हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM - top ten news

हिमाचल में कोरोना वायरस से 47वीं मौत हुई है. डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में 70 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के किशनपुरा निवासी बुजुर्ग महिला डायबिटीज व हाइपरटेंशन जैसी बीमारी से ग्रस्त थी.नेरचौक मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों ने दो कोरोना पॉजिटिव महिलाओं का सफल प्रसव करवाया है. 34 वर्षीय महिला ने बेटी को जन्म दिया है और महिला का प्रसव सामान्य हुआ है. कोरोना संक्रमित महिलाओं के प्रसव के लिए डॉक्टरों के सामने कोविड एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपनी ड्यूटी को निभाते हुए कोरोना पॉजिटिव महिलाओं का सफल प्रसव करवाया.

top 10 news of himachal pradesh till at 1 pm
डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 4, 2020, 1:03 PM IST

हिमाचल में कोरोना से 47वीं मौत

हिमाचल में कोरोना वायरस से 47वीं मौत हुई है. डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में 70 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के किशनपुरा निवासी बुजुर्ग महिला डायबिटीज व हाइपरटेंशन जैसी बीमारी से ग्रस्त थी.

कोरोना संक्रमितों दो महिलाओं ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

नेरचौक मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों ने दो कोरोना पॉजिटिव महिलाओं का सफल प्रसव करवाया है. 34 वर्षीय महिला ने बेटी को जन्म दिया है और महिला का प्रसव सामान्य हुआ है. कोरोना संक्रमित महिलाओं के प्रसव के लिए डॉक्टरों के सामने कोविड एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपनी ड्यूटी को निभाते हुए कोरोना पॉजिटिव महिलाओं का सफल प्रसव करवाया.

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की पत्नी पर केस दर्ज

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से बौखलाई पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर की पत्नी ने जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचकर जमकर हंगामा किया था. इस पर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की पत्नी के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

भरमौर में कोरोना के17 नए मामले आए सामने

जनजातीय क्षेत्र भरमौर में वीरवार को कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है. क्षेत्र में कार्यरत एक कंपनी के 17 कामगार कोरोना पॉजिटिव आए हैं. कोरोना संक्रमित आए इन 17 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री झारखंड बताई जा रही है.

सिरमौर में कोरोना के 26 नए मामले आए सामने

सिरमौर पर कोरोना की मार लगातार जारी है. गुरुवार देर शाम 26 नए मामलों के साथ जिला में अब तक कुल मामलों का आंकड़ा 980 पहुंच गया है. डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज नाहन से जारी रिपोर्ट में 26 नए मामलों में 14 नाहन विकास खंड, 11 पांवटा साहिब व 1 मामला कमरउ के भजौन से पाॅजिटिव पाया गया है.

डाटा ऑपरेटर के पाॅजिटिव आने पर नाहन का सराहां अस्पताल 48 घंटों के लिए सील

सराहां अस्पताल में कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर के पद पर तैनात एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियातन सराहां अस्पताल को वीरवार से दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है. हालांकि यहां स्थित कोविड हेल्थ सेंटर की सेवाएं सुचारू रहेंगी, लेकिन अस्पताल की ओपीडी सहित अन्य हिस्सों को पूरी तरह से सील रखा गया है.

अब कुल्लू अस्पताल में भी होगी कोरोना सैंपल की जांच

जिला कुल्लू में अब आपातकालीन स्थितियों में कोरोना के टेस्ट के लिए मरीजों को भटकना नहीं होगा. वहीं, 2 घंटे में ही अब मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट भी आ जाएगी. इसके लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में स्वास्थ्य विभाग ने ट्रूनेट मशीन स्थापित कर दी है.

काजा से एयरलिफ्ट कर IGMC लाए गए घायलों का इलाज जारी

आईजीएमसी आपातकाल के सीएमओ डॉ. दीपा दीवान का कहना है कि समय रहते काजा हादसे में घायलों को आईजीएसमी पहुंचाया था, अब दोनों की हालत ठीक है और इनका इलाज अभी भी जारी है.

धर्मपुर में 28 व 29 सितम्बर को होंगे ड्राइविंग टेस्ट व गाड़ियों की पासिंग

धर्मपुर में 28 व 29 सितम्बर को ड्राइविंग टेस्ट व गाड़ियों की पासिंग की तिथियां निर्धारित हुई है. एसडीएम ने बताया कि टोकन देने की शुरूआत 25 तारीख से शुरू हो जाएगी और 29 तारीख को गाड़ियों की पासिंग की जाएगी.

खुराहल गांव को पलपल पंचायत में जोड़ने से ग्रामीणों में रोष

भोरंज के खुराहल गांव को पलपल पंचायत में जोड़ने से लोगों में काफी रोष है. ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने जिलाधीश से मांग की है कि उनके गांव को पहले की तरह धीरड़ पंचायत में ही रहने दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details