हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @9 AM - big news of 22 july 2021

आज होगी जयराम कैबिनेट की बैठक. प्रदेश सरकार के साढ़े तीन साल पूरे होने के बाद अब भाजपा ने 2022 विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. HPU में बनकर तैयार हुई भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news

By

Published : Jul 22, 2021, 9:00 AM IST

आज होगी जयराम कैबिनेट की बैठक, कैग रिपोर्ट सहित इन फैसलों पर लग सकती है मुहर

हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में डिपुओं में मिलने वाली चीनी को पैकेट में देने के निर्णय पर फैसला हो सकता है. अगर कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव पास हो जाता तो प्रदेश के हजारों उपभोक्ताओं को चीनी के दाम एक से दो रुपये महंगे मिल सकते हैं. उपभोक्ताओं को पैकिंग के अतिरिक्त दाम चुकाने होंगे.

भाजपा में घमासान को शांत करने की कोशिशें शुरू, जल्द हो सकती है बोर्डों और निगमों में नियुक्तियां

प्रदेश सरकार के साढ़े तीन साल पूरे होने के बाद अब भाजपा ने 2022 विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी में असंतुष्ट और सरकार बनने से अब तक हाशिये पर रहे भाजपा नेताओं को जल्द ही बोर्डों और निगमों में नियुक्तियां दी जा सकती है. जानकारी के अनुसार विधानसभा सत्र खत्म होते ही यानी 13 अगस्त के बाद बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नियुक्त किए जा सकते हैं. पार्टी हाईकमान की तरफ से इसकी मंजूरी मिल चुकी है.

HPU में बनकर तैयार हुई भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा, आज राज्यपाल और सीएम करेंगे अनावरण

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का काम पूरा हो गया है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 52वें स्थापना दिवस के मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे.

वाहनों के बोझ तले कराह रही हिमाचल की सड़कें, 70 लाख की आबादी और 17 लाख वाहन पंजीकृत

हिमाचल प्रदेश की सड़कें वाहनों के बोझ तले कराह रही हैं. प्रदेश की पहाड़ी सड़कें 17 लाख से ज्यादा वाहनों का बोझ सहन कर रही हैं. 70 लाख से अधिक की आबादी वाले हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में वाहनों की संख्या 17 लाख से अधिक है. 31 मार्च 2020 तक के आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 17 लाख 60 हजार 433 वाहन पंजीकृत (Registration) हैं. प्रदेश में हर साल वाहनों के पंजीकरण का आंकड़ा बढ़ रहा है.

कुल्लू में लगती है देव संसद, यहां से आए देवता के आदेश के आगे झुक जाती है सरकार

हिमाचल प्रदेश में देव परंपरा वैदिक काल से ही चली आ रही हैं. इसी कड़ी में जिला कुल्लू में आज भी ऐसी अनूठी धर्म संसद लगती है जहां इंसानों के साथ-साथ देवी-देवताओं के मामले भी निपटाए जाते हैं. जिला कुल्लू के नग्गर गांव में यह ऐसी धर्म संसद है. जिसमें इंसानों के साथ-साथ देवताओं के मामले भी निपटाए जाते हैं. स्थानीय निवासी इस संसद को जगती पट कहते हैं. जगती यानी के न्याय और पट यानी के मूर्ति है.

जेपी नड्डा के गृह जिले में बगावत के सुर, पूर्व मंत्री के बेटे ने दी चेतावनी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के विस क्षेत्र झंडूता में भाजपा के अंदर कलह शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री स्व. रिखीराम कौंडल के पुत्र राजकुमार कौंडल ने वर्तमान विधायक जेआर कटवाल की ही कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े किए हैं.

शिमला में SUI टीम की बड़ी कार्रवाई, चिट्टे की खेप के साथ कार सवार 3 युवक को पकड़ा

हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार लगातार फैलता जा रहा है. आए दिन पुलिस नशे के काले कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है, इसके बाद भी नशे के अवैध कारोबार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला राजधानी शिमला से सामने आया है.

दलितों का शोषण करती आई है कांग्रेस, वोट बैंक के रूप में किया इस्तेमाल: लाल सिंह आर्य

बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही दलित वर्ग का अपमान किया है और उनका शोषण करती आई है. वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का धन्यवाद करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने दलित वर्ग के लोगों को अपनी कैबिनेट में मंत्री बना कर दलित वर्ग का सम्मान किया है. उ

शिमला के कैंसर अस्पताल में मरीजों-तीमारदारों को नहीं मिल रही बेहतर सुविधा, जमीन पर बैठने को मजबूर

राजधानी शिमला स्थित कैंसर अस्पताल में सुविधाएं तो सरकार ने दी हैं, लेकिन व्यवस्था पर अव्यवस्था भारी पड़ रही है. यहां दूर-दराज से आने वाले कैंसर के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. यहां मरीजों को कीमो लगवाने के लिए कई दिनों तक अस्पताल के बाहर बने रेन बसेरे में इंतजार करना पड़ता है.

होटल से तेंदुए की खाल और 14 नाखून बरामद मामले में आरोपी ने कबूला गुनाह

जिला मंडी के सरकाघाट में होटल से तेंदुए की खाल और 14 नाखून बरामद मामले में आरोपी गुनाह कबूला है. गुरुवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया था. जहां पुछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि इन तेंदुए ने इसकी छह बकरियों को मार डाला था. इसलिए उसने तेंदुए को मीट में जहर मिलाकर खिला दिया. जिस कारण तेंदुए की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details