चंबा जिला प्रशासन ने शहर में स्थित ढाबे, रेस्टोरेंट, होटल और रेहड़ियों पर बैठकर खाना व अन्य खाद्य पदार्थ खाने पर पूर्णता रोक लगा दी गई है. इतना ही नहीं प्रशासनिक आदेशों की यदि कोई अवहेलना करते पाया जाता है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे नोटिस जारी किया जाएगा.
- सिरमौर में धार्मिक स्थलों सहित होटल, शॉपिंग मॉल खोलने से पहले प्रशिक्षण लेना अनिवार्य
जिला सिरमौर में धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च सहित होटल, रेस्तरां व शॉपिंग मॉल को खोलने से पहले प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा. जिला में सरकार के निर्देशों के बाद ही संबंधित संस्थान खोले जा सकेंगे.
- धर्मशाला में होटल, रेस्टोरेंट्स खोलने को लेकर दिशा निर्देश जारी
प्रदेश सरकार और पर्यटन विभाग की ओर से एक मानक संचालन प्रकिया (एसओपी) जिला प्रशासन को दी गई है, जिसके माध्यम से होटल, रेस्टोरेंट्स खोलने के आदेश दिए गए थे. रेस्टोरेंट्स व ढाबों में टेबल तक सर्विस तो होगी, लेकिन खाना सर्व नहीं किया जाएगा बल्कि टेबल पर रखा जाएगा
- बिलासपुर में ग्राहकों की कमी से दुकानदारों की बढ़ी मुश्किलें, रोजाना लाखों का घाटा
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ग्राहक बाजार नहीं पहुंच रहे हैं, जिसका सीधा असर बिलासपुर शहर के मार्केट में पड़ रहा है. सामान्य दिनों में एक दिन में 20 से 30 लाख रुपये की सेल होती थी, लेकिन अब वहीं सेल 10 से 20 हजार रुपये तक सिमट कर रह गई है.
- कालाअंब की ओरिसन फार्मा कंपनी से फिर मिले कोरोना केस, 2 नए मामले आए सामने
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के ओरिसन फार्मा कंपनी के कर्मचारियों में कोरोना वायरस मिलने का सिलसिला जारी है. हिमालयन कॉलेज के ठीक सामने गुरुवार रात हरियाणा की सीमा में स्थित शिवालिक कॉलोनी में रह रहे कंपनी के दो और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.