आज दिल्ली में होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, इन सीटों पर होगा मंथन
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस की तैयारियां अंतिम चरण में है. इसी कड़ी में आज दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक में 22 विधानसभा क्षेत्रों के टिकटों पर मंथन होगा. (Congress Screening Committee meeting in Delhi )
जिनके टिकट फाइनल, उन्हें कर दिया गया है फोन, अब औपचारिक ऐलान बाकी: सुक्खू
आज दिल्ली में होने वाली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी बैठक से पहले हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ने बड़ा बयान (Himachal Congress leader Sukhvinder sukhu) दिया है. सुक्खू ने कहा कि पहले हुई बैठक में करीब 40 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं. जिन उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए हैं, उन्हें फोन कर बता दिया गया है. साथ ही उन्हें प्रचार में जुटने के लिए कह दिया गया है. अब इन टिकटों की केवल औपचारिक घोषणा ही बाकी रह गई (Sukhvinder sukhu on Congress candidate list) है.
आचार संहिता से पहले एक और कैबिनेट, मंगलवार को आखिरी बार होगी बैठक
आदर्श आचार संहिता से पहले जयराम सरकार एक और कैबिनेट की मीटिंग (Himachal cabinet meeting) बुलाएगी. गुरूवार की मीटिंग के पांच दिन के भीतर ही अगली बैठक बुलाने पर सहमति हुई है. मंगलवार 11 अक्टूबर को कैबिनेट की आखिरी बैठक होगी. पढ़ें पूरी खबर...
SHIMLA: रामपुर में सड़क हादसा, एक की मौत, दो घायल
हिमाचल के जिला शिमला के रामपुर में सड़क हादसा पेश आया (Road Accident In Rampur) है. यहां एक पिकअप लहसा रोड पर खाई में गिर गई. जिसके कारण पिकअप में बैठे तीन लोगों में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो (Accident In Rampur one died two injured) गए. मामले की पृष्टी डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की है. पढ़ें पूरी खबर..
दिलीप सिरमौरी के गीतों पर झूमा नाहन
सिरमौर जिला निर्वाचन विभाग ने वीरवार रात को चौगान मैदान में स्वीप गतिविधियों के तहत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन Voter awareness program in Nahan किया. जिसमें हिमाचल के मशहूर लोक गायक एवं जिला में ‘‘स्वीप’’ गतिविधियों के ‘‘आइकॉन दिलीप सिरमौरी ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिलीप सिरमौरी ने पहाड़ी, हिंदी, पंजाबी गीत पेश कर युवाओं को झूमने पर विवश कर दिया. वहीं, उन्होंने युवाओं के साथ नाटी डाली. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी राम कुमार गौतम ने दिलीप सिरमौरी द्वारा मतदान पर तैयार किए गए गीत का भी विमोचन भी किया. इस मौके पर एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा एवं एडीसी सिरमौर मुनेश कुमार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे. Dilip Sirmauri cultural evening in Nahan