हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 3PM - वायरल ऑडियो मामला

बीजेपी विधायक दल की बैठक में विधायक निधि का मुद्दा छाया रहा. विधायकों का कहना था कि विधायक निधि बंद होने से एक तरफ जहां क्षेत्र में विकास कार्य रुक गए हैं. वहीं, हिमाचल में वायरल ऑडियो के मामले में विजिलेंस की ओर से गिरफ्तार किए गए पृथ्वी सिंह के रिमांड कोर्ट ने 1 दिन के लिए बढ़ा दिया है. पढ़ें 3 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें.

news of himachal
news of himachal

By

Published : Jun 11, 2020, 2:57 PM IST

  • बीजेपी विधायक दल की बैठक में छाया रहा MLA फंड बहाल करने का मुद्दा

बीजेपी विधायक दल की बैठक में विधायक निधि का मुद्दा छाया रहा. विधायकों का कहना था कि विधायक निधि बंद होने से एक तरफ जहां क्षेत्र में विकास कार्य रुक गए हैं. वहीं, विधायकों का रुतबा भी कम होने लगा है. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करना मुश्किल होगा.बीजेपी विधायक दल की बैठक में विधायक निधी को बहाल करने की मांग

  • वायरल ऑडियो मामलाः आरोपी पृथ्वी सिंह का 1 दिन का रिमांड बढ़ा

हिमाचल में वायरल ऑडियो के मामले में विजिलेंस की ओर से गिरफ्तार किए गए पृथ्वी सिंह के रिमांड कोर्ट ने 1 दिन के लिए बढ़ा दिया है. अब विजिलेंस की ओर से शुक्रवार 12 जून को फिर से आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

  • कीटनाशकों पर बैन : फैसला अच्छा, लेकिन बढ़ जाएगी फसलों की लागत

सरकार ने 27 पेस्टिसाइड्स को प्रतिबंधित करने के लिए अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के बाद से ही किसान दो हिस्सों में विभाजित होते नजर आ रहे हैं. कुछ किसानों का कहना है कि सरकार को इन पेस्टिसाइड्स पर प्रतिबंध लगाना चाहिए तो कुछ का कहना है कि जिन दवाओं से नुकसान नहीं होता, उनपर प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इनके स्थान पर हमें महंगी दवाओं का प्रयोग करना होगा. पढ़ें पूरी खबर...

  • टैक्सी चालक के बनाए राऊंड ट्रिप पास से मंडी पहुंचा कोराना पॉजिटिव, पुलिस जांच तेज

दिल्ली से एक कोराना पॉजिटिव व्यक्ति एक टैक्सी चालक के बनाए राऊंड ट्रिप पास से मंडी पहुंच गया है. अब व्यक्ति को ढांगसीधार स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. वहीं पत्नी और टैक्सी चालक को इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

  • एजेंसी खोलने के नाम पर दिव्यांग से 75 हजार रुपये की ठगी, मामला दर्ज

सोलन के पुलिस थाना कंडाघाट क्षेत्र में पंतजलि की एजेंसी खोलने के नाम पर दिव्यांग से 75 हजार रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता ने कंडाघाट थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

  • सरकार के दावे फेल! ग्रामीणों ने खुद की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत

बिलासपुर में गांव चेयोटा व खुंडगल के लोगों ने सड़क को ठीक करने की ठानी है. सरकार ने सड़क की अनदेखी की तो सड़क को ठीक करने के लिए गांव के लोगों ने मिलकर एक ट्रैक्टर के माध्यम से पत्थर व मिट्टी की ढुलाई कर सड़क पर गड्डों को ठीक कर चलने योग्य बनाया है.

  • चंबा मेडिकल कॉलेज में जल्द होगी पीसीएल लैब की शुरुआत, मिलेंगी ये सुविधाएं

चंबा मेडिकल कॉलेज में जल्द कोरोना की जांच हो सकेगी. इसके लिए हेल्थ यूनिवर्सिटी मंडी की दो सदस्यों की टीम ने निरीक्षण किया. उन्होंने बताया पीसीआर लैब का काम चार-पांच दिनों में पूरा हो जाएगा. उसके बाद यहां कोरोना की जांच की जा सकेगी.

  • 'छोटा हरिद्वार' बना कांगड़ा का कालेश्वर महादेव मंदिर, अस्थि विसर्जन करने पहुंच रहे लोग

कोरोना महामारी ने लोगों के जीवन को बदलकर रख दिया है. कोरोना संकट के बीच लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य में आवाजाही की मनाही थी. ऐसे में लोग अपने परिजनों की अस्थियां विसर्जित करने के लिए कांगड़ा जिला के कालेश्वर महादेव मंदिर पहुंच रहे हैं.

  • शिक्षा विभाग की चेतावनी! ऑनलाइन व्हाट्सएप स्टडी ग्रुप्स में ना भेजें अनावश्यक मैसेज

ऑनलाइन व्हाट्सएप स्टडी ग्रुप पर पोस्ट किए जा रहे अनावश्यक मैसेज को लेकर शिक्षा विभाग के पास शिकायत आई है, जिसके बाद शिक्षा निदेशक की ओर से मामले पर संज्ञान लिया गया है. शिक्षा निदेशक की ओर से शिक्षकों और दूसरे सदस्यों के अनावश्यक पोस्ट इन ग्रुप्स पर डालने को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

COVID-19: चंबा और सोलन में कोरोना के 4 नए मामले, एक्टिव केस हुए 182

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 458 हो गया है. गुरुवार सुबह 4 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 182 हो गई है. प्रदेश में अब तक 6 कोरोना पॉजिटिव अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 259 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details