हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें

मौसम साफ होते ही मनाली-लेह सड़क मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया.वहीं,दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला तो आयोजित किया जाएगा,लेकिन उसका स्वरूप कोरोना संक्रमण के चलते बदला-बदला सा नजर आएगा. 13 से 19 नवंबर तक मेले के दौरान सिर्फ 4 देव पालकियों को ही न्योता दिया जाएगा.पढ़ें शाम 5 बजे की खबरें...

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM
TOP 10 NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 5 PM

By

Published : Oct 19, 2021, 4:58 PM IST

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला: CM जयराम 13 नवंबर को करेंगे शुभारंभ, खेलों को दिया जाएगा बढ़ावा

दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला तो आयोजित किया जाएगा,लेकिन उसका स्वरूप कोरोना संक्रमण के चलते बदला-बदला सा नजर आएगा. 13 से 19 नवंबर तक मेले के दौरान सिर्फ 4 देव पालकियों को ही न्योता दिया जाएगा.वहीं, खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा,लेकिन उन्हें अनुमति मिलेगी जिन्हें कोविड की दोनों डोज लग चुकी होंगी. वहीं,सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन नहीं होगा.


राहत की खबर! मौसम खुलते ही मनाली-लेह मार्ग बहाल करने का काम शुरू

मौसम साफ होते ही मनाली-लेह सड़क मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. बीआरओ की एक टीम सरचू से बारालाचा, जबकि दूसरी टीम दारचा से बारालाचा की ओर बढ़ेगी. जांस्कर व कारगिल को जोड़ने के लिए बीआरओ की तीसरी टीम दारचा से शिंकुला की ओर सड़क बहाल करेगी.

मौसम की मार! किन्नौर में बारिश और बर्फबारी से सेब बागवानों को भारी नुकसान

किन्नौर में बारिश और बर्फबारी ने सेब बागवानों को भारी नुकसान हुआ. वहीं, उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक (Deputy Commissioner Abid Hussain Sadiq) ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार दो दिन बारिश और बर्फबारी के चलते जिले में नुकसान हुआ, जिसके आकलन के लिए संबंधित विभागों को मौके पर भेजा गया.

चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम हमीरपुर पुलिस, SP साहिबा की दलील- ठीकरी पहरा दें लोग

हमीरपुर शहर में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. पिछले 10 दिनों में शहर के वार्ड नंबर 1 और 10 में चोरों ने लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ किया है, लेकिन दोनों वारदातों में अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है. वहीं, अब जिला पुलिस हमीरपुर की तरफ से गश्त बढ़ाने की दलील दी जा रही है. साथ ही, पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ठीकरी पहरे के विकल्प पर भी विचार करने की लोगों से अपील कर रही हैं.

सिरमौर पुलिस को 11 साल बाद UP से मिला आरोपी, जानिए क्या है मामला

सिरमौर की पीओ सेल ने करीब 11 साल बाद भगोड़े आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और पांवटा साहिब में उस पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सन 2010 में मामला दर्ज हुआ था.

बिलासपुर: त्योहारी सीजन शुरू होते ही अलर्ट हुआ फूड सेफ्टी विभाग, रेस्तरां और दुकानों से भरे सैंपल

फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले ही फूड सेफ्टी विभाग की टीम सतर्क हो गई हैं. शहर में टूरिज्म विभाग के रेस्तरां में टीम ने दबिश दी. वहां से पनीर और दही के सैंपल लिए गए हैं. इसके अलावा शहर की कई मिठाई की दुकानों से भी सैंपल लिए गये हैं, जिसे कंडाघाट लैब में जांच के लिए भेजा गया है.

शिमला: लक्कड़ बाजार में बन रही लिफ्ट से दुकानों में पड़ी दरार, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

राजधानी शिमला में रिज मैदान के लिए बन रही लिफ्ट की वजह से लक्कड़ बाजार की कई दुकानों को खतरा पैदा हो गया है. लिफ्ट निर्माण कार्य में चल रहे खुदाई के काम की वजह से दीवारों और जमीन में दरारे आ गईं, जिससे उनके गिरने का खतरा पैदा हो गया है. वहीं, नगर निगम ने लिफ्ट का निर्माण करा रही कंपनी को इन दुकानों को सुरक्षित करने के निर्देश दिए हैं.

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव : देवी-देवताओं को नजराना नहीं दिया तो अदालत जाएगी कांग्रेस

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान देवी -देवताओं के साथ प्रदेश सरकार नजराना ना देकर भेदभाव कर रही,अगर सरकार नजराना नहीं देना चाहती तो बताना चाहिए था. कुल्लू के लोग देव समाज के सम्मान के लिए नजराना राशि एकत्र कर प्रशासन को सौंप देते. यह आरोप सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने लगाकर अदालत जाने की बात कही.

पुजारी कल्याण संघ की मांग, कुल्लू के देव सदन में खोला जाए संस्कृत पुस्तकालय

पुजारी कल्याण संघ ने जिला मुख्यालय ढालपुर के देव सदन में शोध के लिए संस्कृत पुस्तकालय खोलने की मांग उठाई है. पुजारी कल्याण संघ के पदाधिकारी डॉ. सीताराम ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू में देव परंपराएं काफी समृद्ध हैं और अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में भी इन्हीं परंपराओं को जानने के लिए देश-विदेश से शोधार्थी यहां पहुंचते हैं.

हमीरपुर: ऑनलाइन होगा बाल-विज्ञान सम्मेलन, शेड्यूल जारी

बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए इस बार कुल 2480 विद्यार्थियों ने आवदेन किया है. जिसमें भोरंज ब्लॉक के 533, हमीरपुर ब्लॉक के 574, बड़सर ब्लॉक के 539, नादौन ब्लॉक के 556 और सुजानपुर ब्लॉक के 278 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. बाल विज्ञान सम्मेलन में पांच तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रावण ने भी माता सीता को मजबूर समझा था, लेकिन आगे क्या हुआ वो इतिहास है: विक्रमादित्य सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details