीरपुर स्थित समिति के सभागार में मंगलवार को आयोजित हुई. बैठक में पंचायत समिति हमीरपुर (Panchayat Samiti meeting in Hamirpur) के अंतर्गत आने वाले पंचायत समिति सदस्य और पंचायत प्रधानों ने हिस्सा लिया. बैठक में पंचायत स्तर पर प्रदूषण नियंत्रण (Work for pollution control in Hamirpur) को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पंचायत प्रतिनिधि अब पंचायत स्तर पर प्रदूषण नियंत्रण के लिए कार्य करेंगे.

Hamirpur Congress Meeting: जयपुर में प्रस्तावित कांग्रेस की महारैली में हमीरपुर से शामिल होंगे 100 कार्यकर्ता

राजस्थान के जयपुर में 12 दिसंबर को (Congress Maharally in Jaipur on 12th December) प्रस्तावित महारैली में हमीरपुर जिले से कांग्रेस के करीब 100 नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. यह फैसला हमीरपुर जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक (Hamirpur Congress Meeting) में लिया गया. बैठक के दौरान सदस्यता अभियान (Hamirpur Congress Membership Campaign) का भी आगाज किया गया.

मिशन 2022: करसोग में कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू

मंडी में करसोग ब्लॉक कांग्रेस (karsog block congress meeting) अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई मासिक बैठक के दौरान सदस्यता अभियान की शुरुआत (congress membership campaign in himachal) की गई. आगामी विधानसभा चुनाव (himachal assembly election 2022) में पार्टी भारी बहुमत से प्रदेश की सत्ता पर काबिज हो, इसके लिए सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. यही नहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हर गांव में घर-घर जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ेगी. इसको लेकर भी जल्द ही अभियान शुरू किया जाएगा.

ये भी पढे़ं :हिमाचल का गद्दी समुदाय जिसमें बसी है शुद्ध पहाड़ी संस्कृति, भेड़-बकरियां पालकर करते हैं गुजारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details