हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

29 APRIL 2022: शिमला में सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

महंगाई का असर फल और सब्जियों के दाम पर भी देखने को मिल रहा है. आज शिमला मिर्च 70 रुपये और अदरक 60 रुपये (VEGETABLES PRICE IN SHIMLA) प्रति किलो है. वहीं, शिमला में फलों के दाम (fruits price in shimla) की बात करें, तो सेब के दाम आसमान छू रहे हैं. अनाज, फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं.

VEGETABLES FRUITS AND GRAIN PRICE IN SHIMLA
शिमला में सब्जियों के दाम

By

Published : Apr 29, 2022, 9:32 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में बढ़ रही महंगाई का असर फल और सब्जियों के दाम पर भी देखने को मिल रहा है. राजधानी शिमला के बाजार में शुक्रवार को भिंडी 65 रुपये (RATE OF ONION IN SHIMLA) और प्याज 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, अदरक फुटकर में 60 रुपये प्रति किलो और शिमला मिर्च 70 रुपये प्रति किलो के भाव से मंडी में बिक रही है. शिमला में फलों के दाम (fruits price in shimla) की बात करें तो सेब के दाम आसमान छू रहे हैं.

शुक्रवार को राजधानी शिमला में सेब 100-200 रुपये प्रति किलो और चीकू 70 और केला 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ऐसे में हम ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम आपको उपलब्ध करा रहे हैं. राजधानी शिमला में सब्जियों के दाम (VEGETABLES PRICE IN SHIMLA) पर एक नजर डालें तो...

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
अदरक 60 रुपये
भिंडी 65 रुपये
गाजर 30 रुपये
बंदगोभी 30 रुपये
टमाटर 40 रुपये
फूलगोभी 35 रुपये
लौकी 20 रुपये
मूली 20 रुपये
खीरा 20 रुपये
शलगम 25 रुपये
जिमीकंद 60 रुपये
कटहल 40 रुपये
पालक 30 रुपये
प्याज 30 रुपये
पहाड़ी आलू 25 रुपये
आलू 25 रुपये
मटर 70 रुपये
शिमला मिर्च 70 रुपये

राजधानी शिमला में फल के दाम पर एक नजर...

फल के नाम दाम (प्रति किलो)
केला 80 रुपये
चीकू 80 रुपये
सेब 100-180 रुपये
पपीता 60 रुपये
अमरूद 70 रुपये
संतरा 40 रुपये
तरबूज 40 रुपये

राजधानी शिमला की मंडी में अनाज और तेल के दाम पर एक नजर...

अनाज और तेल खुदरा दाम (प्रति किलो/लीटर)
उड़द दाल 100 से 120 रुपये
चने की दाल 98 से 110 रुपये
चावल परमल 38 से 40 रुपये
गेहूं 20 रुपये
गेहूं का आटा 30 से 33 रुपये
वनस्पति घी 130 से 160 रुपये
तेल सरसों 230 से 255 रुपये
मूंगफली का तेल (रिफाइंड) 180 से 210 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details