हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 5 PM

हिमाचल बीजेपी के मुखिया सुरेश कश्यप एक दिवसीय दौरे पर सोलन पहुंचे हैं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की स्थिति खराब हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश में 27 सितंबर से स्कूल खुलेंगे. पहले तीन दिन 10वीं और 12वीं के छात्र स्कूल आएंगे. फिर अगले तीन दिन 9वीं और 11वीं के छात्र स्कूल आएंगे. हिमाचल कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष अभिषेक राणा (Himachal Congress Social Media President Abhishek Rana) ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पढ़ें, शाम 5 बजे तक की दस बड़ी खबरें........

top 10 news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Sep 24, 2021, 4:58 PM IST

प्रदेश में बिखरा हुआ है कांग्रेस का कुनबा, हर कोई बनना चाहता है सीएम: सुरेश कश्यप

हिमाचल बीजेपी के मुखिया सुरेश कश्यप एक दिवसीय दौरे पर सोलन पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का प्रदेश में साढ़े तीन साल से अधिक का कार्यकाल पूरा हो चुका है. प्रदेश में जयराम सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की स्थिति खराब हो चुकी है.

जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला, 27 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल

हिमाचल प्रदेश में 27 सितंबर से स्कूल खुलेंगे. पहले तीन दिन 10वीं और 12वीं के छात्र स्कूल आएंगे. फिर अगले तीन दिन 9वीं और 11वीं के छात्र स्कूल आएंगे. मंत्रिमंडल ने पार्ट-टाइम मल्टी टास्क वर्कर्ज पाॅलिसी 2020 के प्रावधानों के अनुसार उच्चत्तर और प्रारम्भिक शिक्षा विभागों के तहत शैक्षणिक संस्थानों में बहुद्देशीय कार्यकर्ताओं के 8000 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया है.

देवभूमि बना 'रेफर' प्रदेश, हिमाचल की जनता दूसरे राज्यों में इलाज करवाने को मजबूर: अभिषेक राणा

हिमाचल कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष अभिषेक राणा (Himachal Congress Social Media President Abhishek Rana) ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अभिषेक राणा ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्रदेश सरकार चुप्पी साधे बैठी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग अपना इलाज कराने के लिए प्रदेश के बाहर जाकर पीजीआई और अन्य अस्पतालों में जाकर अपना इलाज करवा रहे हैं.

हिमाचल में आंगनवाड़ी और मिड-डे मील वर्कर्स का प्रदर्शन, सड़कों पर निकलकर जताया विरोध

पूरे प्रदेश में आज मिड-डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली. मिड-डे मील कमेटी ने मांग की है कि 45वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशों और मिड-डे मील वर्कर्स को न्यूनतम वेतन लागू किया जाए. वहीं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग है कि प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए सिर्फ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ही नियुक्त करने की मांग की है.

22 घंटे बाद नैना देवी-आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर यातायात बहाल, श्रद्धालुओं ने ली राहत की सांस

22 घंटे के बाद नैना देवी-आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर यातायात बहाल हो गया है. बता दें कि, भूस्खलन के चलते यह मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बंद हो गया था. जिस कारण श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, यातायात बहाल करने में लोक निर्माण विभाग को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि पानी का रिसाव लगातार होने के कारण सड़क बहाल होने में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा.

शिक्षा विभाग ने जारी की SOP, कोविड प्रोटोकॉल पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

शुक्रवार को जयराम कैबिनेट ने 27 सितंबर से कक्षा 9वीं से 12वीं तक स्कूल खोलने का फैसला किया. उसके बाद शिक्षा विभाग ने एसओपी जारी कर दी. शिक्षा विभाग ने कहा कि जिन शिक्षण संस्थानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होगा, वहां कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हिमाचल में आफत की बारिश: प्रदेश में भारी बारिश से 10 लोगों की मौत, करोड़ों रुपये का नुकसान

हिमाचल प्रदेश से मानूसन ने विदा होने से पहले मौसम ने कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. भारी बारिश और भूस्खलन के चलते पिछले 36 घंटों में प्रदेश में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. मौसम विभाग शिमला (Meteorological Department Shimla) की ओर से सोलन, शिमला, सिरमौर, मंडी, चंबा में 24 घंटों के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 25 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में जम कर बारिश होने से भूस्खलन और नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने की संभावना जताई गई है.

शिमला: अपने हक के लिए सरकार के खिलाफ आंगनवाड़ी और मिड डे मील वर्कर का प्रदर्शन

शिमला में आंगनवाड़ी व मिड डे मील वर्करों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना दिया. मिड डे मिल वर्कर यूनियन की महासचिव हिमी देवी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मिड डे मील योजना के निजीकरण की साजिश रच रही है. हिमी देवी ने सरकार से मांग की है कि, मिड डे मील कर्मियों को न्यूनतम वेतन नौ हजार रुपये दिया जाए. उन्होंने महिला कर्मियों के लिए वेतन सहित छः महीने का प्रसूति अवकाश देने की भी मांग की है.

मंडी में 26 सितंबर से शुरू होगा अमृत महोत्सव, इतने दिन होंगे विभिन्न कार्यक्रम

छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी में अमृत महोत्सव का आयोजन 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा. इस दौरान अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन होगा. नगर निगम महापौर दीपाली जसवाल ने बताया फोकस शहर में स्वच्छता और साफ-सफाई पर रहेगा.

राजधानी शिमला में दृष्टिहीन संघ का प्रदर्शन, बिजली बोर्ड से रिजल्ट घोषित करने की मांग

बिजली बोर्ड द्वारा दृष्टिहीन के लिए खाली पड़े पदों को भरने के लिए करीब डेढ़ साल पहले परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसका परिणाम आज तक घोषित नहीं किया गया है. प्रदेश भर से आए दृष्टिहीनों ने शिमला में वेलफेयर मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए रिजल्ट घोषित करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें :शिमला से लापता नाबालिग लड़की को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया रेस्क्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details