शिमला: प्रदेश राज्य चुनाव आयोग ने जनजातीय क्षेत्रों पांगी, उदयपुर, केलांग और काजा के पंचायती राज चुनावों की घोषणा कर दी है. राज्य चुनाव आयुक्त अनिल कुमार खाची द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लाहौल स्पीति जिले के सब डिवीजन उदयपुर और केलांग में पंचायतीराज के सभी पदों के लिए चुनाव होंगे. जबकि काजा में बचे हुए जिला परिषद के चुनाव करवाए जाएंगे. इसके अलावा चंबा जिले के पांगी सब डिवीजन में भी पंचायतीराज चुनाव करवाए जाएंगे.
BREAKING LIVE: पांगी, उदयपुर, केलांग और काजा के पंचायती राज चुनावों की घोषणा - लेटेस्ट न्यूज
top news
16:50 August 31
पांगी, उदयपुर, केलांग और काजा के पंचायती राज चुनावों की घोषणा, 29 सितम्बर और 1 अक्टूबर को होगा मतदान
09:47 August 31
स्नेहा कुमारी ने एशियन यूथ वीमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला निवासी स्नेहा कुमारी ने दुबई में आयोजित एशियन यूथ वीमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल.
Last Updated : Aug 31, 2021, 4:55 PM IST