हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने 97 न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए हैं.
LIVE BREAKING: हिमाचल हाई कोर्ट ने किए 97 न्यायिक अधिकारियों के तबादले - लेटेस्ट न्यूज
20:01 July 28
19:23 July 28
बीजेपी के संगठन मंत्री पवन राणा की हालत में सुधार हुआ है.
भाजपा के संगठन मंत्री पवन राणा की हालत में सुधार हुआ है. उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य आई है. भाजपा के कार्यालय सचिव प्यार सिंह कंवर ने बताया कि डिहाइड्रेशन के कारण मंगलवार शाम को भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा आईजीएमसी में दाखिल हुए थे, उन्होंने बताया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार है और सभी प्रकार की जांच रिपोर्ट ठीक है.
15:20 July 28
तोजिंग नाला से अब तक 7 लोगों के शव बरामद, 3 लोगों की तलाश जारी
जिला लाहौल स्पीति के लाहौल घाटी के तोजिंग नाला में अब तक रेस्क्यू टीम के द्वारा 7 लोगों के शवों को बरामद किया गया है. वहीं, लापता लोगों की तलाश भी जारी है. 7 लोगों के शवों में चार शव मंडी जिला के टकोली के रहने वाले लोगों के हैं. वहीं, बारिश के बीच भी रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है. भारी बारिश के चलते रेस्क्यू टीम को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें:आफत की बारिश! मणिकर्ण घाटी के ब्रह्म गंगा नाले में फटा बादल...मां और बेटा लापता
12:38 July 28
शिमला में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
शिमला: राजधानी शिमला के ओल्ड बस स्टैंड के साथ लगते पंचायत भवन के पास एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
11:16 July 28
पवन राणा अस्पताल में भर्ती
शिमला:प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री पवन राणा को आईजीएमसी में भर्ती कराया गया है. मंगलवार देर शाम अचानक बीमार होने के कारण पवन राणा को आईजीएमसी लाया गया. उन्हें उपचार के लिए स्पेशल वार्ड 633 में दाखिल किया गया है.
09:09 July 28
कच्छम गांव की पहाड़ियों पर फटा बादल
किन्नौर: जिला किन्नौर के रकच्छम गांव की पहाड़ियों पर बारिश के चलते बादल फटा है. बादल फटने से रकच्छम गांव के हुका नाले में बाढ़ आ गई है.