हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ठियोग में आखिरकार खुला शौचालय का ताला, दो दिन से था बंद - नगर परिषद ठियोग

ठियोग के बस अड्डे में बना शौचालय पिछले दो दिनों से बंद पड़ा हुआ था. जिसको गुरुवार सुबह खोल दिया गया है.

सुलभ शौचालय में लगा ताला.

By

Published : Jun 27, 2019, 10:20 PM IST

शिमला: प्रदेश में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल ऊपरी शिमला के प्रवेश द्वार ठियोग के बस अड्डे में बना शौचालय पिछले दो दिनों से बंद पड़ा हुआ था. जिसको गुरुवार सुबह खोल दिया गया है.

लोग बस और बाजार से शौचालय की तरफ जाते हैं, लेकिन ताले को देखकर सब हैरान हो जाते हैं कि शौच करने के लिए वो कहां जाएं. खास कर महिलाओं को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, अगर नगर परिषद ठियोग लोगों की समस्या से कोसों दूर है, उन्हें कोई परवाह नहीं है कि लोगों को क्या समस्या हो रही है. इसके अलावा दो दिनों से प्रशासन ने भी कोई वैकल्पिक प्रावधान नहीं किया था.

जानकारी देती महिलाएं.

नगर परिषद ठियोग की अध्यक्ष वंदना सूद ने बताया कि शौचालय का जिम्मा किसी और ठेकेदार को दिया गया है, जिसकी वजह से शौचालय बंद पड़ा हुआ है.
बता दें कि ऊपरी शिमला के प्रवेश द्वार ठियोग के बस अड्डे में बना सुलभ शौचालय पिछले दो दिनों से बंद पड़ा हुआ था, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details