मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने राज्य स्तरीय स्वच्छता श्रमदान उत्सव का शुभारम्भ किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि समर्पण भावना के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें, ताकि वह लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकें. उन्होंने कहा कि पंचायतों में पैसों का कोई अभाव नहीं है और अपने क्षेत्र के कल्याण और विकास के लिए उन्हें केवल प्रतिबद्धता और कर्मठता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है.
BREAKING LIVE: CM ने राज्य स्तरीय स्वच्छता श्रमदान उत्सव का किया शुभारंभ - बकलोह चौकी पुलिस
![BREAKING LIVE: CM ने राज्य स्तरीय स्वच्छता श्रमदान उत्सव का किया शुभारंभ today big breaking](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12709057-thumbnail-3x2-breaking.jpg)
22:23 August 08
राज्य स्तरीय स्वच्छता श्रमदान उत्सव का शुभारंभ
11:25 August 08
तुनुहट्टी में पुलिस ने एक ट्रक से शराब की भारी खेप बरामद की है.
डलहौली: नशे के खिलाफ चंबा जिले के बकलोह चौकी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चुवाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुनूहट्टी में पुलिस ने एक ट्रक से शराब की भारी खेप बरामद की है. जानकारी के अनुसार पठानकोट-चंबा एनएच पर तुनूहट्टी के पास पुलिस नाका लगाकर चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान शक के आधार पर एक ट्रक की तलाशी ली गई. पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो बजरी भरे ट्रक में लाखों रुपए की शराब बरामद हुई.