नई दिल्ली: अंक ज्योतिष में विश्वास रखने वालों के लिए आज बेहद ही खास दिन है. अगर आपने गौर किया हो तो आपको मालूम होगा कि आज की तारीख 22-02-2022 है. यानी दिन, महीना और साल की आखिरी दो संख्या एक जैसी है. यह खास तारीख फिर कभी नहीं आएगी. इसलिए यह कई मायनों में खास है. चलिए जानते हैं कि आज के दिन की क्या-क्या विशेषताएं हैं.
पूरा साल है आपके लिए खास: ज्योतिष में दो को चंद्र का अंक माना जाता है. ऐसे में जिन लोगों का मूलांक दो है, उनके लिए यह दिन और खास हो जाता है. आज दिन, महीना और साल हर जगह दो ही दो हैं. ऐसे में ज्योतिष में दो मूलांक वालों के लिए यह दिन शुभ है. वहीं, ज्योतिषियों के मुताबिक, यह पूरा वर्ष ही 2 मूलांक वालों के लिए शुभ रहने वाला है.