हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दिल्ली में फिर से स्कूल बंद, पढ़ें 10 बड़ी खबरें @ 1 PM - tribal district lahaul spiti

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या के कारण स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया है. अरविंद केजरीवाल सरकार का यह आदेश शुक्रवार से लागू होगा. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जन्मदिन ( bjp president jp nadda birthday) पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने (himachal cm wishes jp nadda) बधाई दी है. सुरला शिक्षा खंड के तहत राजकीय प्राथमिक स्कूल ढाकवाला (Dhakwala government school) में बच्चों को करीब एक वर्ष से पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल पा (drinking water problem in nahan) रहा है. रेप केस में संलिप्त एक आरोपी (rape case accused) को बरठी अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए लाया गया था और इसी दौरान आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया (accused absconding from bilaspur) है. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten hindi news
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 2, 2021, 1:01 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 2:04 PM IST

दिल्ली में फिर से स्कूल बंद

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या के कारण स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया है. अरविंद केजरीवाल सरकार का यह आदेश शुक्रवार से लागू होगा. दिल्ली-NCR में बीते एक महीने से प्रदूषण स्तर में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जन्मदिन, PM मोदी, सीएम जयराम समेत कई नेताओं ने दी बधाई

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जन्मदिन ( bjp president jp nadda birthday) पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने (himachal cm wishes jp nadda) बधाई दी है. हिमाचल से संबंध रखने वाले जेपी नड्डा दुनिया की सबसे विशाल सदस्य संख्या वाली पार्टी भाजपा के मुखिया (bjp national president jp nadda) हैं. जेपी नड्डा का जन्म 2 दिसंबर 1960 को बिहार के पटना में हुआ था.

ढकवाला सरकारी स्कूल में बच्चों की सेहत से खिलवाड़! नल से आ रहा गंदा पानी...DC ने दिए ये आदेश

सुरला शिक्षा खंड के तहत राजकीय प्राथमिक स्कूल ढाकवाला (Dhakwala government school) में बच्चों को करीब एक वर्ष से पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल पा (drinking water problem in nahan) रहा है. बच्चों को घर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है. डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम (DC Sirmaur Ram Kumar Gautam) ने इस समस्या पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जल शक्ति विभाग को स्कूल में पेयजल कनेक्शन लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं.

बिलासपुर पुलिस कस्टडी से भागा आरोपी, तलाश जारी

रेप केस में संलिप्त एक आरोपी (rape case accused) को बरठी अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए लाया गया था और इसी दौरान आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया (accused absconding from bilaspur) है. पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश में जुटी है, लेकिन अभी तक आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है.

VIDEO: लाहौल-स्पीति में बर्फबारी का दौर जारी, पारा लुढ़कने से बढ़ी ठंड

हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट बदलने (weather changed in himachal) लगा है. मौसम विभाग (metrology department shimla) ने प्रदेश में आगामी चार से पांच दिन प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी व निचले हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं, वीरवार सुबह से ही जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति (tribal district lahaul spiti) की चोटियों पर बर्फबारी (snowfall in lahaul spiti) का दौर शुरू हो गया है.

हिमाचल में सेकंड डोज वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य मंत्री सैजल बोले- जल्द पूरा होगा टारगेट

हिमाचल प्रदेश में 96 फीसदी लोगों को कोविड की दूरी डोज दी जा चुकी है. बिलासपुर में 5 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया शामिल होंगे. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (himachal health minister rajiv saizal) ने कहा कि पहली रोज लगाने में भी हिमाचल प्रदेश देश भर में अव्वल (first dose of corona in himachal) रहा था. जल्द हिमाचल कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज (second dose vaccination in himachal) का टारगेट भी पूरा कर लेगा.

पुलिस घेराव पर सीएम जयराम ठाकुर की चेतावनी, दोबारा न हो ऐसी हरकत

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुलिस द्वारा किए गए उनके घेराव पर आगे से इस तरह का व्यवहार न दौहराने की बात (Gherao done by Himachal police) कही है. दरअसल बुधवार को रिज मैदान पर एक कार्यक्रम के दौरान जब मुख्यमंत्री से इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि दोबारा इस तरह की हरकत नहीं होना चाहिए.

Himachal Weather Update: पहाड़ों पर बदला मौसम का मिजाज, पर्यटकों का पहुंचना शुरू

देश में मौसम करवट बदलने (weather changed in himachal)लगा है. प्रदेश में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और तापमान में तीन से चार डिग्री तक (Temperature decreased in Himachal) गिरवाट आई.मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया चार दिसंबर से फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय (Western Disturbance active in Himachal)होने से प्रदेश में भारी बर्फबारी व बारिश की संभावना है. इसके लिए येलो अलर्ट भी (Yellow alert issued in Himachal)जारी किया गया है.

Omicron Virus Alert Himachal: 12 देशों से आने वाले नागरिकों को 7 दिन का क्वारंटाइन अनिवार्य

ओमिक्रॉन वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार के निर्देशों पर 12 देशों से आने वाले नागरिकों को सात दिन के लिए क्वारंटाइन (Omicron Virus Alert in Himachal) होना अनिवार्य कर (Omicron Quarantine period in Himachal) दिया गया है. केंद्र सरकार निर्देश जारी करने के बाद (SOP regarding Omicron Virus in Himachal) हिमाचल सरकार ने भी यूरोप, यूनाइटेड किंगडम, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, बंगलादेश, बोटसवाना, चीन, मारीशस, न्यूजीलैंड, जिम्‍बावे, सिंगापुर, हांगकांग, इजरायल से प्रदेश में आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया है.

शिमला: मुख्यमंत्री ने 3.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रोटरी आश्रय का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने बुधवार को आईजीएमसी कैंसर अस्पताल (IGMC Cancer Hospital) के निकट रोटरी आश्रय (सराय भवन) का लोकार्पण किया (CM Inaugurated Rotary Ashray). इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 3.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस सराय में दो और तीन बिस्तरों की सुविधा वाले 13 कमरे हैं तथा दस बिस्तरों की क्षमता वाले दो शयनकक्ष हैं.

Last Updated : Dec 2, 2021, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details