शिमला: फरवरी को प्यार का महीना कहते हैं. फरवरी के सात दिन, 7 से 14 फरवरी तक बेहद ही खास होते हैं. 7 से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक के रूप में मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले किस डे (Kiss Day) आता है. वैलेंटाइन वीक में 'किस डे' का सबसे ज्यादा महत्व है. कपल्स के लिए 'किस' करना अपनी भावना व्यक्त करने का एक जरिया है. 'किस' करने से प्यार और भी ज्यादा गहरा हो जाता है. 'किस' करने से सिर्फ प्यार ही नहीं बढ़ता, बल्कि एक दूसरे के प्रति सम्मान भी बढ़ता है.
'किस डे' के दिन प्रेमी जोड़े KISS के जरिए अपने रिश्ते को और मजबूत करते हैं. 'किस' करने से एक दूसरे के प्रति प्यार, विश्वास और जुनून का एहसास दिलाते हैं. माना जाता है कि 'किस' करने से लोगों की मनोदशा में सुधार होता है और प्यार की गहराई बढ़ती है. वैसे तो अपने चाहने वालों को हर इंसान किस करता है, लेकिन जब इसके इतिहास पर गौर करेंगे को पता चलता है कि इसका प्रचलन लगभग 6वीं शताब्दी के आसपास हुआ था.