हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - मंडी नगर निगम चुनाव

नगर निगम मंडी में पहली बार होने जा रहे चुनाव मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए प्रतिष्ठा का सवाल भी है. मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी नगर निगम की 15 सीट पर कब्जा करने की बात कही थी.व्यास सदन मंडी में दिवंगत सांसद रामस्वरूप शर्मा के आकस्मिक निधन पर वीरवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और विधायकों ने श्रद्धांजलि दी.

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM
top-10-news-stories-of-himachal-pradesh-till-9-pm

By

Published : Mar 25, 2021, 9:00 PM IST

मंडी नगर निगम चुनाव CM के लिए बना प्रतिष्ठा का सवाल

नगर निगम मंडी में पहली बार होने जा रहे चुनाव मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए प्रतिष्ठा का सवाल भी है. मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी नगर निगम की 15 सीट पर कब्जा करने की बात कही थी.

मुख्यमंत्री ने व्यास सदन में दिवंगत सांसद रामस्वरूप शर्मा को दी श्रद्धांजलि

व्यास सदन मंडी में दिवंगत सांसद रामस्वरूप शर्मा के आकस्मिक निधन पर वीरवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और विधायकों ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम जयराम सांसद को याद करते हुए भावुक भी हो गए.

CM जयराम ने बढ़ते कोरोना मामलों पर की समीक्षा बैठक

सीएम जयराम ठाकुर ने राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सीनियर सिटीजन का मंडी जिला में पूरे हिमाचल प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है, लेकिन जिस रफ्तार से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के केस में वृद्धि हो रही है, वह चिंता का विषय है.

छंटनी प्रकिया के बाद मंडी नगर निगम चुनाव में कुल 95 उम्मीदवार
छंटनी प्रक्रिया के बाद मंडी नगर निगम के 15 वार्डों में कुल 95 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वार्ड नं.1 खलियार से कमला देवी, संतोष कुमारी, कमलेश चैहान, वंदना ठाकुर, अलका नंदा हांडा, तारा देवी, वार्ड नं. 2 पुरानी मंडी से पारथ, आदित्य, हरीश शर्मा और वीरेन्द्र नगर निगम चुनाव में अपनी किस्मत अजमाएंगे.

प्रदेशभर में जल्द शुरू होगी ई-ग्राम सचिवालय सेवा
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने खंड विकास कार्यालय मशोबरा में पांच लाख से निर्मित ई-ग्राम सचिवालय का शुभारम्भ करते हुए कहा कि ई-ग्राम सचिवालय तथा लोकमित्र केन्द्र पायलट परियोजना से 3614 पंचायतें जोड़ी जाएंगी.

नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए 7.55 करोड़ रुपये के मेडिकल एक्यूपमेंट स्वीकृत

नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए 7.55 करोड़ रुपये के मेडिकल एक्यूपमेंट स्वीकृत किए गए हैं. विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि इन मेडिकल संयत्रों की स्थापना से जहां अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी, वहीं यहां आने वाले रोगियों को लाभ मिलेगा.

लाहौल घाटी के दालग गांव में घर में घुसा दुर्लभ प्रजाति का आईबैक्स

लाहौल स्पीति में एक आईबैक्स अपने झुंड से भटकने के बाद दालग गांव में घुस गया. इतना ही नहीं आईबैक्स ने इस दौरान एक घर की बालकनी में छलांग लगा दी. आईबैक्स का वीडियो लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

कर्मचारी चयन आयोग ने भाषा अध्यापक की लिखित परीक्षा का परिणाम किया घोषित

प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने वीरवार को पोस्ट कोड 814 के तहत भाषा अध्यापक की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक 229 पदों के लिए हुई इस परीक्षा में 719 अभ्यर्थी अगामी चयन प्रक्रिया के लिए चयनित हुए हैं.
जुब्बल के कटिंडा में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

जुब्बल थाना के तहत कटिंडा में पांगला पुल के समीप एक ढारे में परिजनों के साथ रहने वाली नेपाली मूल की एक नाबालिग के साथ उसके 3 पड़ोसियों ने दुष्कर्म किया है. पुलिस ने मामला दर्ज करवाने के बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी सुनील नेगी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

निजी बस ऑपरेटर ने टोकन और रोड टैक्स माफ करने की उठाई मांग

निजी बस ऑपरेटर संघ ने सरकार से 31 मार्च, 2021 तक का स्पेशल रोड टैक्स व टोकन टैक्स माफ करने की मांग की है. निजी बस ऑपरेटर संघ का कहना है कि सरकार को उनका टैक्स और टोकन टैक्स 31 मार्च तक माफ करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details