हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - jam on Shimla Karsog road

चंडीगढ़ में पुनर्वास केंद्र (rehabilitation center chandigarh ) से डिस्चार्ज होने के बाद हमीरपुर निवासी शिखा शर्मा को परेशान होना पड़ा. वीकेंड पर पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों (Tourist crowd in Shimla)से गुलजार हो गई. बाहरी राज्यों से पर्यटक(tourists reached shimla) शिमला पहुंचे. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

TOP NEWS
बड़ी खबर

By

Published : Nov 28, 2021, 11:04 AM IST

चंडीगढ़ में गंभीर बीमारी से जूझ रही हमीरपुर की बेटी, डीसी ने दिया मदद का भरोसा

चंडीगढ़ में पुनर्वास केंद्र (rehabilitation center chandigarh ) से डिस्चार्ज होने के बाद हमीरपुर निवासी शिखा शर्मा को परेशान होना पड़ा. मामला संज्ञान में आने के बाद डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक(dc hamirpur devshweta banik) की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन(assurance of help) दिया गया है. गौरतलब है कि सालों से रीढ़ की हड्डी की गंभीर बीमारी(severe spinal cord disease) से तड़प रही शिखा शर्मा को पुनर्वास केंद्र चंडीगढ़ (rehabilitation center chandigarh) में भर्ती कराया गया था. जहां पर उपचार के बाद शुक्रवार को उसे डिस्चार्ज किया गया था.

VIDEO: शिमला में पलक झपकते ही जमींदोज हुई इमारत

राजधानी शिमला में सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी के पास एक भवन देखते ही देखते जमींदोज हो गया. आईजीएमसी के पास पार्किंग निर्माण कार्य काफी समय से चला हुआ है. हालांकि गनीमत ये रही की इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. ये भवन बिल्कुल खाली था. इस भवन के साथ ही नीचे पार्किंग के लिए नगर निगम द्वारा खुदाई का कार्य किया जा रहा था. भवन गिरने का वीडियो कैमरे में कैद हो गया. मामला शनिवार देर शाम का है.

शिमला पर्यटकों से गुलजार, वीकेंड पर Hotel फुल

वीकेंड पर पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों (Tourist crowd in Shimla)से गुलजार हो गई. बाहरी राज्यों से पर्यटक(tourists reached shimla) शिमला पहुंचे. जिससे शहर के होटल फुल (Shimla hotels filled with tourists) हो गए. इसके अलावा शिमला के साथ लगते पर्यटन स्थल कुफरी (Tourist crowd in Kufri)और नारकंडा में भी पर्यटकों की संख्या काफी रही.

Mission Repeat: जयराम सरकार का कर्मचारी वोट बैंक पर निशाना, नए पे-कमीशन और अनुबंध अवधि का मास्टर स्ट्रोक

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कर्मचारियों को वित्तीय लाभ देने को लेकर अपनी सरकार के आंकड़ों को शानदार बताया है. अब देखना यह है कि जेसीसी की बैठक में कर्मचारी वोट बैंक पर साधा गया निशाना सरकार को चुनावी वर्ष में (Himachal Assembly Election 2022) सत्ता का मेडल दिलाता है या नहीं.

उपचुनाव में जनता ने दिया डोज, होश में आई सरकार, कर्मचारियों को दिए हक: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता

हिमाचल के कर्मचारियों को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है. शनिवार को शिमला में जेसीसी की बैठक (JCC meeting In Shimla) में मुख्यमंत्री ने कॉन्ट्रैक्ट समय तीन साल से कम करके दो साल करने के साथ ही कर्मचारियों को वित्तीय लाभ दिए हैं. वहीं, कांग्रेस ने इस फैसले का स्वागत किया है और इसे उपचुनाव में मिली हार का नतीजा करार दिया है.

3 हजार 500 भवन मालिकों ने नहीं दिया House tax, शिमला नगर निगम का अल्टीमेटम

शिमला में हाउस टैक्स जमा न करने वालों पर नगर निगम सख्त हो गया. 3 हजार 500 भवन मालिकों को दूसरा(Notice to Shimla house owners) नोटिस (Shimla Municipal Corporation gave notice)जारी कर दिया. निगम ने 15 दिन के भीतर टैक्स जमा कराने का(Ultimatum of Shimla Municipal Corporation) अल्टीमेटम दिया.राजधानी में तीस हजार भवन मालिक (Thirty thousand landlords in Shimla)हैं.

शिमला में JCC की मीटिंग में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की ये बड़ी घोषणाएं, एक क्लिक पर सारी जानकारी

जेसीसी मीटिंग के कर्मचारियों को (JCC meeting in Shimla) संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अनुबंध कर्मचारियों के (contract period in himachal) नियमितीकरण की अवधि तीन वर्ष से घटाकर दो वर्ष करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की संयुक्त समन्वय समिति में राज्य के कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2016 से नया वेतनमान प्रदान करने और जनवरी, 2022 का वेतन संशोधित वेतनमान के अनुसार फरवरी, 2022 में देने की घोषणा की.

कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने कल्याणकारी राज्य की अवधारणा के विपरीत किया काम: राठौर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मंडी में (Press conference Kuldeep Rathore Mandi) आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि कोरोना काल के मुश्किल दौर में प्रदेश की जयराम सरकार लोगों की मदद करने में पूरी तरह से नाकाम रही है. राठौर ने कहा कि कोरोना महामारी से प्रदेश में सैकड़ों लोगों की जान गई है और उनके मृत्यु प्रमाण पत्रों पर मृत्यु का कारण तक नहीं लिखा गया है.

वाहनों की पासिंग के कारण शिमला-करसोग मुख्यमार्ग पर लंबा जाम, लोग हो रहे परेशान

बखरौट और सनारली मार्ग में वाहनों की पासिंग की वजह से दो घण्टे से शिमला करसोग मुख्यमार्ग पर लंबा जाम (jam on Shimla Karsog road) लग गया. जिस कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. लोगों ने मुख्यमार्ग पर की जाने वाली पासिंग पर सवाल उठाते हुए प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई है.

मिशन रिपीट के लिए जयराम को हाईकमान की 'जय श्रीराम', CM पर कायम है नड्डा का भरोसा

सत्ता के फाइनल से पहले हिमाचल में चार उपचुनाव हारने के बाद भाजपा में खूब हलचल हुई. कृपाल परमार और पवन गुप्ता के इस्तीफे और भीतरघातियों को लेकर असमंजस में डूबी भाजपा चुनावी साल में प्रवेश कर रही है. मिशन रिपीट भाजपा (Mission Repeat BJP) का पुराना सपना है. धूमल युग में यह सपना पूरा होते-होते टूट गया था. अब जयराम ठाकुर के समय में हिमाचल प्रदेश भाजपा (Himachal Pradesh BJP) यह करिश्मा करना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details