हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें@ 1 PM - डॉ. भीमराव अंबेडकर की जंयती

भाजपा प्रदेश कार्यालय दीप कमल में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जंयती पर कार्यक्रम का आयोजित किया गया. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि हाई वायरस लोड वाले राज्यों से आ रहे सैलानियों और प्रदेश वासियों के लिए कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य की गई है. पांवटा साहिब में पुलिस ने लोगों से हजारों का जुर्माना वसूल किया है.

हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें

By

Published : Apr 14, 2021, 1:42 PM IST

'दीपकमल' में मनाई गई अंबेडकर जयंती

भाजपा प्रदेश कार्यालय दीप कमल में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जंयती पर कार्यक्रम का आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भाजपा के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबासाहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

सीएम जयराम ने दिए सख्ती के संकेत

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि हाई वायरस लोड वाले राज्यों से आ रहे सैलानियों और प्रदेश वासियों के लिए कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य की गई है. इसके साथ ही आने वाले समय में कुछ और सख्त कदम उठाए जाएंगे. हालांकि सीएम ने इशारों ही इशारों में लॉकडाउन जैसी स्थितियों से इनकार किया. उन्होंने कहा कि पर्यटन की गतिविधियों को एकदम से रोकना सही नहीं है.

नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर

पांवटा साहिब में पुलिस ने लोगों से हजारों का जुर्माना वसूल किया है. पुलिस ने वाहन चालानों के जरिए 88 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है. इसके अलावा मास्क न पहनने वाले लोगों से पुलिस ने 24 हजार का जुर्माना वसूला है. एसपी सिरमौर ने कहा कि लोग कोरोना और सड़र सुरक्षा को लेकर एहतियात बरतें.

माजरा में पुलिस ने बाइक से 3.65 ग्राम स्मैक की बरामद

प्रदेश में लगातार नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. नशे के काले कारोबार पर माजरा पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने 3.65 ग्राम स्मैक के साथ एक शख्स को पकड़ा है. डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

बीपीएल सूची में शामिल हुए आनी के जियालाल

आनी उपमंडल की कुठेड पंचायत निवासी जियालाल को गरीबी रेखा से नीचे की सूची में शामिल कर दिया गया है और घर निर्माण का काम भी शुरू कर दिया गया है. बीपीएल सूची में शामिल होने के बाद जियालाल के परिवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा

सराज के ओम प्रकाश ने वेस्ट से तैयार किया 'ई विस्फोटक'

मंडी की ग्राम पंचायत कांढा बगस्याड के रहने वाले ओमप्रकाश ने बागीचों में नुकसान करते परिंदों और जंगली जानवरों को भगाने के लिए एक ई-विस्फोट तकनीक को ईजाद किया. इस विस्फोटक के लिए सुतली पटाखा का इस्तेमाल किया जाता है और यह काफी सस्ता होता है. इसके इस्तेमाल से किसान और बागवान अपनी फसलों को बचा सकेंगे.

छेती गांव में सड़क के कार्य निर्माण का उद्घाटन

मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने छेती गांव में निर्मित 400 मीटर लंबी सड़क के कार्य निर्माण का उद्घाटन किया. ठाकुर ने सड़क के निर्माण के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कुल्लू हवाई अड्डा का आभार व्यक्त किया. इसके अलावा मंत्री ने जन समस्याएं सुनते हुए लोगों के आग्रह पर क्षेत्र में बिजली की समस्या का समाधान करने के लिए विभाग को आवश्यक निर्देश जारी किए.

हिमाचल दिवस पर रिहा होंगे प्रदेश की जेलों में बंद 33 कैदी

हिमाचल की सभी जेलों में कैद 33 कैदियों को उनके अच्छे व्यवहार और काम करने पर सरकार की और से हिमाचल दिवस के मौके पर रिहा किया जा रहा है. सोमेश गोयल ने कहा कि सरकार ने जेल विभाग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें विभिन्न जेलों में उम्र कैद की सजा काट रहे कैदियों को सजा पूरी होने से पहले रिहा करने की सिफारिश की गई थी.

अटल टनल की बारीकियां जांचने बेंगलुरु से मनाली पहुंचा इंजीनियरिंग छात्रों का पहला दल

अलायन्स यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड डिजाइन के 15 छात्रों का दल कुल्लू के रोहतांग में बने अटल टनल की तकनीकी जांच करने पहुंचा. BRO रोहतांग सुरंग परियोजना के चीफ इंजीनियर वीके सिंह ने छात्रों को अटल टनल सुरंग के तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी. पीएम मोदी ने 3 अक्टूबर को सोलंगनाला में अटल टनल के लोकार्पण के बाद देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि इंजीनियरिंग के इस अजूबे को समस्त भारत के इंजीनियरिंग के छात्र अध्ययन करेंगे.

करसोग में पड़ी सूखे की मार

करसोग में बारिश न होने से पूरा क्षेत्र सूखे की चपेट में आ गया है. स्थिति ये है कि किसानों ने जौ सहित गेहूं की फसल पकने से पहले की उखाड़कर पशुओं को खिलानी शुरू कर दी है. अधिकतर क्षेत्रों में फसलें सूखने के बाद लोगों ने मटर के खेत खाली कर दिए हैं. फसलें बर्बाद होने से किसानों को बैंक की किश्त तक निकालनी मुश्किल हो गई है. ऐसे में किसानों ने सरकार से मुजावजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details