हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में लैंडस्लाइड, टूटीकंडी खलीनी NH पर जाम, पढ़ें बड़ी खबरें - हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

हिमाचल की राजधानी शिमला में शुक्रवार सुबह टूटीकंडी खलीनी नेशनल हाईवे रामनगर के पास भूस्खलन हुआ (Landslide in Shimla Tutikandi Khalini NH Road) है. जिससे सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया.

TOP NEWS OF HIMACHAL PRADESH
TOP NEWS OF HIMACHAL PRADESH

By

Published : Sep 23, 2022, 10:52 AM IST

शिमला में लैंडस्लाइड, एंबुलेंस तक महिला मरीज को जाना पड़ा पैदल, टूटीकंडी खलीनी NH पर जाम

हिमाचल की राजधानी शिमला में शुक्रवार सुबह टूटीकंडी खलीनी नेशनल हाईवे रामनगर के पास भूस्खलन हुआ (Landslide in Shimla Tutikandi Khalini NH Road) है. जिससे सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया

शारदीय नवरात्रि 2022: माता कामक्षा मंदिर में अष्टमी की रात को लगता है मेला

शारदीय नवरात्रि 2022, इस बार 26 सितंबर से शुरू होगी. हिमाचल के करसोग में विराजमान माता कामक्षा यानि कामाख्या में साल भर में एक बार अष्टमी की मध्य रात्रि में मेला लगता (Navratri Ashtami Fair in Karsog) है. माना जाता है कि इस दिन स्थानीय गांव के किसी एक व्यक्ति में माता जागृत होती है. जिसके बाद माता कामाक्षा आधी रात को दोनों और पहाड़ियों में विराजमान जोगनियों की परिक्रमा कर सुबह तक वापस मंदिर में लौटती है. (Kamaksha Temple of Himachal ) पढ़ें पूरी खबर...

ब्यास नदी में गिरी पंजाब के पर्यटकों की कार, 2 की मौत 1 घायल

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर गुरुवार देर शाम एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल है. सभी पर्यटक पंजाब के रहने वाले हैं. कार का नंबर पीबी-35-एएच-3787 है जो मंडी के पंडोह के छह मील में (Tourist car fell in Beas river) दुर्घटना का शिकार हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

मैं जिंदगी से निराश हूं, मुझे माफ कर देना...ये लिखकर युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

भारत समेत हिमाचल प्रदेश में भी आत्महत्या करने वालों का (suicide case in Himachal) आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. पारिवारिक समस्या, अकेलापन, आर्थिक स्थिति और नशे की लत के चलते आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं. ताजा मामला जिला सिरमौर के पावंटा साहिब के केदारपुर में सामने आया है. यहां एक 30 साल के युवक ने फंदे से झूल कर (suicide case in Kedarpur) अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी. मरने से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. पढ़ें पूरी खबर...

आचार संहिता लगने से पहले कर्मचारियों को एक और तोहफा दे सकती है जयराम सरकार, 4-9-14 को लेकर हलचल

चुनावी साल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार ने हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े वोट बैंक को साधने के लिए एक और कसरत शुरू कर दी है. यदि सब कुछ सही रहा तो आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने से पहले राज्य सरकार कर्मचारियों को एक और तोहफा दे सकती है. ये तोहफा 4-9-14 टाइम स्केल के रूप में होगा. हिमाचल सरकार के वित्त विभाग ने इसके लिए आरंभिक तैयारी कर ली है. चूंकि हिमाचल सरकार कर्मचारियों को वित्तीय लाभ देने के लिए पंजाब सरकार के पैटर्न को फॉलो करती है, लिहाजा इस स्केल के लिए सरकार ने पंजाब से संपर्क किया है. हिमाचल सरकार के वित्त विभाग ने पंजाब के प्रधान वित्त सचिव को एक चिट्ठी लिखी है.

Himachal Cabinet Decisions: हिमाचल कैबिनेट ने एनटीटी पॉलिसी को दी मंजूरी, भरे जाएंगे 4700 पद

हिमाचल कैबिनेट ने एनटीटी पॉलिसी को दी मंजूरी दे दी है. गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक में एनटीटी पॉलिसी को मंजूरी के बाद अब प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में एनटीटी के 4700 पद (himachal cabinet approved ntt policy) भरे जा सकेंगे. इन अध्यापकों को 9000 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा. हालांकि एक साल का डिप्लोमा धारकों को ब्रिज कोर्स करना होगा. इसके अलावा कैबिनेट ने रिफाइंड व सरसों के तेल पर उपदान/ग्रेच्युटी 20 रुपये तक बढ़ाया है.

केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा के लिए अनुराग ठाकुर ने दिल्ली से की वर्चुअल बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

कांगड़ा जिले में केंद्र सरकार की ओर से चल रही विभिन्न योजना की समीक्षा के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ( Anurag Thakur held a virtual meeting from Delhi) की अध्यक्षता की. इस बैठक में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद किशन कपूर बैठक में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

बंजार में टिकट को लेकर BJP के नेता आमने-सामने, शक्ति प्रदर्शन के साथ हितेश्वर सिंह ने किया चुनावी शंखनाद

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में टिकट के चाहवान शक्ति प्रदर्शन गए हैं. एक ओर राजनीतिक दलों में टिकट बंटवारे को लेकर हाई लेवल मीटिंग चल रही है. वहीं, दूसरी ओर टिकट के लिए नेता शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र (Banjar Assembly Constituency) में जहां भाजपा से जिला अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने अपनी दावेदारी विधानसभा चुनावों के लिए जताई है तो वहीं वीरवार को हजारों की भीड़ के साथ हितेश्वर सिंह ने भी चुनावी शंखनाद कर दिया है.

इस साल 600 क्विंटल मिठाई बेचेगा मिल्कफेड, दिवाली करीब आते ही लगेंगे स्टॉल

मिल्कफेड इस बार दीवाली (Diwali 2022) पर 600 क्विंटल से अधिक मिठाई बेचेगा. यह पिछले साल के मुकाबले 100 क्विंटल अधिक है. प्रदेश में मिल्कफेड द्वारा तैयार की गई मिठाइयों की इतनी डिमांड (Milkfed will sell 600 quintals sweets in Himachal) है कि एक हफ्ते के भीतर ही बिक जाती हैं. लोग उन्हें हाथों-हाथ लेते हैं. ये शुद्धता की गारंटी भी देती हैं. दिवाली से पहले प्रदेश भर में स्पेशल स्टॉल विभाग द्वारा लगाए जाते हैं. लेकिन ये स्टॉल कुछ ही दिनों में खाली भी हो जाते हैं.

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

हिमाचल प्रदेश सरकार ने वीरवार शाम 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले (12 IPS transferred in Himachal) किए हैं. जबकि एक शीर्ष अधिकारी को पोस्टिंग दी है. इसमें सिरमौर, लाहौल-स्पीति व बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं. पोस्टिंग का इंतजार कर रहे 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रेम कुमार ठाकुर को एपीएंडटी में आईजीपी का पद दिया गया है.ओ

ये भी पढ़ें:Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि में कब है अष्टमी और नवमी? घटस्थापना का मुहूर्त भी जान लें

ABOUT THE AUTHOR

...view details